मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षकों की भर्ती की समय सारणी जारी !! शुरू होगा अपडेशन का कार्य

राज्य शिक्षा केन्द्र के पत्र क्रमांक IT/अति.शि/2022-23/320  के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विद्यालयों में रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था  करने के सम्बन्ध में पत्र जारी किया गया है 

संदर्भित पत्र :-

 क्र/44-15/2010/20-2 दिनांक 09.11.2016 

2. राज्य शासन का पत्र क्र / 44-13 / 2017 / 20-2 दिनांक 07.07.2018

3.संचालनालय का पत्र क्र /रा.मा.शि.अ. / अतिथि शिक्षक / 2019/2013 दिनांक 04.07.2019 

शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिये रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों के आमंत्रण हेतु निम्नानुसार कार्यवाही 

1. रिक्तियों का अपडेशन – अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता निम्नलिखित कारणों से हो सकती है-

1.1 नियमित शिक्षक के कार्यरत नहीं होने के फलस्वरूप रिक्ति के कारण।

1.2 नियमित शिक्षक के 15 दिन या उससे अधिक दिवस के अवकाश/प्रशिक्षण इत्यादि के कारण।

1.3 शैक्षणिक सत्र 2022-23 से विद्यालयों की रिक्ति को संकुल प्राचार्य द्वारा अतिथि शिक्षक पोर्टल में दर्ज किया जाएगा तदुपरांत जिला शिक्षा अधिकारी के ऑनलाईन अनुमोदन के उपरांत रिक्तियां अतिथि शिक्षक पोर्टल पर प्रदर्शित होंगी।

1.4 नियमित शिक्षक के कार्यरत नहीं होने के फलस्वरूप रिक्ति दर्ज करने हेतु प्रक्रिया – एजूकेशन पोर्टल के अनुसार रिक्ति (स्वीकृत पद के विरूद्ध कार्यरत नियमित शिक्षक की संख्या को घटाने पर) की सीमा के अंदर अतिथि शिक्षक की रिक्ति दर्ज की जा सकेगी।

1.5 नियमित शिक्षक के 15 दिन या उससे अधिक दिवस के अवकाश/प्रशिक्षण इत्यादि के कारण निर्धारित अवधि के लिए रिक्ति दर्ज करने की प्रक्रिया (Short-Term Vacancy) नियमित शिक्षक के अवकाश/प्रशिक्षण इत्यादि के कारण नियमित शिक्षक के अनुपस्थिति अवधि हेतु अतिथि शिक्षक के लिये रिक्ति प्रदर्शित करने हेतु संकुल प्राचार्य द्वारा जानकारी अतिथि शिक्षक पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। जिसमें नियमित शिक्षक के प्रशिक्षण / अवकाश से वापिस आने की तिथि भी अंकित करना होगी। नियमित शिक्षक की अनुपस्थिति अवधि के लिए अतिथि शिक्षक आमंत्रित किये जा सकेंगे।

1.6 अपडेशन में दर्ज की जा रही रिक्तियों के विरूद्ध यह भी अंकित किया जाए, रिक्ति वाले पद एवं विषय का पैनल विद्यालय में उपलब्ध है अथवा नहीं।

1.7 रिक्तियों को दर्ज/अनुमोदित करते समय अध्यापन व्यवस्था से संबंधित संचालनालय के निर्देश क्रमांक / 22 दिनांक 04.01.2022 को ध्यान में रखा जाए।

2. विद्यालय जिनमें पैनल पूर्व से उपलब्ध है, उन विद्यालयों में रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों का आमंत्रण –

2.1 विद्यालय जिनमें रिक्ति वाले पद एवं विषय का पैनल पूर्व से उपलब्ध है, उन विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों के आमंत्रण में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 11.10.2018 को दिये गये निर्णय की निम्नानुसार कण्डिका 27 (iii) का पालन किया जाए

2.2 कण्डिका-2.1 में उल्लेखित निर्णय के परिपालन में विद्यालय में उपलब्ध पैनल से गत वर्ष कार्यरत अतिथि शिक्षक को ही प्राथमिकता के आधार पर रखा जाये। संबंधित से असहमति की स्थिति में लिखित में असहमति प्राप्त कर अभिलेख में संधारित करें तथा पैनल से अगले क्रम के अभ्यर्थी को आमंत्रित किया जाये। अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करने की समय सारणी बिन्दु क्र-5 पर है।

2.3 संदर्भित पत्र क्र-3 की कण्डिका 3.1.2 के अनुसार गत वर्ष 30% से कम परिणाम वाले आवेदक को अतिथि शिक्षक हेतु आमंत्रित नहीं किया जाए।

3. विद्यालय जिनमें पैनल पूर्व से उपलब्ध नहीं है, उन विद्यालयों में रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों का आमंत्रण-

विद्यालय में किसी विषय का पैनल उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में GFMS पोर्टल पर प्रदर्शित रिक्तियों में यह उल्लेखित होगा, कि इस पद/विषय की रिक्ति का पैनल विद्यालय में उपलब्ध नहीं है। आवेदक इन विद्यालयों में बिन्दु क्र-4 में दी गई समय सारणी अनुसार आवेदन प्रस्तुत करेंगे। विद्यालय प्राप्त आवेदनों के स्कोर कार्ड के आधार पर पदवार-विषयवार पैनल तैयार कर संदर्भित निर्देशों के अनुसार अतिथि शिक्षक को आमंत्रित करेंगे।

क्रमांक गतिविधियाँ समयसीमा
1 रिक्तियों का अपडेशन 15.07.2022 से प्रारंभ

4. समय सारणी- –    | 5   6  | 7 अतिथि शिक्षक आमंत्रण तथा विद्यालय में ज्वाईनिंग 26.07.2022 5. सामान्य निर्देश – 5.1 सी.एम.राईज विद्यालयों में भी विषय शिक्षकों के रिक्त पद हेतु उक्त प्रक्रिया के अनुसार अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जाए।

अतिथि शिक्षकों का आमंत्रण – जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध है एवं पद रिक्त है।
2 SMC/SMDC की बैठक (पद रिक्त होने की स्थिति में ही) 20.07.2022
3 निर्देशों के अनुसार अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करना 21.07.2022
अतिथि शिक्षकों का आमंत्रण – जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध नहीं है।
4 अतिथि शिक्षक पोर्टल में रिक्तियों का प्रदर्शन 20.07.2022 से
5 विद्यालय द्वारा आवेदन प्राप्त करना (जिनका स्कोर कार्ड उपलब्ध हो) 21-23 जुलाई 2022 तक
6 एस.एम.डी.सी. की बैठक 25.07.2022

सामान्य निर्देश –

1. सी.एम.राईज विद्यालयों में भी विषय शिक्षकों के रिक्त पद हेतु उक्त प्रक्रिया के अनुसार अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जाए।

2. विद्यालयों में प्रयोगशाला, खेलकुद तथा अन्य सह-अकादमिक पदों के लिए अतिथि शिक्षकों के आमंत्रण के निर्देश पृथक से जारी किए जाएंगे।

3. अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करने के पूर्व यह सुनिश्चित करें, कि आवेदक की GFMS पोर्टल में पंजीकृत जानकारी सत्यापित है अर्थात आवेदक के पास स्कोर कार्ड है। तथा स्कोर कार्ड में उस विषय के पैनल में स्कोर प्रदर्शित हो रहा है। संस्था प्रमुख GFMS पोर्टल से आवेदक का स्कोर कार्ड डाऊनलोड कर अभिलेख में संधारित करें।

4. किसी भी स्थिति में ऑफलाईन रूप से अतिथि शिक्षक को आमंत्रित नहीं किये जाए।

पत्र डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *