समस्त शिक्षकों मिशन अंकुर डिजिटल कोर्स श्रृंखला का पहला कोर्स प्राथमिक कक्षाओं में गणित

                         सी.एम.राइज़ शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन कार्यक्रम

प्रथम कोर्स की लिंक – https://bit.ly/मिशन-अंकुर-FLN-C1

यह कोर्स शृंखला कक्षा 1 से 5 के समस्त शिक्षकों, शाला प्रमुखों, डाइट फेकल्टी, एपीसी अकादमिक, जनशिक्षकों, बीएसी, मिशन अंकुर के समस्त एसआरजी, डीआरजी, KRP द्वारा पूर्ण किया जाना है।

कृपया कोर्स पूर्णत: के साथ कोर्स की सीख को अपनी कक्षा के बच्चों के सीखने सिखाने के लिए क्रियान्वित करने हेतु लक्षित करें।

इस कोर्स श्रृंखला के अंतर्गत शिक्षक अपनी प्रशिक्षण डायरी तैयार करें और उसे अन्य साथी शिक्षकों के साथ साझा कर एक-दूसरे से सीखने का वातावरण निर्मित करें।

 

स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश द्वारा भारत सरकार के निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत में “बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफ. एल.एन.)” विषय पर कार्यक्रम “मिशन अंकुर” संचालित किया जा रहा है। इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रथम चरण मई जून 2022 में एफ. एल. एन. के संदर्भ में शिक्षकों के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों का चरणबद्ध आयोजन संपन्न किया गया। प्रशिक्षण के माध्यम से बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान एवं सीखने-सिखाने की नवाचारी गतिविधि (इनोवेटिव पेडागोजी प्रेक्टिस) जैसे विषयों पर लगभग 86,000 शिक्षकों का उन्मुखीकरण किया गया। बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की समझ पर शिक्षकों की सीख एवं उनकी अकादमिक आवश्यकताओं के सतत् उन्मुखीकरण हेतु “मिशन अंकुर डिजिटल प्रशिक्षण श्रृंखला” तैयार . की गई है, जिसके तहत प्रथम चरण में 4 गुणवत्तापूर्ण डिजिटल कोर्स तैयार किये गए है। शैक्षणिक सत्र 22-23 में कोर्स श्रृंखला हेतु समय सारिणी निम्नानुसार रहेगी-

क्र. कोर्स के नाम कोर्स प्रारंभ दिनांक विषय  
1 कोर्स 1: प्रारंभिक कक्षाओं में गणित 5 दिसंबर 22 गणित 
2 कोर्स 2: संख्याओं की शुरुआती समझ एवं 100 तक की संख्याओं की समझ 2 जनवरी 23 गणित
3 कोर्स 3: प्राथमिक कक्षाओं में साक्षरता और भाषा शिक्षण 1 फ़रवरी 23 गणित
4 कोर्स 4: साक्षरता के सिद्धांत 1 मार्च 23 गणित

 

कोर्स श्रृंखला से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश :

• श्रृंखला का प्रत्येक कोर्स दीक्षा पोर्टल पर उपरोक्त समय-सारणी अनुसार प्रारंभ किया जायेगा। इस हेतु समय- समय पर शिक्षक प्रशिक्षण कक्ष से दिशा-निर्देश, राज्य के अधिकृत व्हाट्सएप / टेलीग्राम समूह के माध्यम से साझा किये जाएंगे।

• डाईट प्रशिक्षण प्रभारी एवं एपीसी अकादमिक जिलें में इस कोर्स श्रृंखला के क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी होंगे।

• यह कोर्स श्रृंखला प्रमुख रूप से कक्षा 1 से 5 पढ़ाने वाले समस्त शिक्षकों, शाला प्रमुखों, डाईट फैकल्टी, एपीसी अकादमिक, बीएसी, सीएसी एवं मिशन अंकुर कार्यक्रम व प्रशिक्षण कक्ष द्वारा चयनित सभी एसआरजी, डीआरजी, सीएसी द्वारा समय-सीमा में पूर्ण किया जाना होगा। अन्य शिक्षक भी अपनी रूचि एवं आवश्यकता के अनुसार इस कोर्स श्रृंखला को कर सकते हैं।

• इस श्रृंखला में SSO (लॉग इन विथ स्टेट सिस्टम) के माध्यम से कोर्स पूर्णता पर ही सर्टिफिकेट का प्रावधान किया गया है।

• प्रत्येक कोर्स में अंत में पोस्ट वर्क दिया गया है, अपनी सीख को कक्षा में लागू करने हेतु प्रत्येक शिक्षक इसे अनिवार्यतः पूर्ण करना होगा। इस हेतु शिक्षक प्रशिक्षण डायरी का संधारण भी करना होगा।

• प्रत्येक कोर्स की सीख को संकलित करने हेतु शिक्षक प्रशिक्षण डायरी अवश्य तैयार कर उसे विभिन्न समूहों पर साझा करे।

• यह सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है कि प्रत्येक कोर्स की सीख को शिक्षक अपनी कक्षा के बच्चों तक अवश्य लेकर जाए।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

पत्र डाउनलोड करने के लिए  यहाँ क्लिक करें 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *