SPSS का Full Form, अर्थ, उद्देश्य, कार्य प्रणाली एवं कार्य

SPSS एक काफी पुराना और विश्वसनीय Data Analysis सॉफ्टवेयर पैकेज है । इसे शोधकर्ताओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जैसे की Scientific Research के लिए,Marketing  research के लिए,Health research में और Survey Companies तथा Data Miners, इत्यादि द्वारा भी विभिन्न प्रकार के डाटा के संपादन (Editing) और विश्लेषण (Analysis) के लिए उपयोग में लाया जाता है।

SPSS का Full Form :-

SPSS का पूरा नाम  Statistics Package for Social Science है ।सामाजिक विज्ञानों के लिए सांख्यिकी  पैकेज SPSS कंप्यूटर प्रोग्राम का एक समाकालिक तंत्र है। जिसके द्वारा सामाजिक विज्ञान की पद्धति का विश्लेषण किया जाता है। इस पैकेज के PC अनुवाद (version) को SPSS / + PC कहते है।
1 – SPSS 1968 को रिलीज हुआ।
2 – 2009 में IBM द्वारा अधिग्रहण किया गया। इसे IBM SPSS statistics के नाम से भी             जानते हैं।
3 – 24 मई 2021 को इसका नया वर्जन लांच किया गया।


उद्देश्य (Purpose of SPSS system ) –
1 आंकड़ों का प्रबंधन (Data Management)
2 आंकड़ों का विश्लेषण (Data Analysis)
3 बहुविचलन विश्लेषण ( Maltivariate Ana8) कई I. V. का कई D. V. पर इनका प्रयोग
4 मार्केटिंग कंपनी लांच करने में (Business Intelligence)
5 अपराधिक जांचो के लिए (Criminal Investigation)


SPSS की कार्य प्रणाली (Procedure of SPSS)
1 वर्णनात्मक सांख्यिकी (Descriptive Statistics)
(a) सरल बारम्बारता वितरण (Simple Frequency distribution)
(b) क्रास टेबुलेशन (Cross Tabulation)
(2) सरल सहसंबंध (Simple Correlation)
(a) स्पीयरमेन का कोटि अन्तर सहसंबंध (Spearman’s rank difference correlation)
(b) पीयरसन का प्रोडक्ट मोमेन्ट ( pearson’s Product Moment)
(3) जटिल सहसंबंध (Complex Correlation)
(a) आंशिक सहसंबंध (Partial Correlation)
(b) बहु सहसंबंध (Multiple Correlation)
(4) कारण विश्लेषण (Factor Analysis)
(a) प्रसरण विश्लेषण (Analysis of variance ANOVA)
(b) गुच्छा विश्लेषण ((Cluster Analysis)
(c) विविक्तिकर विश्लेषण ((Discriminant Analysis)


विश्लेषण की इकाई (The Unit of Analysis) :- SPSS system में विश्लेषण की मूल इकाई केस (case) कहलाता है। सामाजिक विज्ञान में होने वाले शोध की इकाई या केस प्रायः व्यक्तिगत (individual) होता है।


SPSS के कार्य (Function of SPSS)
(1) संचालन (Operation)
(2) प्रदत्त परिभाषा (Data Definition)
(3) प्रदत्त परिचालन (Data manipulation)
(4) कार्य प्रणाली (Procedure)
Downloading
(1) इस साफ्टवेयर को Trilware नाम से IBM से 15 दिन के लिए Free में डाउनलोड कर सकते हैं।
(2) SaaS (सास)
1.5 लाख से 2 लाख भुगतान करना पड़ता है।
Size – 1.2 GB
Platform – JAVA
Operating system –
(1) Windows (*86 – 64)
(2) macoS (*86 – 64)
(3) Linux  (*86 – 64)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *