प्रिंट समृद्ध वातावरण कोर्स : निष्ठा

प्रिंट समृद्ध वातावरण

परिचय :- बच्चों का स्कूल से लगाव एवं उनके शिक्षण की कैसे बेहतर बनाया जाय ताकि बच्चे विद्यालय में रहकर शैक्षणिक गतिविधियों में अपनी सहभागिता दे इस हेतु विद्यालय में कक्षा परिसर में प्रिंट रिच (समृद्ध) वातावरण तैयार किया जाये जिससे बच्चों व स्कूल के बीच एक जुड़ाव स्थापित कर सकें और बच्चों के सीखने के स्तर को बेहतर बना सकें ।

जिसके लिये कक्षा में हमें प्रिंट और डिस्प्ले लगाना होगा ताकि बच्चा उसे देखकर सीख सके। क्योंकि बच्चा पूर्व से ही कई वस्तुओं का जानकार होता है।

वह बिस्केट, कुरकरे, चिप्स, चॉकलेट आदि के रेपर को देखकर ही पहचाना जाता है कि क्या है?

प्रिंट समृद्ध वातावरण क्या है? :- यह एक ऐसा वातावरण है जिसमें बच्चे अपने इर्द-गिर्द विभिन्न प्रकार के चित्र, कैलेण्डर, होर्डिंग्स एवं बाल कहानियों की सूची देखने को मिले जिससे बच्चों को सीखने का अवसर बेहतर तरीके से मिले।

इसके लिये हम कक्षा में रंगीन चार्ट या पोस्टर लगायें दीवारों पर कविताएँ आदि पेंट कराये, कक्षा में पढाई जा रही विषय वस्तु का एक छोटा सा पोस्टर दीवार पर चस्पा करें।

इस प्रकार से हम कह सकते हैं कि प्रिंट समृद्ध वातावरण कक्षा में पढाई जा रही विषय वस्तु के अनुरूप लिखित सामाग्री प्रदर्शित करना ! प्रभावी: रूप से होता है। जिससे अधिगम प्रभावी रूप से होता है।

प्रिंट समृद्ध वातावरण अधिगम में सहायक सामग्री की तरह कार्य करता है। और भाषायी कक्षा को रुचिकर बनाता है। जिसे देखकर बच्चे आसानी से समझ सकते है।

प्रिंट समृद्ध वातावरण से लाभ :

1. बच्चे आकर्षक चित्रों की मदद से अवधारणाओं को गहराई से जानकर विषयों पर अपनी समझ सुदृढ़ कर पायेगें।

2. बच्चों के पढने व लिखने की गतिविधियों के दौरान बच्चों के लिये सहायता प्रदान करेगें।

3. शिक्षक और बच्चों के बीच जुड़ाव पैदा करने में मदद करता है।

4. बच्चों का दिन एक साकारात्मक ऊर्जा के साथ आरम्भ होता है।

5. हर एक बच्चे को अभिव्यक्ति का अवसर मिलता है।

6. बच्चों का काम कक्षा में लगाने से वह खुद को कक्षा से जोड़ पाते है। और अपनी भागीदारी महसूस कर पाते है।

7. अच्छे कामों को प्रोत्साहित करना।

8. कक्षा के सभी सदस्य के बीच जुड़ाव पैदा करना।

9. बच्चों के सामाजिक भावनात्मक विकास में मदद करना।

प्रिंट समृद्ध वातावरण का नमूना

श्रेणी कक्षा के डिस्प्ले स्कूल के डिस्प्ले
विशेष पहचान

कक्ष्या के मूल्य

कक्षा के नियम

व्यवहार देकर

स्कूल स्वागत बोर्ड

स्कूल पुरुस्कार दीवार

विजन मिशने और मूल्यबोड

आवश्यक जानकारी प्राप्त करना बच्चों की उपस्थिति समय सारिणी स्कूल के नॉर्म्स दिशा चिन्ह
सीखने के आयामों में वृद्धि भाषा का कोना गणित की दीवार लेबलिंग स्टूडेन्ट अकादमिक बोर्ड
विद्यार्थी अभिव्यिक्ति साधन बच्चों की दुनिया प्रशंसा चार्ट आभार बोर्ड बच्चों की दुनिया

स्कूल में प्रिंट समृद्ध वातावरण :

स्कूल परिसर में लगाये गये प्रिंट, पोस्टर या डिस्प्ले

1- नोटिस बोर्ड

2- नियम विजन, मिशन

3- दिशा चिन्ह

4- बच्चों द्वारा किया गया काम

5- सूचना/ जानकारी साझा करने वाले बोर्ड

विद्यालय में हर कक्षा के हर विषय का अलग अलग प्रिंट का कोना विषयवार बनाया जायेगा तो इस प्रकार के वातावरण से बच्चे स्वयं को स्कूल से जोड़ पायेगें।

बच्चों को क्या लाभ होगा? – कक्षा के साथ साथ स्कूल परिसर में हम अलग अलग हिस्सों में डिसप्ले लगा सकते है। बच्चे इन्हें बड़े शौक से पढ़ते है। और इन्हें ऐसा वातावरण पसन्द भी आता है। और यह अपेक्षित वातावरण / आचरण बनाने में भी मदद करते हैं।

स्कूल के डिस्प्ले

1 स्कूल स्वागत बोर्ड

2. स्कूल पुरुस्कार दीवार

3. विजन मिशन और मूल्य बोर्ड

4. दिशा चिन्ह (निर्देश देना)

5. स्कूल के नार्म्स

6. स्कूल अकादमिक बोर्ड

7. आभार बोर्ड (बच्चों के द्वारा अपने साथी के लिए)

8. बच्चों की दुनिया

प्रिंट समृद्ध वातावरण तैयार करने हेतु ध्यान रखने योग्य बातें –

1. आसानी से दिखाई देने हेतु Bold Fonts का प्रयोग करें।

2. बच्चों की आयु के अनुरूप भाषा का प्रयोग करें।

3. पोस्टर, होर्डिग या प्रिंट सही स्थान पर लगाये।

4. बच्चों की आँखों के स्तर पर लगायें।

5. सभी बच्चों के कार्य को प्रदर्शित करें ना कि केवल कुछ बच्चों का कार्य ।

पोस्टवर्क गतिविधि :-

अपनों बच्चों की अकादमिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये अपने स्कूल एवं कक्षा को प्रिंट समृद्ध बनायें । निश्चित स्थान पर प्रिंट या पोस्टर अपने साथी शिक्षक ऐव छात्रों के सहयोग से तैयार करें। एवं अन्य स्कूलों की साथी शिक्षकों की भी शेयर करें।

प्रिंट समृद्ध वातावरण क्या है:-

यह एक ऐसा वातावरण है जहाँ हम बहुत से पोस्टर, बच्चों के द्वारा बनाई गई कला-कृतियों एवं वस्तुओं का स्कूल एवं कक्षा में प्रदर्शन किया जाता है। इसमें स्कूल के विजन, और मूल्य, अवधारणात्मक पोस्टर, विद्यार्थी द्वारा किये गये कार्य शामिल होते है।

क्या क्या लगाये –

कक्षा के नियम

व्यवहार ट्रेकर

कक्षा के एंटीसेटिन

कक्षा थीम या प्रवेश द्वार

उपस्थिति चार्ट

समय सारिणी

बच्चों का कोना

प्रशंसा चार्ट

गणित की दीवार

लेबलिंग व वर्ड वाल

रीडिंग कार्नर

स्कूल का वेलकम स्वागत बोर्ड

स्कल पुरुस्कार या मान्यता दीवार

व्यवहार ट्रैकर

कक्षा के एंटीसेटिन कक्षा थीम या – प्रवेश द्वार

उपस्थिति चार्ट

समय सारिणी

बच्चों का कोना

गणित की दीवार

रीडिंग कार्नर

प्रशंसा चार्ट

लेबलिंग व वर्ड वाल

स्कूल का वेलकम स्वागत बोर्ड

स्कूल पुरुस्कार या मान्यता दीवार स्कूल वीजन मिशन और मूल्य बोर्ड

स्कूल का नक्शा व दिशा चिन्ह

स्टूडेन्ट लर्निंग सोकेस

विषय की दीवारें

आभार बोर्ड

मेरे सपने मेरी आशाएँ

राष्ट्र एवं राज्य गान

स्थानीय एंव विश्वस्तरीय लीडर्स

कोर्स की सीख :

इस कोर्स से मैने जाना अपने बच्चों का अकादमिक आवश्यकताओं एवं उसके सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुये अपने स्कूल एवं कक्षा को प्रिंट समृद्ध बनाये। ताकि इस अधिगम सामाग्री को देखकर बच्चे अवधारणाओं को गहराई से जानकर विषयों पर अपनी समझ सुद्रण कर पायेंगे।

~(Dilip Katre)

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *