IFMIS Online Transfer Process : IFMIS अंतर्गत ऑन रिक्वेस्ट ट्रांसफर के संबंध में निर्देश

हमारे ब्लॉग पोस्ट एजूकेशन पाइंट (Education Point) द्वारा IFMIS अंतर्गत ऑन रिक्वेस्ट ट्रांसफर के संबंध में हम आपको जानकारी उपलब्ध करा रहे  है।

कार्यालय प्रमुख राजस्व आयुक्त के पत्र क्रमांक एफ 1-स्था./प्र.रा.आ./2022/9463/ भोपाल दिनांक 27.09.2022 जिसका विषय IFMIS अंतर्गत ऑन रिक्वेस्ट ट्रांसफर के संबंध में निर्देश जारी किये गये है।

कार्यालय आयुक्त कोष एवं लेखा मध्यप्रदेश के संदर्भित पत्र क्रमांक 1051/2021/DTANSMITransfer/ दिनांक 01.07.2021 एवं मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के ज्ञाप क्रमांक एफ 6-1/2022/एक/9 दिनांक 16 सितंबर 2022

संदर्भित पत्र के अनुसार दिनांक 01.07.2021 से IFMIS अंतर्गत ऑनलाइन स्थानांतरण आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जिसकी विस्तृत प्रक्रिया नीचे बताई गई  है। अतः जिलों में IFMIS अंतर्गत ऑनलाइन स्थानांतरण आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर सकते है। ताकि ऑनलाइन स्थानांतरण आवेदनों पर आगे की कार्यवाही की जा सके।

आप IFMIS पर ऑनलाइन स्थानांतरण आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 02/10/2022 होगी। अंतिम तिथि के पश्चात ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त स्थानांतरण आवेदनों पर कोई कार्य  नहीं किया जावेगा।

IFMIS Online Transfer Process (IFMIS पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया)

1. IFMIS Portal पर लॉग इन करने के लिए  नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें जैसे ही आप ऊपर दी गयी लिंक को ओपन करेंगे आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा –

https://www.mptreasury.gov.in/IFMS/

2. इसके बाद आप अपना यूजर आईडी (User id & Password) पासवर्ड के द्वारा लॉग इन करें। जैसे ही आप लॉग इन पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा –

3. शासकीय सेवक Service Request के लिए तीर के निशान द्वारा दर्शाए [On Request Transfer (Lite)] पर क्लिक करें । जैसे ही आप [On Request Transfer (Lite)] पर क्लिक इन करेंगे तो आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा-

3. शासकीय सेवक स्थानांतरण के लिए अपना Parent Department Select करके 3 Options भरने के बाद आवेदन Submit कर सकते है।

4. इस प्रकार शासकीय सेवक का स्थानांतरण आवेदन Submit हो जायेगा।

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी कमेंट्स में अवश्य लिखे आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए

 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *