दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को “राष्ट्रीय एकता दिवस” मनाए जाने संबंधी संशोधित आदेश

दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को “राष्ट्रीय एकता दिवस” मनाए जाने की संबंध में मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन, भोपाल का पत्र क्रमांक: एफ 5-9 / 2020/1/4 भोपाल, दिनांक 27 अक्टूबर 2022 द्वारा संशोधित आदेश जारी कर निर्देश दिए हैं।

माननीय गृह मंत्री, भारत सरकार के अर्द्ध शा.पत्र दिनांक 17 अक्टूबर 2022 के तारतम्य में दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि को “राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जाना है।

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर निम्नानुसार कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें –

1 – दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाए। शपथ का प्रारूप संलग्न है।

2 – एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिएजहां भी संभव हो, राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों या इकाइयों और अन्य एंजेसियों द्वारा मार्च पास्ट का आयोजन किया जाए।

3 – प्रत्येक जिले में कम से कम 100 एकता दौड (Unity Run) के आयोजन किए जाएं (प्रातः 7.00 से 8.00 के बीच)। 4- कारागृहों में राष्ट्रीय एकता को केन्द्र में रखकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

5 – उपरोक्त कार्यक्रम के आयोजन हेतु गृह विभाग को नोडल विभाग नामांकित किया जाता है।

(मेहताब सिंह )

उप सचिव

मध्यप्रदेश शासन

सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल

 

राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ

में सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करुंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करुंगा में यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने

का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।

RASHTRIYA EKTA DIWAS PLEDGE

I solemnly pledge that I dedicate myself to preserve the unity, integrity and security of the nation and also strive hard to spread this message among my fellow countrymen. I take this pledge in the spirit of unification of my country which was made possible by the vision and actions of Sardar Vallabhbhai Patel. I also solemnly resolve to make my own contribution to ensure internal security of my country.

     ➤ पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *