CM राइज स्कूलों में केजी-1 में 4 वर्ष के बच्चों को दिया जायेगा प्रवेश

भोपाल : बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से प्रदेश में शुरू किए जा रहे सीएम राइज स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। जिन स्कूलों में सीट से अधिक आवेदन आएंगे, जस्कूलों में लाटरी पद्धति से प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, केजी-1 में चार वर्ष और केजी-2 में पांच वर्ष के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। झस्कूलों में नर्सरी में प्रवेश नहींहोंगे। प्रदेश के 275 स्कूलों को सीएम राइज स्कूल के रूप मेंचयनित किया गया है।सत्र 202223 में इनस्कूलों में प्रवेश के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) की ओर से प्रवेश नीति जारी कर दी गई है। इन स्कूलों में केजी-1(उदय) और केजी2 (अरुण) की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए 30 जून तक आवेदन होंगे। इसके बाद लाटरी पद्धति के माध्यम से बच्चों को प्रवेश दिए जाएंगे। बच्चों का स्क्रीनिंग टेस्ट नहीं लिया जाएगा। प्रवेश नीति में यह उल्लेखित है कक्षा में बैठक व्यवस्था से अधिक प्रवेश नहीं देना है। प्रत्येक स्कूल को अपने सूचना पटल पर कक्षावार रिक्तियों की सूची चस्पा करना अनिवार्य है। बता दें कि जहांगीराबाद स्थित रशीदिया स्कूल को सीएमराइज योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया गया है।

 

दो पाली में संचालित हो सकते हैं स्कूल

प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभकरने से पहले प्राचार्यों को विद्यालय में विद्यार्थियों के बैठने की क्षमताका आकलन करना होगा। बैठने की क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को किसीभी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वर्तमान शैक्षणिक सत्र में अधिकांश स्कूलों में नवीन भवनों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाना है। ऐसी स्थिति में एक पाली में स्कूल संचालित करना संभव नहीं है, इसलिए स्कूल के प्राचार्य डीपीआइ से अनुमति लेकर दो पाली में विद्यालय संचालित कर सकते हैं।

इस साल दोगुना आवेदन आ रहे हैं

महात्मागांधी शासकीय उमावि को सीएम राइज के तहत चयनित किया गया है। इस स्कूल में केजी-1 और 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए सीट के हिसाब से अधिक आवेदन आ रहेहैं। वहीं,जहांगीराबाद स्थित रशीदिया स्कूल के लिए भी काफी आवेदन आए हैं।

सीएम राइज स्कूलों के लिए में अगर अधिक आवेदन आएंगे तो लाटरी पद्धति से प्रवेश दिए जाएंगे। बच्चों का टेस्ट नहीं लिया जाएगा।               -डीएसकुशवाहा, अपर संचालक, डीपीआइ

 

 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *