कक्षा 1 से 8 तक के 153 शासकीय स्कूलों में Smart Class Room की स्थापना

राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के द्वारा म. प्र. के समस्त जिलों के कलेक्टरों को कक्षा 1 से 8 तक के 153 शासकीय स्कूलों में Smart Class Room की स्थापना करने के निर्देश जारी किये गये हैं ।राशिके के द्वारा पत्र क्रमांक / राशिके / आईसीटी / 2022/6558 भोपाल दिनांक 23.11.22 को जारी किया गया है।

विषय:- कक्षा 1 से 8 तक के 153 शासकीय स्कूलों में Smart Class Room की स्थापना बावत

भारत सरकार द्वारा समग्र शिक्षा अभियान की कार्ययोजना 2022-23 में ICT & Digital Initiatibes के अंतर्गत 153 स्कूलों में शिक्षकों को E-Learning Platforms के उपयोग हेतु तैयार करने एवं दीक्षा, निष्ठा आदि प्रशिक्षणों से सम्बद्ध करने के लिये रू. 2.40 लाख प्रति विद्यालय की दर से बजट प्रावधान किया गया है। भारत सरकार से चिन्हित 153 विद्यालयों की सूची संलग्न है।

Smart Class Room के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय में निम्नानुसार सामग्री क्रय किया जाना है।

Sr. No. Particulars. Physical 1 Desktop Computer (13-12 2 generation)

2 LED TV 65″ (Smart TV – Android) 2

3 UPS 600 VA (30 Minute Backup). 2

सामग्री का क्रय निर्धारित स्पेसिफिकेशन अनुसार (संलग्न) जैम पोर्टल के माध्यम से कलेक्टर द्वारा किया जायेगा। सामग्री क्रय उपरांत सामग्री का तकनीकी एवं भौतिक सत्यापन समग्र शिक्षा अभियान के जिला प्रोग्रामर एवं जिला ई-गर्वनेस के प्रबंधक के द्वारा किया जायेगा। सामग्री क्रय एवं भौतिक सत्यापन उपरांत स्टॉक रजिस्टर पर प्रविष्टि की जायेगी। भौतिक सत्यापन एवं सामग्री के इन्स्टालेशन उपरांत सामग्री का भुगतान PFMS MODULE के माध्यम से किया जायेगा।

उपरोक्तानुसार सामग्री क्रय की कार्यवाही दिनांक 31 दिसम्बर 2022 तक निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुये पूर्ण की जाये।

पत्र डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *