ओलंपियाड की तैयारी चेक लिस्ट के अनुसार जांच ले।

साथियों, मुझे उम्मीद है आप और आपकी पूरी टीम 19 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाले ओलंपियाड की सभी तैयारी पूरी कर ली होगी. एक चेक लिस्ट के तौर पर कुछ बिंदु आपके ध्यान में ला रहाँ हूँ-

  1. अब तक आपके सभी बच्चों की प्रवेश पत्र डाउनलोड कर शाला/बच्चों तक पहुंचाए होंगे।
  2. सभी संस्था प्रभारी ओलंपियाड में भाग ले रहे बच्चों को परीक्षा केंद्र तक लाने और ले जाने की व्यवस्था कर ली होगी।
  3. परीक्षा केंद्र प्रभारियों की बैठक लेकर समस्त तैयारी की समीक्षा की होगी।
  4. भोपाल से परीक्षा सामग्री लाने केलिए जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी वाहन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर निर्धारित तिथि को सामग्री प्राप्त करने की तैयारी कर ली होगी।
  5. आपके द्वारा निर्धारित वितरण केन्द्रों में वितरण प्रभारी की ड्यूटी लगा दी होंगी।
  6. वितरण केन्द्रों से सभी परीक्षा केन्द्रों में सामग्री पहुँचाने एवं परीक्षा उपरांत सामग्री जिला केन्द्रों पर प्राप्त करने की व्यवस्था-वाहन सहित- कर ली होगी।
  7. परीक्षा के तुरंत बाद OMR sheet भोपाल में जमा करने की व्यवस्था भी कर ली होगी।
    आप सभी से मेरा अनुरोध है कि उपरोक्त किसी भी बिंदु की तैयारी नहीं की हो तो आज ही कारवाई पूर्ण कर ले. अन्यथा ओलंपियाड को सुचारू रूप से संपन्न करना कठिन होगा. यह अवश्य ध्यान रखें- किसी जिले द्वारा किसी तरह की गलती के कारण परीक्षा प्रक्रिया दूषित होती है तो पुनः परीक्षा करने की कोई भी विकल्प नहीं रखा है. वे बच्चे आगामी चरण से हमेशा केलिए वंचित रह जायेंगे।
    ऐसा प्रयास पहली बार किया जा रहाँ है कि लगभग सात लाख बच्चे एक ही दिन ओलंपियाड में भाग ले रहे है. यहाँ ध्यान रखनेवाली बात यह है कि ये काम आसान नहीं है. अतः पूरी लगन और टीमवर्क से ही यह कार्य सफलता पूर्वक संपन्न होगा।
    मैं आशा करता हूँ कि टीम समग्र शिक्षा यह काम को बेहतर तरीखे से अंजाम देगी। किसी साथी को किसी तरह का शंका, संशय या मदद की स्थिति में निस्संकोच राज्य शिक्षा केंद्र में श्री रवींद्र जी और श्री अशोक व्यास जी से संपर्क कर सकते है।
    ओलंपियाड आयोजन में कार्य की अधिकता को ध्यान में रखते हुए 10 जिलों में आयोजित होनेवाली FLN बेस लाईन और BRC, APC की समीक्षा बैठक आगामी आदेश तक स्थगित की जाती है।
    आप सभी को शुभकामनाएंह
    धनराजू एस
    संचालक
    राज्य शिक्षा केंद्र, भोपाल

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *