स्वच्छता पखवाड़ा : दिनांक 10 एवं 11 सितम्बर 2022 को शालाओं में आयोजित करवाएं यह गतिविधियाँ

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा शिक्षा मंत्रालय, भारत शासन के संदर्भित पत्र क्रमांक D.O.No.F.18-1/2022-15-6 दिनांक 26th May 2022 के निर्देश के क्रम में “स्वच्छता पखवाड़ा 1-15 सितम्बर – 2022 अंतर्गत शाला स्वच्छता एवं अन्य गतिविधियों के क्रियान्वयन किये जाने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल- द्वारा इस संबंध में पत्र क्रमांक/राशिके / निर्माण / वॉश / 2022 / 4152 दिनांक 12/07/2022 को कलेक्टर सह मिशन संचालन समस्त जिले मध्यप्रदेश को पत्र जारी किया गया है।
“स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय, भारत शासन के उपरोक्त संदर्भित पत्र द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 1-15 सितम्बर 2022 घोषित कर शाला स्वच्छता एवं अन्य विभिन्न गतिविधियाँ संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही उक्त संदर्भित पत्र के माध्यम से 1 से 15 सितम्बर-2022 तक “स्वच्छता पखवाडा” के रूप में मनाये जाने हेतु प्रतिदिन का गतिविधि कैलेण्डर प्रस्तावित किया गया है। इस गतिविधि कैलेण्डर को शाला स्तर तक पहुँचाकर गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, तथा जिलें का पालन प्रतिवेदन गूगल शीट के माध्यम से राज्य शिक्षा केन्द्र को समय-सीमा में प्रेषित किया जाना है।
स्वच्छता पखवाड़ा दिनांक 8 एवं 9  सितम्बर-2022 अंतर्गत निम्नलिखित  गतिविधियाँ प्रस्तावित की जाना है – 
दिनांक एवं दिन :-

10/09/2022 एवं 11/09/2022
(शनिवार एवं रविवार )

 

गतिविधि विवरण :-

व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस-

1. शाला विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को स्वच्छता बनाये रखने हेतु लघु फिल्में एवं अन्य दृश्य श्रव्य सामग्री का उपयोग कर कार्यक्रमों की जानकारी एवं शाला में संचालन हेतु प्रोत्साहित करना ।

2. शाला में विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता के घटक मुख्य रूप से भोजन के पूर्व एवं शौच के बाद साबुन से हाथ धोना, नाखून काटना, रोज नहाना, दातुन करना, परिसर में यहाँ वहाँ थूकना नहीं, स्वच्छ वस्त्र धारण करना, पैरों में शूज या स्लीपर आवश्यक पहनना, शाला में खुले में शौच नहीं करना तथा शौचालय का उपयोग करना से होने वाले स्वास्थ्य पर असर एवं स्वच्छता के व्यवहार को दैनिक जीवन में अपनाना।

3. कक्षा छठवीं से बारहवी तक माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे में किशोरी बालिकाओं को जानकारी उपलब्ध कराना तथा शालाओं में उनकी शौचालयों को बालिका मित्र शौचालय बनाना ।

4. कोविड 19 की रोकथाम अंतर्गत मास्क को सही तरीके से पहनना उपयोग पश्चात् सही तरीके से निपटान करने, हाथों की स्वच्छता को बनाये रखना एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाना, एक दूसरे की बस्तुओं का आदान-प्रदान एवं उपयोग नही करना तथा श्वसन स्वच्छता (मुंह की स्वच्छता) को बनाये रखना।

5. विद्यार्थियों को शाला एवं घरों पर स्वच्छता के साथ शौचालय का उपयोग एवं पेयजल व्यवस्था का उपयोग करने हेतु प्रशिक्षित करना चाईल्स कैबिनेट को इस हेतु प्रशिक्षण एवं निगरानी का कार्य सौपना ।

6. विद्यार्थियों को प्रतिदिन दो बार टूथ ब्रश का उपयोग कर मुंह की स्वच्छता को बनाये रखने हेतु प्रशिक्षित करना तथा उनके दैनिक व्यवहार में आदत के रूप विकसित करना।

7. विद्यार्थियों को शाला शौचालयों को स्वच्छता से उपयोग करना एवं उपयोग पश्चात् स्वच्छ रखना सिखाया जायें। साथ ही पेयजल व्यवस्था को सही संधारण सिखाया जायें।

नोट:- गूगल ट्रेकर पर भाग लेने वाले शालाओं की संख्या दर्ज करें साथ ही फोटो वीडियों एवं संचार सामग्री (प्रत्येक जिले से ई-मेल svpmp51@gmail.com) पर प्रेषित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *