ओलम्पियाड में छात्रों का ऑनलाइन पंजीयन कैसे करें ? Teacher Registration । RSK Portal

आनलाइन पंजीयन कैसे करें – यह आपको इस पोस्ट के द्वारा बताया जा रहा है  बहुत ही आसानी से आप अपना एवं  छात्रों का  पंजीयन कर सकते है आप नीचे बताये तरीके को ध्यान से पड़कर समझ सकते है पूरी  पोस्ट को पड़े । 

राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा जारी पत्र क्र./ राशिके / पापु / 2023 / 1618 भोपाल दिनांक 12.07.2023 में प्रश्न मंच, हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान एवं गणित ओलम्पियाड सत्र 2023-24 के आयोजन के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किये गये है। 

प्राथमिक विद्यालय में – ओलम्पियाड एवं Word Power Championship  कक्षा 2 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए

माध्यमिक विद्यालय में – ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए

ओलम्पियाड का आयोजन आगामी माह में

आनलाइन पंजीयन  – दिनांक 05.07.2023 से 20.07.2023 तक पोर्टल के माध्यम से  आनलाइन  किये जा सकेगें । 

आनलाइन पंजीयन कैसे करें – यह आपको इस पोस्ट के द्वारा बताया जा रहा है  बहुत ही आसानी से आप अपना एवं  छात्रों का  पंजीयन कर सकते है आप नीचे बताये तरीके ला अनुसरण  करें  तो चलिए जानते है पूरी प्रोसेस 

सबसे पहले आपको किसी Browser के Address Bar में rskmp.in टाइप करेंगे तो इस तरह का इंटरफ़ेस आपको दिखाई देगा

यहाँ पर आपको अपना Unique id और password जो की आपकी जन्मतिथि है वह डालकर captcha code फिल कर login करेंगे तब आप इसके home page पर पहुँच जायेगे जो की इस प्रकार दिखाई देगा 

Navigation bar में ऊपर दिए गये विकल्प दिखाई दे रहे होंगे उसमे से आप Olympiad विकल्प का चयन करे यदि आप इसे mobile में देख रहे है तो पहले right side में Grid button को क्लिक करे उसके बाद आपको यह options show होने लगेंगे तथा olympiad option को select करने के बाद कुछ ऐसे नए विकल्प प्रस्तुत होंगे 

Teacher Registration : English (word power championship) में Teacher हेतु registration के लिए ऊपर दिए गये विकल्प में से Teacher Registration का चयन करें । 

यहाँ पर Teacher अपनी जानकारी दर्ज करे – school name, Unique id, Name, DOB, designation, Mobile No, Whatsapp Mobile No तथा आप जिस वर्ग के समूह को पढ़ा रहे हैं, यह सब विकल्प को फिल करने के बाद रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद Teacher अपना registration complete करें। 

Student Registration : छात्रो के registration हेतु आप olympiad विकल्प चयन करने के बाद student registration option पर क्लिक करें 

इसके पहले एक और option दिया गया है Student Data Sync with Siksha Portal – जब RSK Portal पर सारे छात्र मोजूद न हो तब आप इस option को क्लिक करके Student का डाटा Siksha Portal से RSK portal पर ला सकते है । 

student registration के लिए Class का चयन करे तथा show पर क्लिक करें 

क्लिक करने के बाद आपको चयन कक्षा की सूची दिखाई देगी 

जिस विद्यार्थी का registration करना है उस विधार्थी का चयन करके right side में दिए गये check box वाले option पर क्लिक करे 

क्लिक करने के बाद आपको चयनित विधार्थी की जानकारी पहले से ही दर्ज होंगी आप इसमें जानकारी संशोधित कर सकते है – Student Name, DOB,CWSN (दिव्यन्गता),gender,father name, mother name, parents no. तथा छात्र का medium दर्ज करने के पश्चात nominate option पर क्लिक करे । 

 

Nominate option पर क्लिक करने के बाद पुष्टिकरण का message आएगा , Yes Nominate option पर क्लिक करने के बाद चयनित छात्र का registration सफलतापूर्वक समाप्त हो जायेगा । 

इन पूरी प्रक्रिया के बाद आप student या Teacher का Registration easily कर सकते हैं । 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *