1. वार्षिक मूल्यांकन आयोजन की तिथि व अवधि :
समस्त शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में कक्षा 3, 4, 6 व 7 में अध्ययनरत सभी बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन दिनाँक 5 अप्रैल 2023 से आयोजित किया जाएगा।
2. कक्षा -1 व 2 में मूल्यांकन का स्वरूप- कक्षा 1 व 2 में अध्ययन-अध्यापन की सतत प्रक्रिया के साथ हिन्दी, गणित व अंग्रेजी विषयों हेतु FLN आधारित आवधिक मूल्यांकन पूर्व निर्देशानुसार किया जाएगा।
3. कक्षा 3, 4, 6 व 7 में मूल्यांकन :
• कक्षा 3, 4, 6 व 7 में प्रत्येक विषय हेतु पूर्णांक 100 निर्धारित है।
• लिखित परीक्षा हेतु प्रत्येक विषय के लिए 60 प्रतिशत अधिभार निर्धारित है।
• लिखित मूल्यांकन हेतु प्रश्नपत्र (वर्कशीट) में कौशल आधारित 24 प्रश्न होंगे। स्थानीय वार्षिक परीक्षा शाला स्तर पर राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी संलग्न समय-सारणी (Time Table ) अनुसार आयोजित होगी।
• वर्कशीट का स्वरूप प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका के रूप में होगा अर्थात् प्रश्नपत्र (वर्कशीट ) में ही प्रश्नों के उत्तर लिखने हेतु उचित स्थान दिया जाएगा ।
4. प्रश्न पत्र (वर्कशीट) का स्वरुप :
परीक्षा प्रश्न पत्र में कुल 24 प्रश्न होंगे जिनके 60 अंक निर्धारित होंगे जिनमे विषय के कौशल / लर्निंग आउटकम्स के आधार पर बहुविकल्पीय (10 प्रश्न x 1 अंक = 10), लघुउत्तरीय (10 प्रश्न x 3 अंक = 30 अंक), दीर्घउत्तरीय (4 प्रश्न x 5 अंक = 20 अंक) प्रश्न होंगे
5. प्रश्न पत्र निर्माण का आधार :
Knowledge / Remembering – 10%
Understanding – 50%
Applying – 30%
High order thinking Questions – 10%
6. प्रश्न पत्र का कठिनाई स्तर :
Easy – 30%
Average – 50%
Difficult – 10%
7. प्रोजेक्ट वर्क :
इसमे होम बेस्ड प्रोजेक्ट वर्क आधारित प्रश्न (2 प्रश्न x 20 अंक = 40 अंक) होंगे
• प्रोजेक्ट कार्य हेतु 40 प्रतिशत अधिभार निर्धारित है। विषय शिक्षक द्वारा बच्चों को शाला स्तर पर प्रत्येक विषय के दो प्रोजेक्ट पूर्ण करने हेतु दिए जाएं। प्रत्येक विषय हेतु दिए गए 02 प्रोजेक्ट कार्य संबंधी प्रश्न बच्चे घर पर अथवा शाला में शिक्षकों के सहयोग से हल / पूर्ण करेंगे एवं निर्धारित समय-सीमा में शाला में जमा करेंगे। प्रोजेक्ट कार्य का मूल्यांकन शाला स्तर पर ही शिक्षकों द्वारा किया जाए।
• प्रोजेक्ट वर्क अंतर्गत इस प्रकार के प्रश्न रखे जाए, जिसमें बच्चे जानकारी / अवलोकन के आधार पर तथ्यों का विश्लेषण कर निष्कर्ष निकाल सकें और अपनी टिप्पणी लिख सकें। प्रोजेक्ट वर्क से आशय यह नहीं है कि बच्चे से कोई मॉडल बनवाया जाए प्रोजेक्ट हेतु ऐसे प्रश्न दिए जाएं. जो पूर्णतः घर में उपलब्ध रोजमर्रा की सामग्री के आधार पर या घर के सदस्यों से जानकारी एकत्र कर पूर्ण किए जा सकें।
8. प्रोजेक्ट कार्य हेतु समय-सीमा- शाला स्तर पर विषय शिक्षक / कक्षा शिक्षक द्वारा दिनांक 15 मार्च 2023 तक बच्चों को सभी विषयों के प्रोजेक्ट कार्य हल / पूर्ण करने संबंधी आवश्यक निर्देश प्रदान किए जाए। बच्चों द्वारा पूर्ण किए गए प्रोजेक्ट कार्य शाला में दिनांक 25 मार्च 2023 तक जमा कराएं जाएं शिक्षकों द्वारा प्रोजेक्ट कार्य का मूल्यांकन 31 मार्च 2023 तक पूर्ण कर लिया जाए।
9. परीक्षा में दिव्यांग बच्चों हेतु प्रदान की जाने वाली सुविधाएं दिव्यांगता अधिकार अधिनियम 2016 नई शिक्षा नीति 2020 एवं भारत सरकार के निर्देश क्र. F-9-39/2021-15-18 दिनांक 19.04.2022 के प्रकाश में दिव्यांगता की श्रेणी के आधार पर सुविधाएं दी जाएं।
10. वर्कशीट का मूल्यांकन व परीक्षाफल अभिलेख भरना :
• प्रत्येक कक्षा व विषय की वर्कशीट की जांच प्रतिदिन लिखित मूल्यांकन के उपरांत शाला स्तर पर विषय शिक्षक / कक्षा शिक्षक द्वारा की जाएगी ताकि परीक्षा परिणाम कार्य में विलंब न हो।
• बच्चे द्वारा लिखित मूल्यांकन एवं प्रोजेक्ट कार्य, दोनों में पृथक-पृथक 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।
• शिक्षक द्वारा लिखित मूल्यांकन एवं प्रोजेक्ट कार्य के प्राप्तांकों के योग के आधार पर ग्रेड अंकित किए जाएं। तदुपरांत वार्षिक परिणाम अभिलेख पत्रक में बच्चों के अंक / ग्रेड अंकित किए जाएं। 11. परीक्षाफल का निर्धारण कक्षोन्नति व प्रगति पत्रक में ग्रेड भरना – शाला स्तर पर शिक्षकों द्वारा परीक्षाफल अभिलेख (संलग्न परिशिष्ट-4अ व ब ) एवं प्रगति पत्रक में (सलग्न परिशिष्ट-3अ व 34 ) निम्नांकित प्रविष्टियाँ की जाएं-
• विद्यार्थियों के सह शैक्षिक क्षेत्रों व व्यक्तिगत सामाजिक गुणों के आधार पर माहवार ग्रेड / क्वालिटेटिव टीप अंकित की जाए किन्तु वार्षिक परिणाम तैयार करने में इनका अधिभार नहीं दिया जाए।
• अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन विषयवार पूर्णांक 50 अंक के प्राप्तांको के आधार पर ग्रेड अंकित किये जाए। • वार्षिक मूल्यांकन विषयवार पूर्णांक 100 लिखित मूल्यांकन प्रोजेक्ट) के प्राप्तांकों के आधार पर ग्रेड अंकित किये जाएं।
• वार्षिक परिणाम ग्रेड- विषयवार अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक मूल्यांकन के प्राप्तांको को जोड़कर प्रति विषय महायोग 150 अंक के मान से समस्त विषयों के प्राप्तांकों के आधार पर वार्षिक परिणाम के ग्रेड अंकित किए जाएं एवं 28 अप्रैल, 2023 तक परिणाम की घोषणा कर समस्त बच्चों को प्रगति पत्रक का वितरण किया जाए।
• विशेष शिक्षण- वार्षिक परिणाम में ई-ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कक्षोन्नति देकर कठिनाइयों का निदान एवं शैक्षणिक स्तर में सुधार हेतु विशेष शिक्षण किया जाए। शैक्षणिक स्तर में सुधार हेतु जून माह में विशेष कक्षाएं लगाकर विषयवार दक्षताएं पूर्ण की जाएं विशेष कक्षा हेतु एक कालखण्ड प्रतिदिन रखा जाए।
पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
वार्षिक मूल्यांकन हेतु कक्षा 3,4,6 एवं 7 की समय-सारिणी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
➤Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
➤Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें। ➤ Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद 🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻 |