प्राथमिक शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जारी

प्राथमिक शिक्षक के 18500 पदों पर भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हुई। पहले अतिथि शिक्षक पंजीयन करेंगे। इनका पंजीयन गुरुवार से शुरू हुआ, • जो 24 नवंबर तक चलेगा। इसके बाद सामान्य अभ्यर्थियों की प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि, हजारों प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा अभ्यर्थी निराश हैं। कई ऐसे अभ्यर्थी हैं, जो मेरिट में हैं, लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित उम्र सीमा के लिए पात्र नहीं हैं। 110 अंक लाकर मेरिट में शामिल अभ्यर्थी मोहिनी पटेल को 21 वर्ष पूरा होने में 12 दिन बाकी है। वहीं, अभ्यर्थी अभिषेक मीणा को 21 का होने में चार माह और अमित मिश्रा को दो माह बाकी हैं। ऐसे में ये अभ्यर्थी काउंसलिंग प्रक्रिया मे शामिल होने के लिए पात्र नहीं हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि विज्ञापन में न्यूनतम आयु 18 वर्ष दर्शाई गई थी। अब काउंसलिंग प्रक्रिया में न्यूनतम आयु 21 वर्ष मांगी गई है। इससे हजारों पात्र अभ्यर्थी मेरिट से बाहर हो जाएंगे।

भर्ती के लिए दिशा-निर्देश

■ न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु 43 वर्ष निर्धारित की गई है।

■ डीएड एवं बीएड डिग्री को भी को मान्य किया गया है।

■ अतिथि शिक्षकों को 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं, जिन्होंने 200 दिन पढ़ाया है। उनको इसका लाभ मिलेगा।

■ महिलाओं को सभी वर्ग में 50 प्रतिशत और भूतपूर्व सैनिकों को 10 प्रतिशत का आरक्षण रहेगा।

■ आवेदक को टीआरसी एमपी आनलाइन पर पंजीयन कराना पड़ेगा।

■ 17 नवंबर से 24 नवंबर तक अतिथि शिक्षक पंजीयन करेंगे।

■ 8 दिसंबर को रिक्तियों के आधार पर मेरिट सूची दस्तावेज सत्यापन के लिए जारी की जाएगी।

■ 9 से 16 दिसंबर तक दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करना है।

■ 21 दिसंबर 2022 से 1 जनवरी 2023 तक जिला स्तर पर दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।

■ जनवरी 2023 में शाला का चयन किया जाएगा।

■ फरवरी 2023 में नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगे।

 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *