Nishtha 2.0 (2023) : निष्ठा 2.0 के कोर्सेज 01 से 12 का आरम्भ

ऐसे शिक्षक और प्राचार्य जो किसी भी कारणवश सत्र 2021-22 में इन कोर्सेज में प्रमाणपत्र प्राप्त नहीं कर पाए हैं, उनके लिए दीक्षा पोर्टल पर निष्ठा 2.0 (2023) का आरम्भ किया जा रहा है।

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश के पत्र क्रमांक / समग्र / निष्ठां / 2023 / 92 भोपाल दिनांक 16.01.2023 के अनुसार भारत शासन के DIKSHA पोर्टल पर Nishtha 2.0 (2023) के अंतर्गत हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के शिक्षकों का प्रशिक्षण।

भारत सरकार द्वारा दीक्षा (DIKSHA – Digital Infrastructure for School Education) पोर्टल में शैक्षणिक सामग्री (पाठ्यपुस्तकें तथा शिक्षक प्रशिक्षण) उपलब्ध है। शिक्षकों के ज्ञान व कौशल के संवर्धन हेतु दीक्षा प्लेटफार्म का उपयोग करते हुये निष्ठा (NISHTHA National Initiative for School Head’s and Teacher’s Holistic Advancement) के अंतर्गत हाई स्कूल / हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्य, व्याख्यता एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों / माध्यमिक शिक्षकों एवं प्राथमिक शिक्षकों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किये गये है।

प्रशिक्षण की संरचना :

1. प्रत्येक कोर्स की संरचना ऐसी है जिससे सरल और रोचक तरीके से शिक्षकों को सीखने-सिखाने में सहायता मिले।

2. शिक्षकों की वास्तविक आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर मॉड्यूल तैयार किये गये है। सामान्य (Generic) कोर्स- समस्त प्राचार्य, विषय शिक्षक, सह अकादमिक स्टाफ (प्रयोग शाला शिक्षक, खेलकूद शिक्षक, संगीत शिक्षक इत्यादि समस्त स्टाफ) के लिये अनिवार्य है।

निष्ठा 2.0 (2023) के कोर्सेज 01 से 12 का आरम्भ

1. इस सत्र में नवीन नियुक्त शिक्षक एवं ऐसे शिक्षक और प्राचार्य जो किसी भी कारणवश इन कोर्सेज में प्रमाणपत्र प्राप्त नहीं कर पाए हैं, उनके लिए दीक्षा पोर्टल पर निष्ठा 2.0 (2023) कोर्सेज का आरम्भ किया जा रहा है एवं यह सभी प्रशिक्षण दिनांक 12.01.2023 से 28.02.2023 तक दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगे।

2. वह शिक्षक और प्राचार्य जिन्होंने यह सभी 12 प्रशिक्षण कर प्रमाणपत्र पूर्व में ही प्राप्त कर लिये है, ऐसे शिक्षकों के लिए यह प्रशिक्षण दोबारा करना आवश्यक नहीं है, किन्तु जिन्होंने पूर्व में पंजीयन किया था एवं प्रमाणपत्र प्राप्त नहीं किए थे, उन सभी को भी पुनः पंजीयन करना है एवं प्रमाणपत्र प्राप्त करना अनिवार्य है।

क्र. कोर्स का नाम  कोर्स की लिंक  
1 mp_sec_पाठ्यचर्या और समावेशी कक्षा https://diksha.gov.in/learn/course/do_3137087681368309761100
2 mp_sec_पठन, पाठन और मूल्यांकन में सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक की भूमिका https://diksha.gov.in/learn/course/do_313708772790239232194
3 mp_sec_शिक्षार्थियों के समग्र विकास के लिए व्यक्तिगत-सामाजिक गुणों का विकास https://diksha.gov.in/learn/course/do_3137087789703823361120
4 mp_sec_कला समेकित शिक्षा https://diksha.gov.in/learn/course/do_3137087818833920001122
5 mp_sec_माध्यमिक स्तर के शिक्षार्थियों को समझना https://diksha.gov.in/learn/course/do_3137087848332492801153
6 mp_sec_स्वास्थ्य और कल्याण https://diksha.gov.in/learn/course/do_3137087870567874561173
7 mp_sec_विद्यालयी प्रक्रियाओं में जेंडर समावेशन https://diksha.gov.in/learn/course/do_3137087927401267201143
8 mp_sec_विद्यालय नेतृत्व : अवधारणा एवं अनुप्रयोग https://diksha.gov.in/learn/course/do_3137087977878323201201
9 mp_sec_व्यावसायिक शिक्षा https://diksha.gov.in/learn/course/do_3137088044433162241168
10 mp_sec_विद्यालय आधारित आकलन https://diksha.gov.in/learn/course/do_3137088079051489281222
11 mp_sec_ विद्यालयी शिक्षा में नई पहलें https://diksha.gov.in/learn/course/do_3137088104094105601194
12 mp_sec_खिलौना आधारित शिक्षाशास्त्र https://diksha.gov.in/learn/course/do_3137088120297799681217

कोर्स मे नामांकन दर्ज करने कि अंतिम तिथि 23/02/2023 तथा कोर्स पूर्ण करने की अंतिम तिथि 28/02/2023 है। अतः सभी शिक्षक समय के अंतर्गत कोर्स पूर्ण करें।

सभी प्रशिक्षण समस्त प्राचार्य एवं समस्त शिक्षक संवर्ग चाहे वे किसी भी संस्था / कार्यालय में किसी भी पद पर कार्यरत हों उन सभी के लिये अनिवार्य होगा। अर्थात हाई स्कूल / उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत व्याख्यता, उच्च माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक भी अनिवार्यतः प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *