बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण

आज हम आपको अपने ब्लॉग educationpointe.com के माध्यम से बताएँगे की राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण के संबंध में पत्र क्रमांक / राशिके / FLN समग्र (शिप्रशि) / 2023 / 1111 जारी किया गया है जिसकी भोपाल दिनांक 23 मई 2023 है। 

विषय:- बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण (माह मई- जून 2022 ) एवं एफएलएन रिफ्रेशर प्रशिक्षण (माह जनवरी- मार्च 2023) के भुगतान विषयक।

संदर्भ:- राशिके का पत्र क्र / राशिके / FLN समग्र (शिप्रशि) / 2023 / 697, भोपाल दिनांक- 18.03.2023

विषयान्तर्गत संदर्भित पत्र के द्वारा दोनों प्रशिक्षणों में प्रबंधकीय व्यय, स्टेशनरी, एलसीडी प्रोजेक्टर एवं राज्य स्तर पर मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण में उपस्थित मास्टर ट्रेनर्स के यात्रा देयक का वास्तविक भुगतान जिले स्तर पर उपलब्ध बजट समग्र शिक्षा निपुण भारत एफएलएन, capacity Building of teachers of grade 1 to 5 (New) मद से 25 मार्च के पूर्व किये जाने के निर्देश दिए गए थे।

कतिपय जिलों के द्वारा वी सी के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है कि माह मार्च 2023 की समयावधि कम रह जाने के कारण जिले द्वारा उक्त भुगतान नहीं किये जा सके हैं अतएव भुगतान अभी शेष हैं। अतः जिन जिलो के द्वारा भुगतान नहीं किया गया है, वे जिले वास्तविक देयकों के आधार पर कितनी राशि भुगतान हेतु देय है की जानकारी संलग्न प्रारूप में प्रशिक्षण कक्ष के ईमेल training.rsk2012@gmail.com पर तत्काल प्रेषित करें।

जिले जिनके द्वारा भुगतान कर दिया गया है वे जिले भी “निरंक” लिख कर जानकारी प्रेषित करे।

पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *