निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया द्वितीय चरण

आज हम आपको अपने ब्लॉग पोस्ट educationpointe.com के माध्यम से बताएँगे की राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा जारी आदेश जिसमें शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अर्न्तगत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में ऑनलाइन निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया द्वितीय चरण के संबध में निर्देश  जारी किये गये  है जिसका पत्र क्रमांक / राशिके / आरटीई / 2023 / 1968  भोपाल दिनांक 06.04.2023 है। जिसका संदर्भित पत्र कंमाक / राशिके / आरटीई / 2023 / 1351 भोपाल दिनांक 07.03.2023 है।

निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) (ग) के तहत प्रभावी क्रियान्वयन तथा कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया के तहत प्रथम चरण का आवंटन दिनांक 29 मार्च 2023 को किया जा चुका है। पूर्व सत्र की तुलना में कम आवेदन आने के कारण छात्र हितों को ध्यान में रखते हुये सत्र 2023-24 द्वितीय चरण में जिन बच्चों द्वारा प्रथम चरण में आवेदन नही किया जा सका है, उन्हें द्वितीय चरण में पुनः आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। नवीन आवेदन करने वाले आवेदकों हेतु आवेदन करने एवं निर्धारित चुने गये सत्यापन केन्द्र पर मूल दस्तावेजों से सत्यापन कराया जाना अनिवार्य है।

अ:- नवीन आवेदन एवं उनके सत्यापन हेतु समय सारणी

क्र. गतिविधियाँ समय-सीमा
1 पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन एवं त्रुटि सुधार हेतु विकल्प दिनांक 12-14 अप्रैल 2023 तक
2 ऑनलाइन आवेदन के पश्चात पोर्टल से पावती 02 प्रति में डाउनलोड कर मूल दस्तावेजों से निकट के सत्यापन केन्द्र (शासकीय जनशिक्षा केन्द्र) मे सत्यापनकर्ता अधिकारियों से सत्यापन कराना। दिनांक 12 से 15 अप्रैल 2023 तक

ब:- आवेदक जिन्होने सत्र 2023-24 प्रथम चरण में आवेदन किये है किन्तु उन्हे प्रथम चरण में कोई स्कूल आवंटित नही हुआ है अथवा प्रथम च्वाइस के अतिरिक्त कोई अन्य च्वाइस का चुना गया स्कूल आवंटित हुआ है लेकिन प्रवेश नहीं लिया गया है। ऐसे आवेदक निम्नानुसार समय सीमा में आवेदन में स्कूलों की च्वाइस को अपडेट कर सकेगे। प्रथम चरण के आवेदको को प्रथक से आवेदन करने एवं आवदेन के सत्यापन कराने की आवश्यकता नही है।

प्रथम चरण में दर्ज आवेदकों को द्वितीय चरण हेतु रिक्त स्कूलों की च्वाइस अपडेट हेतु समय सारणी :-

क्र. गतिविधियाँ  समय-सीमा 
1 पूर्व से दर्ज आवेदन हेतु आवेदको द्वारा स्कूलों की च्वाइस को अपडेट किया जाना दिनांक 17-19 अप्रैल 2023 तक
2 द्वितीय चरण हेतु ऑनलाइन लॉटरी 21 अप्रैल 2023
3 जिस बच्चे को ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से स्कूल आवंटन हुआ है उसके द्वारा पोर्टल से आवंटन पत्र डाउनलोड कर आवंटित स्कूल में प्रवेश हेतु उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त करना। प्रवेश लेते समय ही संबंधित अशासकीय स्कूल द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से एडमीशन रिपोर्टिंग दर्ज करना अनिवार्य है संबधित अशासकीय स्कूल द्वारा एडमीशन रिपोर्टिंग करने पर पोर्टल द्वारा आवेदक के पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से पुष्टि करना । 24-27अप्रैल 2023 

 

शेष निर्देश संदर्भित पत्र के अनुसार यथावत रहेगे। समस्त गैर अनुदान मान्यता प्राप्त प्रायवेट स्कूलों एवं आवेदको को प्रचार प्रसार एवं अन्य संचार माध्यमो से उपरोक्त प्रक्रिया एवं समय सारणी से अवगत कराते हुये समय सीमा में कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।

राज्य शिक्षा केंद्र का पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *