राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा आवेदन की पूरी जानकारी : NMMS Scholarship Exam 2022-23 full information

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना चयन परीक्षा 2022-23

National Means-Cum-Merit Scholarship Exam 2022-23

क्या है  राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना (NMMS) छात्रवृत्ति परीक्षा ?

आर्थिक रूप कमजोर छात्रों को अपनी आर्थिक तंगी की कारण कही बार अपने शिक्षा के अधिकार से विमुख होना पड़ता है। सरकार द्वारा ऐसे छात्रों को जो कक्षा 8 वी में अध्ययनरत है उन छात्रों माध्यमिक शिक्षा को जारी रखने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से NMMS Scholarship को शुरू किया गया है ताकि वंचित गरीब बच्चों को माध्यमिक और उच्च शिक्षा दी जा सके।

NMMS स्कॉलरशिप के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बिंदु –

  • यह एक छात्रवृति परीक्षा होती है।
  • इस छात्रवृति योजना को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा साल 2008 में शुरू किया गया था।
  • यह स्कालरशिप गरीब बच्चों को जो की किसी सरकारी स्कूल में अध्यनरत कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के तोर पर प्रदान की जाती है।
  • इसमें सालाना 12000 रुपए की स्कॉलरशिप दी जाती है।

आवेदन पत्र भरने की तिथि :-

आवेदन पत्र की नि:शुल्क भरने की प्रक्रिया सितम्बर माह से प्रारम्भ की जायेगी।

जैसा की आप सभी को पता होगा कि राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना हेतु चयन परीक्षा दिनांक 06/11/2022 को आयोजित की जावेगी। राज्य शिक्षा केन्द्र मध्यप्रदेश द्वारा आदेश क्रमांक / रा.शि.के. / NTSE-NMMS /2022/ 1110 भोपाल, दिनांक 18/08/2022 द्वारा सत्र 2022 के लिए आयोजित  राष्ट्रीय  मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना (NMMS) की जानकारी पत्र में उल्लेखित की गयी है।

1. पात्रता-

म.प्र. राज्य में स्थित केवल शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त/स्थानीय निकायो द्वारा संचालित विद्यालयो में वर्ष 2022-23 में कक्षा 8 वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत् ऐसे विद्यार्थी ही इस परीक्षा हेतु पात्र होंगे, जिन्होने कक्षा 7 में कम से कम “c” ग्रेड प्राप्त किया है एवं जिनके अभिभावकों की सकल वार्षिक आय 3.50 लाख (रू तीन लाख पचास हजार मात्र) से अधिक नहीं है।

2. पाठ्यक्रम-

इस परीक्षा हेतु कोई निर्धारित पाठ्यकम नहीं है। प्रश्नों का स्तर कक्षा 7 वी एवं 8 वी की परीक्षा के समान होगा।

3. परीक्षा शुल्क-

यह परीक्षा नि:शुल्क है ।

4. परीक्षा का माध्यम-

परीक्षा का माध्यम हिन्दी अथवा अंग्रेजी होगा।

5. आरक्षण-

मप्र राज्य द्वारा निर्धारित कोटा अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एव निःशक्त विद्यार्थियों हेतु जिलेवार आरक्षण का प्रावधान होगा।

6. परीक्षा का विवरण-

परीक्षा दिनांक व दिन 06.11.2022 (रविवार)
परीक्षा शुल्क   निःशुल्क

7. परीक्षा का समय –

प्रातः 10.45 से 12.30 तक (MAT हेतु)

दोपहर 12.30 से 2.15 तक (SAT हेतु )

परीक्षा अवधि प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक अर्हता अंक
 सामान्य वर्ग अ.जा./अ.ज.जा. /निःशक्त वर्ग
मानसिक योग्यता परीक्षण (MAT) 90 मिनट 90 90 40%

अर्थात 72 अंक

32%

अर्थात 58 अंक

शैक्षिक योग्यता परीक्षण (SAT) 90 मिनट 90 90

नोट – दोनों प्रश्नपत्रों के बीच विद्यार्थी को परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। 

  • मानसिक योग्यता के अंतर्गत कुल 90 प्रश्नों में से प्रश्न समजातता, वर्गीकरण, श्रृंखला, आकति अवबोधन, छुपी हुई आकृतियों, कोडन-विकोडन, खंड समुच्चय समस्या सुलझाने आदि पर आधारित होगें।
  • शैक्षिक योग्यता के अंतर्गत कुल 90 प्रश्नों में से 35 प्रश्न विज्ञान के, 35 प्रश्न सामाजिक विज्ञान के तथा गणित विषय के 20 प्रश्न होगें।

8. इस परीक्षा हेतु आवेदन केवल ऑन लाइन ही स्वीकार किये जायेंगे। किसी भी प्रकार मेन्युअल अथवा डाक द्वारा भेजे गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

8.1 जाति प्रमाण पत्र एवं निःशक्तता प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। अन्यथा आवेदक को सामान्य श्रेणी का माना जायेगा।

8.2 आय प्रमाण पत्र हेतु सकल वार्षिक आय का शपथ पत्र निर्धारित प्रारूप में संलग्न करना अनिवार्य है जिसका प्रारूप नियम पुस्तिका के साथ संलग्न है।

8.3 आवेदन पत्र ऑनलाईन भरने की प्रक्रिया एवं प्रवेश पत्र की प्राप्ति की लिंक राज्य शिक्षा केन्द्र की वेबसाईट पर अवगत करा दी जायेगी।

9. पुनःपरीक्षण/पुनर्मूल्यांकन –

इस परीक्षा हेतु पुनःपरीक्षण/पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नहीं है।

10. यात्रा भत्ता –

परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता आदि नहीं दिया जाएगा।

11. महत्वपूर्ण निर्देश-

  • परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पहुंचे।
  • परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार की किताब या कापी सेल्युलर, मोबाईल फोन, केल्कलेटर, लॉग टेबल्स, नकल पर्चा किसी प्रकार का इलेक्ट्रानिक यंत्र आदि का उपयोग पूर्णतः वर्जित है।
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ट प्रकार के होंगे।
  • इस परीक्षा हेतु कोई ऋणात्मक अंक नही हैं।
  • उत्तरशीट परीक्षा उपरात पर्यवेक्षक के पास अनिवार्य रूप से जमा करने होंगे।
  • परीक्षा हॉल में ले जाने हेतु आवश्यक सामग्री – प्रवेश-पत्र, केवल काला/नीलाही वॉलप्वाइंट पेन (जेल पेन का उपयोग मान्य नही होगा।)

राज्य शिक्षा केंद्र का आदेश पढ़ने/डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करें। 

 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *