RSKMP Portal : कक्षा 5वीं व 8वीं के छात्रों का वार्षिक परीक्षा के लिए पंजीयन एवं माध्यमवार विषय का चयन कैसे करें ?

RSKMP Portal पर कक्षा 5 व 8 में परीक्षा हेतु माध्यमवार विषय का चयन कैसे करें ?

RSKMP Portal पर कक्षा 5वीं व 8वीं के छात्रों का वार्षिक परीक्षा के लिए पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया है।

RSKMP Portal पर Student Verification एवं परीक्षा हेतु माध्यमवार विषय का चयन कैसे करें?

शिक्षक को अपनी यूनिक आईडी और पासवर्ड (जन्मतिथि) दर्ज कर RSKMP Portal पर लॉग इन करना है।

RSKMP Portal पर लॉग इन के बाद 5-8 Exam(2022-23) के अंतर्गत Student Verification पर क्लिक करना है। 

Student Verification पर क्लिक करने पर आपकी शाला का UDISE कोड प्रदर्शित होगा, अबआपको जिस भी कक्षा के छात्र का वेरिफिकेशन करना है वह कक्षा 5/8 सेलेक्ट करके Show पर क्लिक करना है।

Show पर क्लिक करने के पश्चात् आपने जिस भी कक्षा 5/8 को सेलेक्ट किया है उस कक्षा के समस्त छात्रों की List खुल जाएगी। 

 

छात्रों का Verification करने के लिए Action के नीचे आपको जो Symbol दिख रहा है (ऊपर चित्र में दर्शाया गया है) उस पर क्लिक कर देवे जैसे ही आप क्लिक करेंगे एक पॉप उप विंडो ओपन हो जाएगी जहाँ पर छात्र की पूरी डिटेल्स आपको दिखाई देगी यहाँ से आपको छात्र की पूरी डिटेल्स चेक करनी है एवं सावधानीपूर्वक सुधार करना है यहाँ पर आप Student Name, DOB, CWSN, Father Name, Category, Gender तथा Medium आदि जानकारी में सुधार एवं संशोधन कर सकते है। 

विषय का चयन भी करें-

विषय का चयन करने के लिए आपको सबसे पहले Medium (माध्यम) का चयन करना होगा कि आपका छात्र हिंदी माध्यम / अंग्रेज़ी माध्यम / उर्दू माध्यम / मराठी माध्यम का है सामान्यत: शासकीय विद्यालयों में हिंदी माध्यम होता है तो आप हिंदी माध्यम सेलेक्ट कर लेवें।

नोट :- छात्र जिस माध्यम का चयन करता है वह भाषा ही प्रथम भाषा होगी।

भाषा सेलेक्ट करने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने आदेश जारी किया गया था जिसके अनुसार आपको भाषा सेलेक्ट करनी होगी ।

जैसे ही आप प्रथम भाषा का चयन करेंगे शेष सभी विषय ऑटो फिल हो जायेंगे।

संशोधन के बाद Verify पर क्लिक करने पर विद्यार्थी की जानकारी Verify/Update हो जाएगी

इस प्रकार आप सभी छात्रों की जानकारी Verify कर सकते है। इसके साथ ही अगर कोई छात्र आपके स्कूल में नही है उसे डिलीट आइकॉन पर क्लिक करके छात्र को आप रिमूव कर सकते है।

Student Verification एवं माध्यमवार विषय का चयन के लिए RSKMP पोर्टल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें 

 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *