कक्षा 5वीं ,8वीं की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के अंको की प्रविष्टि हेतु पोर्टल खोला

कक्षा 5वीं ,8वीं की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के अंको की प्रविष्टि हेतु पोर्टल खोला

Half Yearly Exam 2023  5th-8th  Marks Entry , Portal Open 

समय-सीमा में अंकों की  प्रविष्टि नहीं  करने का उत्तरदायित्व  संस्था प्रधान का होगा

 

धनराजू एस. संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल के द्वारा कलेक्टर, समस्त जिले (म.प्र.)के माध्यम से जिला परियोजना समन्वयक को समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों एवं मदरसा के प्रधानाध्यापको को अंको की प्रविष्टि समय सीमा में पोर्टल पर अंको की प्रविष्टि करने हेतु  निर्देशित करने हेतु पत्र जारी किया गया है । आप यह जानकारी Educationpointe.com पर देख रहे है । इस सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल का पत्र क्र./रा.शि.के./मूल्यांकन/ अर्द्धवार्षिक मूल्यां / 2022- 23/6996  दिनांक 16 12:2022 को जारी किया है ।

 

विषय :- अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन सत्र 2022-23 के कक्षा 5.8 अंकों की प्रविष्टि पोर्टल पर करने विषयक। संदर्भ : राज्य शिक्षा केन्द्र का पत्र क्र. 6830 दिनांक 06.12.2022

विषयांतर्गत संदर्भित पत्र के संबंध में लेख है कि परीक्षा पोर्टल पर कक्षा 5 व 8 के अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्राप्तांकों की प्रविष्टि के संबंध में प्रारूप भेजा गया था जिसके अनुक्रम में दिनांक 14.12.2022 से अंको की प्रविष्टि हेतु पोर्टल खोला जा चुका है। जिला परियोजना समन्वयक को निर्देशित करें कि समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों एवं मदरसा के प्रधानाध्यापको को अंको की प्रविष्टि के संबंध में जानकारी अविलंब प्रदान की जाए परीक्षा पोर्टल पर अंकों की प्रविष्टि दिनांक 20.12.2022 शाम 5:00 बजे तक अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करें, इसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा समय-सीमा में अंकों को प्रविष्टि न होने पर छात्र छात्राएं वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे, जिसका उत्तरदायित्व संस्था प्रधान का होगा।

यदि किसी विद्यालय में तकनीकी समस्या के कारण अंकों की प्रविष्टि अथवा छात्रों की एण्ट्री नहीं हो पा रही है तो अविलंब इस संबंध में जिला परियोजना समन्वयक को लिखित में अवगत कराए। जिला प्रोग्रामर को यह उत्तरदायित्व सौंपा जाए कि वह शालाओं की पोर्टल संबंधी समस्त समस्याओं को एकत्रित करें तदनन्तर राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रोग्रामर के साथ तकनीकी समस्याओं में सुधार के संबंध में पृथक से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

(धनराजू एस.) 

संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *