क्या छात्र पुर्नमूल्यांकन करा सकता है?

क्या कोई छात्र पुर्नमूल्यांकन अथवा पुर्नगणना करा सकता है ?

राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के द्वारा 15 मई को कक्षा 5 वीं एवं  8 वीं की वार्षिक परीक्षा वर्ष 2022-23 की परीक्षा परिणाम घोषणा कर दी गई है।

कुछ छात्र परीक्षा परिणाम से असंतुस्ट है उनको परीक्षा में कम अंक मिले है ऐसे में वे छात्र पुर्नमूल्यांकन अथवा पुर्नगणना करना चाहते है। तो क्या छात्र पुर्नमूल्यांकन अथवा पुर्नगणना करा सकता है ? क्या है निर्देश ? आप इस पोस्ट को पढ़कर समझ सकते है।   

आपको बता दे की राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के द्वारा कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं की वार्षिक परीक्षा वर्ष 2022-23 आयोजन संबंधी  निर्देशिका पत्र क्रमांक 1173 दिनांक 17/02/23 को जारी की गई थी। जिसमें जारी निर्देशिका के पृष्ठ क्र 10 के बिंदु क्र 11 पुनर्गणना संबंधी प्रावधान के अंतर्गत पुर्नमूल्यांकन अथवा पुर्नगणना नहीं करा सकता है। किन्तु पारदर्शिता की दृष्टि से परीक्षार्थी स्वयं कॉपी का अवलोकन कर सकता है। इसके लिए परीक्षार्थी को परिणाम घोषणा से एक माह के भीतर निर्धारित मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी (उस जन शिक्षा केन्द्र के प्राचार्य जहाँ मूल्यांकन हुआ हो) को आवेदन देना होगा। मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी तिथि नियत कर परीक्षार्थी को उत्तर पुस्तिका के अवलोकन हेतु सूचित करेंगे। 

         यदि किसी छात्र को कक्षा 5 वीं या 8 वीं की वार्षिक परीक्षा में  कम नंबर आने कि शंका हो तो मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी को आवेदन देकर परीक्षार्थी स्वयं कॉपी का अवलोकन कर सकता है।

आप उत्तर पुस्तिका  का अवलोकन करने के लिए इस तरह आवेदन दे सकते है ।

PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ  क्लिक करे  👉🏻 उत्तरपुस्तिका.अवलोकन

निर्देशिका का विन्दु क्रमांक 11 

 

छात्र का रोल नंबर से या समग्र आई डी से निम्न लिंक को क्लिक करके रिजल्ट देख सकते है

https://shorturl.at/owY14

शिक्षक  निम्न लिंक को क्लिक करके अपनी शाळा का  रिजल्ट देख सकते है

https://rskmp.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *