अतिथि शिक्षक के अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में निर्देश जारी

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश गौतम नगर भोपाल का पत्र क्रमाक / आई.टी सेल / अति. शि / अनु / 2022-23/617 भोपाल, दिनांक 18-11-22 के के क्रम में अतिथि शिक्षक के अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं ।

संदर्भ:- 1. संचालनालय का पत्र क्र / 1582 दिनांक 15.05.2019 |

2. संचालनालय का पत्र क्र / 3852 दिनांक 22.11.2019

3 संचालनालय का पत्र क / आई.टी सेल / अतिशि. / अनु. / 2022-23/525 दिनांक 07.10.2022

उक्त संदर्भित पत्र में अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये हैं। प्राथमिक शिक्षक के डाक्युमेन्ट सत्यापन की कार्यवाही दिनाक 09.12.2022 से प्रारम्भ हो रही है। अतः अनुभव प्रमाण पत्र की मांग करने वाले आवेदकों के प्रकरणों को संकुल द्वारा सत्यापन उपरान्त जिला शिक्षा अधिकारी को ऑनलाईन प्रेषित करे तथा जिला शिक्षा अधिकारी संदर्भित पत्र में दिये गये निर्देशों के अनुसार डिजिटल साइन करने के पश्चात् प्रमाण पत्र जारी करें।

संकुल प्राचार्य तथा जिला शिक्षा अधिकारी दिनांक 30.11.2022 तक संचालनालय के ई-मेल dplatithi2021@gmail.com पर इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि संकुल प्राचार्य के कार्यालय तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र से संबंधित कोई भी प्रकरण लंबित नहीं हैं। उक्त निर्देशानुसार कार्यवाही करने का कष्ट करें।

(अभय वर्मा) आयुक्त लोक शिक्षण मध्य प्रदेश नोपाल, दिनांक 18-11-2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *