ओलंपियाड परीक्षा 6-8 प्रश्न पत्र हल सहित। दिनांक 25/08/2023 परीक्षा

ओलम्पियाड 2023-24

माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 8

जनशिक्षा केन्द्र स्तर प्रश्नपत्र

इस प्रश्न पत्र में छः भाग है सभी भागों का अलग-अलग मूल्यांकन किया जाएगा। सभी भागों के सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।

प्र- 1. दुश्मन का विलोम है-

(A) शत्रु

(B) मित्र

(C) बैरी

(D) भाई

उत्तर : मित्र 

प्र-2. ‘सर’ शब्द का अर्थ है ?

(A) हवा

(B) पुष्प

(C) तालाब

(D) वन

उत्तर : तालाब 

प्र-3. कुहू-कुहू शब्द है-

(A) प्रत्यय

(B) विलोम

(C) युग्म

(D) पर्याय

उत्तर : युग्म 

प्र-4. ‘दूरदर्शिता’ में कौन सा शब्दांश प्रत्यय है?

(A) दू

(B) दूर

(C) दर्शि

(D) ता

उत्तर : ता 

प्र-5. वाचाल शब्द के लिए वाक्यांश होगा ।

(A) जो बोल न सके

(B) जो कभी-कभी बोलता हो

(C) जोर-जोर से बोलता हो

(D) जो बहुत बोलता हो

उत्तर : जो बहुत बोलता हो

प्र-6. ‘जटांकुर’ का सही संधि विच्छेद है-

(A) जटा+कुर

(B) जटा+अंकुर

(B) जंटाक+उर

(D) जटा+अंकुर

उत्तर :  जटा+अंकुर

प्र- 7. हिन्दी में कारक भेद है-

(A) चार

(B) पांच

(C) आठ

(D) सात

उत्तर : आठ 

प्र-8. ‘पर्वत’ का पर्यायवाची है-

(A) अचल

(B) विश्व

(C) भू

(D) तड़ाग

उत्तर : अचल

प्र – 9. ‘भारत कृषि प्रधान देश है।’ इस वाक्य में भारत है-

(A) जाति वाचक संज्ञा

(B) भाव वाचक संज्ञा

(c) व्यक्ति वाचक संज्ञा

(D) समूह वाचक संज्ञा

उत्तर : व्यक्ति वाचक संज्ञा

प्र – 10. ‘पिताजी का पत्र आया’ वाक्य में रेखांकित शब्द का अनेकार्थी शब्द है-

(A) पत्ती

(B) चिट्ठी

(C) भोज पत्र

(D) पंख

उत्तर : चिट्ठी

प्र- 11. इनमें से कहावत है-

(A) पहाड़ का टूटना

(B) नाच न जाने आँगन टेढ़ा

(C) आँखें दिखाना

(D) साँप लोटना

उत्तर : नाच न जाने आँगन टेढ़ा

प्र – 12. जिसमें प्रत्येक चरण में 16-16 मात्राएँ होती हैं, उसे कहते हैं-

(A) दोहा छंद

(B) सोरठा छंद

(C) चौपाई छंद

(D) रोला छंद

उत्तर : चौपाई छंद

प्र-13. “मुकेश भोपाल पहुँच गया होगा।” वाक्य है-

(A) विधि वाचक

(B) आज्ञा वाचक

(C) इच्छा वाचक

(D) संदेह वाचक

उत्तर : संदेह वाचक

प्र – 14. ‘देखि सुदामा की दौन दशा, करुणा करके करुणा निधि रोए ‘ इस पंक्ति-रस है-

(A) श्रृंगार रस

(B) करुण रस

(C) हास्य रस

(D) शांत रस

उत्तर : करुण रस

प्र- 15. ‘माला में सुन्दर फूल पिरोए गए हैं। ‘ में विशेष्य है-

(A) माला

(B) सुन्दर

(C) फूल

(D) पिरोए

उत्तर : फूल

प्र-16. कमला घर जाती है। उदाहरण है-

(A) मिश्र वाक्य का (B) संयुक्त वाक्य का

(C) साधारण वाक्य का (D) जटिल वाक्य का

निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए- –

नील गगन में उड़ते बादल, जैसे हो अम्बर का काजल |

प्यासी होती जब धरती, बग्मा जाते जी भरकर जल।

छम-छम करती बूँदें : जती है बरखा की पायल।

सावन-भादों में लहराता, धरती का हरियाला आँचल।

चलती हैं जब तेज हवाएँ, बज उठती है घर की साँकल।

उत्तर : साधारण वाक्य का 

प्र- 17. सावन-भादों में किसका आँचल लहराता है?

(A) गगन का

(B) बादल का

(C) धरती का

(D) बरखा का

उत्तर : धरती का

प्र – 18. बादल को अम्बर का काजल क्यों कहा है?

(A) बादल काले होते हैं।

(B) बादल फैले होते हैं।

(C) बादल हल्के होते हैं।

(D) बादल उड़ते रहते हैं।

उत्तर : बादल उड़ते रहते हैं।

प्र. 19 घर की साँकल क्यों बल उठती है?

(A) बादलों से

(B) बूँदों से

(C) सावन-भादों से

(D) तेज हवाओं से

उत्तर : तेज हवाओं से 

प्र. 20 अम्बर का शब्दार्थ क्या है?

(A) आकाश

(B) पर्वत

(C) धरती

(D) हवा

उत्तर : आकाश 

प्र-21. कहानी ‘हाथी’ में हाथी ने शेर के साथ क्या किया?

(A) सूंड से उठा कर फेंक दिया

(B) अपना मित्र बना लिया

(C) गुस्सा दिलाया

(D) जाल में फसा दिया

उत्तर : अपना मित्र बना लिया

प्र-22. कहानी ‘समुंदर की छोटी मछली’ में छोटी मछली कहाँ जाना चाह रही थी?

(A) नदी में

(B) समुंदर में

(C) तालाब में

(D) कुंए में

उत्तर : समुंदर में

प्र-23. पुस्तक ‘माफ नहीं करने वाला बंदर’ में बंदर ने कमल के का उपयोग ……………..के लिए

किया?

उत्तर : कूदने 

प्र-24. कहानी ‘माफ नहीं करने वाला बंदर’ में नरभक्षी ने …………………….का हार पहन रखा है?

(A) हीरे

B) मोतिया

(C) हड्डियों

(D) सोने

उत्तर : मोतिया

प्र-25. पुस्तक ‘गलती’ में भयंकर …………………से डर कर किसी भी जानवर ने उस जंगल में ……………नही रखा?

(A) दुर्गन्ध, हाथ

(B) तुफान, पंजे

(C) कहानियों, सिर

(D) ध्वनियों, कदम

उत्तर : दुर्गन्ध, हाथ

प्र-26. कहानी ‘सुस्त कौआ’ में गिलहरी ने उसके हिस्से की फसल का क्या किया?

(A) कौएं को दे दिय

(B) खेत में छोड़ दिया

(C) बाजार में बेच दिया

(D) पानी में बहा दिया

उत्तर : बाजार में बेच दिया

प्र-27. पुस्तक ‘जीवन का मूल्य’ में गुरू ने विद्यार्थियो से क्या लागे को कहा?

(A) फूल

(B) सूखे पते

(C) अनाज

(D) खजाना

उत्तर : सूखे पते

प्र-28. पुस्तक ‘लाल खरगोश’ में खरगोश का रंग कैसे बदला ?

(A) रंग लगाकर

B) पत्ते खाकर

(C) नाले में गिर कर

(D) कीचड़ में खेल कर

उत्तर : पत्ते खाकर

प्र-29. कहानी ‘मेंढ़क और कुँआ’ में दोनों मेंढकों के बीच वाद-विवाद क्यों हुआ?

(A) कुँए में छलांग लगाने को लेकर

(B) खाने को लेकर

(C) पानी से बाहर आने को लेकर

(D) घर बनाने को लेकर

उत्तर : कुँए में छलांग लगाने को लेकर

प्र-30. कहानी ‘मेंढ़क और मूँसा’ के अनुसार रिक्त स्थान भरिए-

क्योंकि……….ही हुई …………..और ………………सूख गए।

(A) बर्फबारी, पेड़, पौधे

(B) आगजनी, फल, फल

(C) वर्षा, कुएँ, तालाब

(D) धूप, जीव, जंतु

उत्तर : वर्षा, कुएँ, तालाब

प्र-31 ‘अत्र विशालः वृक्षः अस्ति’ वाक्ये विशेषणपदम्

अस्ति-

(A) अत्र

(B) विशाल:

(C) वृक्ष:

(D) अस्ति

उत्तर : विशाल:

प्र-32 ‘पठ+ तुमुन्’ प्रत्यययुक्तं पदम् अस्ति-

(A) पठितुम्

(B) पठित्वा

(C) पठनीय

(D) पठ

उत्तर : पठितुम्

प्र-33 क्+अ+म्+अ+ ल् + अ + म् ‘ इत्यस्य मेलनेन शब्द है-

(A) कमालम्

(B) कामलाम्

(C) कमलम्

(D) कमलाम

उत्तर : कमलम्

प्र-34 ‘अश्व:’ इत्यस्य वर्णविच्छेदं चिनुत-

(A) अ+श्+व्+अ:

(B) आ+श्+व्+अः

(C) अश+व:

(D) अ+श+व+अः

उत्तर : अ+श्+व्+अ:

प्र-35 चित्रे बालकः किं करोति-

(A) गछति

(B) लिखति

(C) धावति

(D) हसति

उत्तर : लिखति

प्र- 36 चित्रं दृष्ट्वा स्त्रीलिङ्ग चिनुत-

(A) मयूरः

(B) बालिका

(C) वृक्ष:

(D) पुस्तकम्

उत्तर : बालिका

प्र-37 निम्नलिखितेषु प्रथमः स्वरवर्णः अस्ति-

(A) अ

(B)आ

(C) इ

(D) उ

उत्तर : अ

प्र-38 ‘कृष्णः मृगः अस्ति’ अस्मिन् वाक्ये विशेष्यपदम् अस्ति

(A) कृष्णः

(B) मृग:

(C) अस्ति

(D) एतेषु कोऽपि न

उत्तर : मृग:

प्र-39 विनयाद याति-

(A) धनम्

(B) सुखम्

(C) दुःखम्

(D) पात्रताम्

उत्तर : पात्रताम्

प्र-40 प्रकाश: इति शब्द उपसर्गः अस्ति-

(A) वि

(B) काश

(C) प्र

(D) प्रा

उत्तर : प्र

प्र-41 विलोमशब्दाना उचितमेलनं चिनुत

(i)अमृत                          (क) अनुज:

(ii)अन्धकारः                   (ख) सक्षम:

(iii)अक्षमः                      (ग) प्रकाश:

(iv)अग्रज:                      (घ) विषम्

(A) (i) घ (ii) क (iii) ग (iv)ख

(B) (i) ख (ii) क (iii) घ (iv) ग

(C) (i) घ (ii) ग (iii) ख (iv) क

(D) (i)ग (ii) ख (iii) क (iv) घ

उत्तर : (C) (i) घ (ii) ग (iii) ख (iv) क

प्र-42 ‘भानुः’ पदस्य पर्यायपदम् अस्ति-

(A) चन्द्रः

(B) सूर्य:

(C) तारा

(D) कर:

उत्तर : सूर्य:

प्र-43 गुरुतमः इति पदे प्रत्ययः अस्ति-

A) तमप्

(B) पाटलम्

(C) त्रा

(D) तुमुन्

उत्तर : तमप्

प्र-44 स्वरवर्णमेलनेन भवति-

(A) स्वरसन्धिः

(B) विसर्गसन्धिः

(C) व्यञ्जनसन्धिः

(D) एतेषु कोऽपि न

उत्तर : स्वरसन्धिः

प्र-45 चित्रे पुस्तकानि सन्ति- चित्रं दृष्ट्वा उचितसंख्यां चिनुत-

(A) एकान्

(B) पञ्च

(C) त्रीणि

(D) चतस्र:

उत्तर : त्रीणि

प्र-46 ‘सा पुस्तकं पठति’ इत्यस्मिन् वाक्ये सर्वनामपदं चिनुत-

(A) पुस्तकम्

(B) पठति

(C) सा

(D) एतेषु कोऽपि न

उत्तर : सा

प्र-47 लट्लकारस्य उदाहरणम् अस्ति

(A) बालकः पठतु

(B) बालक: अपठत्

(C) बालकः पठति

(D) बालकः पठत

उत्तर : बालकः पठति

अधोलिखितगद्यांशं पठित्वा प्रश्नानम् उत्तराणि लिखत-

जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसि । जन्मभूमिः स्वर्गात् उत्कृष्टतरा अस्ति । सा लोकानां शरणदायिनी विविधखाद्यपदार्थान प्रदायिनी च अस्ति। वैदिकऋषिः कथयति- “माताभूमिः पुत्रो पथिव्याः।परस्परम् ऐक्यभावनां विना राष्ट्रं कदापि समृद्धं न भवति । अतः अस्माभिः स्वार्थ परित्यज्य देशस्य देशवासिनां च सेवां सततं करणीया।

प्र-48 जन्मभूमिः गरीयसि-

(A) देवालयात्

(B) विद्यालयात्

(C) स्वर्गादपि

(D) नगरादपि

उत्तर : स्वर्गादपि

प्र-50 देशवासिनां सततं करणीया-

(A) सेवाम्

(B) शोषणम्

(C) स्वार्थ:

(D) परित्यज्य

उत्तर : सेवाम्

Choose the correct option to fill in the blanks.

Q.51 Ravi………Mohan played well.

(A) on

(B) and

(C) neither

(D) nor

Ans : and

Q.52 The farmer wakes up…………..sunrise.

(A) of

(B) at

(C) on

(D) in

Ans : at

Q.53 The film was directed……………..Michael Bay.

(A) by

(B) in

(C) of

(D) to

Ans : by

Q.54 Blue whale is the…………………. animal on the earth.

(A) large

(B) most large

(C) larger

D) largest

Ans : largest

Q.55 The superlative degree of pretty is….

(A) more pretty

(B) must pretty

(C) prettiest

(D) prettyest

Ans : prettiest

Choose the missing letter.

Q.56 str_i_ht

(A) a,g

(B) e,g,

(C) g, a

(D) g,e

Ans : a,g

Q.57 enc__rage

(A) o,u

(B) u,o

(C) a,o

(D) o, a

Ans : o,u

Choose the correct synonym.

Q.58 antique

(A) old and valuable

(B) modern

(C) artificial

(D) cheap

Ans : old and valuable

Q.59 delicious

(A) light

(B) tasteful

(C) vegetable

(D) heavy

Ans : tasteful

Choose the correct antonyms.

Q.60 absent

(A) present

(B) reject

(C) offering

(D) donate

Ans : present

Q.61 stranger

(A) strong

(B) bold

(C) known

(D) healthy

Ans : Known

Choose the correct spelling

Q.62 (A) pessenger

(B) passanger

(C) passenger

(D)pessanger

Ans : passenger

Q.63 (A) loxurious

(B) luxurious

(C) luxureous

(D)laxurious

Ans : luxurious

Choose the odd one out:

Q.64 (A) Chess

(B) carrom

(C) ludo

(D) baseball

Ans : baseball

Q.65 (A) pilot

(B) sailor

(C) Lawyer

(D) driver

Ans : Lawyer

Choose the correct rhyming words. 

Q.66 Word ‘heart’ is rhyming with.

(A) start

(B) state

(C) star

(D) stale

Ans : start

Q.67 ‘Ship’ rhymes with-

(A) sheep

(B) dip

(C) shop

(D) sleep

Ans : dip

Q.68 Which of these is not a punctuation mark?

(A) full stop

(B) comma

(C) colon

(D) hashtag

Ans : hashtag

Choose the correct articles.

Q.69 I have read……….. Ramayan.

(A) a

(B) the

(C) an

(D) none of these

Ans : the

Q.70 What………… untidy room!

(A) a

(B) an

(C) the

(D) none of these

Ans : an

प्र-71. इनमें से कौन सा खाना पकाने का ईंधन सबसे अधिक पर्यावरण के अनुकूल है-

(A) लकड़ी

(B) सूरज की रोशनी

(C) उपले

(D) बिजली

उत्तर : सूरज की रोशनी

प्र-72. हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए लाभदायक आहार है-

(A) डिब्बा बंद भोजन

(B) बिस्किट, केक, चिप्स

(C) पिज्जा एवं बर्गर

(D) अंकुरित आहार

उत्तर : अंकुरित आहार

प्र-73. मधुमक्खियों के छत्ते में रानी मधुमक्खी की विशेषता होती है-

(A) पूरे दिन सोता

(B) फूलों का रस ढूंढती है

(C) केवल अंडे देती है।

(D) रस मिलने पर नाचना।

उत्तर : केवल अंडे देती है।

प्र-74. जब रेलगाड़ी तेज गति से चलती है तो बाहर की वस्तुएं किस प्रकार दिखाई देती है।

(A) घूमती हुई

(B) उड़ती हुई

(C) विपरीत दिशा में दौड़ती हुई

(D) ट्रेन की दिशा में चलती हुई

उत्तर : विपरीत दिशा में दौड़ती हुई

प्र-75. यदि कोई कंपनी हमें एक नया वाहन जैसे मिनी बस कर डिजाइन करने का मौका दे तो पर्यावरण की सुरक्षा हेतु किस ईंधन का उपयोग करने वाले वाहन का इन करोगे?

(A) पेट्रोल

(B) डीजल

(C) सी एन जी

(D) मिट्टी का तेल

उत्तर : सी एन जी

प्र-76. रात में जागने वाले जानवरों जैसे उल्लू, चमगादड़, आदि को सभी वस्तुओं का रंग दिखाई देता है-

(A) लाल और सफेद रंग

(B) सफेद और काला रंग

(C) लाल और काला रंग

(D) हरा और पीला रंग

उत्तर : सफेद और काला रंग

प्र-77. नेत्रहीन लोग ब्रेल लिपि में पुस्तकें पढ़ते हैं-

(A) छूकर और महसूस करके

(B) देखकर और सूँघकर

(C) सुनकर और देखकर

(D) देखकर और बोलकर

उत्तर :  छूकर और महसूस करके

प्र – 78. यदि सारे जंगल नष्ट हो जाएँ तो आपके विचार से पर्यावरण पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।

(A) पर्यावरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

(B) पर्यावरण का संतुलन बिगड़ जाएगा।

(C) वायुमंडल में आक्सीजन की मात्रा बढ़ जाएगी।

(D) पर्यावरण अच्छा हो जाएगा।

उत्तर : पर्यावरण का संतुलन बिगड़ जाएगा।

प्र-79. सूर्य के प्रकाश की उपस्थित में हमारा शरीर बनाता है-

(A) विटामिन A

(B) विटामिन B

(C) विटामिन C

(D) विटामिन D

उत्तर : विटामिन D

प्र- 80. कॉलम I का मिलान कॉलम II से करिये-

कॉलम I कॉलम II
a.

b.

c.

d.

कार्बोहाइड्रेट, वसा

प्रोटीन

विटामिन, खनिज लवण

आहार रेशें (रूक्षांश)

i.

ii.

 

iii.

iv.

शरीर वर्धक भोजन

शरीर की रक्षा करने वाला भोजन

साबुत खाद्यान, फल, सब्जियाँ

ऊर्जा वर्धक भोजन

(A) (a-i), (b-ii), (c-iii), (d-iv)

(B) (a-iv),(b-i), (c-ii), (d-iii)

(C) (a-ii), (b-i), (c- iv), (d-iii):

(D) (a-i), (b-ii), (c- iv), (d-iii)

उत्तर : (a-iv),(b-i), (c-ii), (d-iii)

प्र-81. जलीय पौधे में अनुकूलता पायी जाती है-

(1) पौधों का तना लंबा, खोखला एवं हल्का होता है।

(2) पत्तियों पर मोम की पतली परत होती हैं।

(3) पौधों की जड़े छोटी होती है।

(4) पत्तियाँ कॉटो का रूप ले लेती है।

(A) कथन 1, 2, 3   (B) कथन 2, 3, 4

(C) कॅथन 1, 3, 4   (D) कथन 2, 1, 4

उत्तर : कथन 1, 2, 3

प्र- 82. सूची I व II को सुमेलित करिए-

सूची I (संधि/अस्थि) सूची II (शरीर के अंग )
a.

b.

c.

d.

उपास्थि

हिंज (कब्जा ) संधि

धुराग्र संधि

कंदुक – खल्लिका संधि

i.

ii.

iii.

iv.

घुटना व कोहनी

गर्दन

कान का ऊपरी भाग

कंधा

(A) (a-iii), (b-i), (c-ii), (d-iv)

(B) (a-ii) (b-iii), (c-iv), (d-i)

(C) (a-iv), (b-ii), (c-iii), (d-i)

(D) (a-i), (b-iv). (c-ii), (d-iii)

उत्तर : (a-iii), (b-i), (c-ii), (d-iv)

प्र-83. विधुत धारा के प्रवाह को रोकने या प्रारंभ करने के लिए अपनाई जाने वाली युक्ति है-

A) फ्यूज

(B) बल्व

(C) स्विच

(D) सेल

उत्तर : फ्यूज

प्र-84. किसी पदार्थ के विलयन को गर्म करने से उसकी विलेयता पर निम्नलिखित में से क्या प्रभाव पड़ता है?

(A) बढ़ती है

(B) घटती है

(C) स्थिर रहती है

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : बढ़ती है

प्र-85. एक नमीयुक्त रोटी (ब्रेड) को 2-3 दिन रखने पर उसमें एक रोएँ जैसी हरी संरचना दिखाई देने

लगती है, यह संरचना है – ,

(A) शैवाल

(B) विषाणु

(C) कवक

(D) जीवाणु

उत्तर : कवक

प्र-86. समुद्र की ओर से आने वाली वायु कहलाती है-

(A) थल समीर

(B) वाष्प समीर

(C) जल समीर

(D) नमक समीर

उत्तर : जल समीर

प्र-87. क्षुद्रांत्र की आंतरिक भित्ति पर पाए जाने वाली संरचना, दीर्घरोम का प्रमुख कार्य है-

(A) पित्त रस का स्त्रावण करना।

(B) ग्लूकोस का विघटन करना।

C) पचे हुए भोजन के अवशोषण हेतु तल क्षेत्र बढ़ाना।

(D) जल एवं लवणों का अवशोषण करना।

उत्तर : पचे हुए भोजन के अवशोषण हेतु तल क्षेत्र बढ़ाना।

प्र-88. बूझो की सफेद शर्ट पर लगा हल्दी के धब्बे को साबुन से धोने पर वह लाल हो गया, क्यों कि ?

(A) साबुन का विलयन उदासीन होता है।

(B) साबुन का विलयन अम्लीय होता है।

(C) साबुन का विलयन क्षारकीय होता है।

(D) साबुन का विलयन कभी अम्लीय तथा कभी क्षारकीय होता है।

उत्तर : साबुन का विलयन क्षारकीय होता है।

प्र-89. एक चुम्बक के एक ध्रुव को दूसरे चुम्बक के ध्रुव के समीप लाने की विभिन्न स्थितियाँ कॉलम-I में दर्शाई गई है। कॉलम – II में स्थिति के परिणाम को दर्शाया गया है, रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

कॉलम 1 सूची II (शरीर के अंग )
a.

b.

c.

d.

उपास्थि

हिंज (कब्जा ) संधि

धुराग्र संधि

कंदुक – खल्लिका संधि

i.

ii.

iii.

iv.

घुटना व कोहनी

गर्दन

कान का ऊपरी भाग

कंधा

(A) (a-आर्कषण), (b-प्रतिकर्षण), (c – प्रतिकर्षण), (d- आर्कषण)

(B) (a-प्रतिकर्षण), (b-प्रतिकर्षण), (c – आर्कषण), (d- आर्कषण)

(C) (a – प्रतिकर्षण), (b-आर्कषण), (c- आण), (d- प्रतिकर्षण)

(D) (a-आपण), (b-आर्कषण), (c – प्रतिकर्षण), (d- प्रतिकर्षण )

उत्तर : (C) (a – प्रतिकर्षण), (b-आर्कषण), (c- आण), (d- प्रतिकर्षण)

प्र-90. मैं एक कोशिका हूँ जो रक्त में पाई जाने वाले रोगाणुओं को नष्ट करती हूँ मेरा नाम

(A) लाल रक्त कणिकाएँ

(B) श्वेत रक्त कणिकाएँ

(C) प्लेटलेट्स

(D) प्लाज्मा

उत्तर : श्वेत रक्त कणिकाएँ

प्र-91 एक बगीचे में कुल फूलों की संख्या को प्रदर्शित करने का सही तरीका है-

(A) 6×4

(B) 4×6

(C) 8×3

(D) 3×8

उत्तर : 6×4

प्र-92 चित्र के अनुसार दिए गए ½ में कितने है भाग स्थित है?

(A) 2

(B) 6

(C) 8

(D) 4

उत्तर : 6

प्र-93 दिए गए चित्र के तुल्य भिन्न को दर्शा रहा चित्र कौन सा है?

उत्तर : (C)

प्र-94  6 और 28 है-

(A)भाज्य संख्याएँ

(B) विषम संख्याएँ

(C) सम्पूर्ण संख्याएँ

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर : भाज्य संख्याएँ

प्र-95 10 15 और 30 से विभाज्य दो अंकों की सबसे छोटी संख्या है-

(A) 20

(B) 30

(C) 40

(D) 60

उत्तर : 30 

प्र-96 50 विद्यार्थियों की कक्षा में 12 फुटबाल, 24 क्रिकेट और बाकी टैनिस पसंद करते हैं। टेनिस पसंद करने वाले विद्यार्थियों का कुल विद्यार्थियों की संख्या से अनुपात है-

(A) 8:25

(B) 7:25

(C) 9:25

(D) 6:25

उत्तर : 7:25

प्र-97 यदि सोनम 8 के दाई और 4 कदम चले, तो वह किस संख्या पर पहुँच जाएगी-

(A) -4

(B) -1

(C) 0

(D) +2

उत्तर : -4

प्र-98 प्रथम सात प्राकृत संख्याओं का माध्य होगा-

(A) 3

(B) 2

(C)-4

(D) 5

उत्तर : -4

प्र-99 एक कोण 90° से कम है तो इसका संपूरक कोण होगा-

(A) 90° से अधिक

(B) 90° के बराबर

(C) 90° से कम

(D) 180° के बराबर

उत्तर : 90° से अधिक

प्र-100 एक पहिए की परिधि 132 सेंटीमीटर है तो पहिए का व्यास है-

(A) 21 मुगा

(B) 42 सेमी.

(C) 66 सेमी.

(D) 32 सेमी

उत्तर : 42 सेमी.

प्र-101 (8°+6°) × 5° का मान निम्नलिखित में से किसके बराबर होगा-

(A) 2

(B) 0

(C) 70

(D) 1

उत्तर : 2

प्र-102 एक बगीचे में 4 खड़ी क्यारियाँ हैं, हर क्यारी में 6 फूल हैं इस बगीचे के कुल फूलों की संख्या लिखने का सही तरीका होगा-

(A) 4X6

(B) 6×4

(C) 8×3

(D) 5 x 4

उत्तर : 4X6

प्र-103 दिए गए चित्र के तुल्य भिन्न को दर्शा रहा चित्र कौन सा है?

उत्तर : (D)

प्र-104 घड़ी की घंटे वाली सुई कहाँ रुकेगी, यदि वह प्रारंभ करे 5 से और 2 ऋजुकोण घूम जाए-

(A) 6

(B) 2

(C) 5

(D) 7

उत्तर : 5

प्र-105 चित्र में तुल्य भिन्नें हैं-

(A) I और II

(B) III और II

(C) I, III

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर : I और II

प्र-106 रवि और रीना के बीच ₹90को 2:3 में बाँटने पर रवि का हिस्सा है-

(A) 48

(C) 64

(B) 36

(D) 16

उत्तर : 36

प्र-1072x-7 और -x+2 का योग होगा

(A) 3x-5

(C) x-5

(B) x +5

(D) 3x + 5

उत्तर : x-5

प्र-108 एक समबाहु त्रिभुज में सममित रेखाएँ होती है।

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 0

उत्तर : 3

प्र-109 एक घन में किसी वर्गाकार पिरामिड से कितनी फलक अधिक होती है–

(A) 2

(B) 13

(C) 4

(D) 1

उत्तर : 1

प्र-110 {-3/5 x 6/15} – {4/5 x 8/15} का मान होगा-

(A) धनात्मक परिमेय

(B) ऋणात्मक परिमेय

(C) शून्य

(D) एक

उत्तर : धनात्मक परिमेय

प्र 111. मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है-

(A) 24 अक्टूबर

(B) 11 जुलाई

(C) 10 दिसंबर

(D) 26 जनवरी

उत्तर : 10 दिसंबर

प्र-112.’इंडिया’ शब्द की उत्पत्ति का संबंध किस नदी से हैं-

(A) सिन्धु

(B) कृष्णा

(C) कावेरी

(D) नर्मदा

उत्तर : सिन्धु

प्र-113. आरंभिक मानव किस प्रकार के वस्त्र पहनते थे-

(A) ऊन से बने वस्त्र (B) जानवरों की खाल

(C) रेशम से बने वस्त्र (D) कपास से बने वस्त्र

उत्तर : जानवरों की खाल

प्र- 114. ‘ चौथ’ शब्द का प्रयोग होता था-

(A) मुगल काल में लिये जाने वाले धार्मिक कर के लिए।

(B) मराठों द्वारा लिये जाने वाले मार्ग कर के लिए।

(C) गुप्तकाल में लिये जाने वाले सिंचाई कर के लिए।

(D) मराठों द्वारा पड़ोसी राज्यों से लिये जाने वाले भूमिकर के लिए।

उत्तर : मराठों द्वारा पड़ोसी राज्यों से लिये जाने वाले भूमिकर के लिए।

प्र-115. बारहवीं शताब्दी में ‘कल्हण’ द्वारा रचित प्रसिद्ध ग्रंथ है-

(A) चरक संहिता (B) मेघदूत

(C) राजतरंगिणी (D) अभिज्ञान शाकुन्तलम्

उत्तर : राजतरंगिणी 

प्र-116. ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की थी-

(A) स्वामी दयानंद सरस्वती

(B) रामकृष्ण परमहंस

(C) स्वामी विवेकानंद

(D) राजा राममोहन राय

उत्तर : राजा राममोहन राय

प्र- 117. सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में लगभग कितना समय लगता है-

(A) 5 मिनट

(B) 7 मिनट

(C) 8 मिनट

(D) 10 मिनट

उत्तर : 8 मिनट

प्र-118. उष्ण कटिबंधीय घासस्थल में कौन-सा जानवर पाया जाता है-

(A) हाथी

(B) जेब्रा

(C) जिराफ

(D) ऊँट

उत्तर : (B) जेब्रा

प्र- 119. ग्यारह  को ( 11 ) रोमन संख्या में लिखा जाता है-

(A) IX

(B) X

(C) XI

(D) XII

उत्तर : (C) XI

प्र-120. ‘हॉकी के जादूगर’ के नाम से जाना जाता हैं-

(A) धनराज पिल्लै

(B) मेजर ध्यानचन्द्र

(C) परगट सिंह

(D) शंकर लक्ष्मण

उत्तर : (B) मेजर ध्यानचन्द्र

प्र-121. टोक्यो ओलंपिक में भारत के किस खिलाड़ी ने

स्वर्ण पदक जीता था-

(A) रवि दाहिया

(C) विनेश फोगाट

(B) मीराबाई चानू

(D) नीरज चोपड़ा

उत्तर : (D) नीरज चोपड़ा

प्र-122. लता मंगेशकर पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है-

(A) फिल्मी क्षेत्र

(B) संगीत क्षेत्र

(C) नाट्य क्षेत्र

(D) कला क्षेत्र

उत्तर : (B) संगीत क्षेत्र

प्र-123. महातूफान ‘बिपरजॉय’ से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है-

(A) उड़ीसा

(B) राजस्थान

(C) गुजरात

(D) मध्यप्रदेश

उत्तर : (C) गुजरात

प्र-124. वर्ष 2023 आई. पी. एल. की विजेता टीम है:-

(A) चेन्नई सुपर किंग

(B) गुजरात टाइटंस

(C) मुंबई इंडियन

(D) दिल्ली कैपिटल्स

उत्तर : (A) चेन्नई सुपर किंग

प्र-125. वर्तमान में भारत की राष्ट्रपति हैं-

(A) निर्मला सीतारमण

(B) द्रौपदी मुर्मू

(C) स्मृति ईरानी

(D) ममता बनर्जी

उत्तर : (B) द्रौपदी मुर्मू

प्र – 126. मध्यप्रदेश के किस नदी तट पर कुंभ का मेला लगता है-

(A) नर्मदा नदी

(B) बेतवा नदी

(C) क्षिप्रा नदी

(D) चम्बल नदी

उत्तर : (C) क्षिप्रा नदी

प्र-127. मध्यप्रदेश का कौन सा शहर संस्कारधानी के नाम से प्रसिद्ध है-

(A) जवलपुर

(B) ग्वालियर

(C) रीवा

(D) उज्जैन

उत्तर : (A) जवलपुर

प्र – 128. भारत में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशो की नियुक्ति करता है-

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) उपराष्ट्रपति

(D) राज्यपाल

उत्तर : (B) राष्ट्रपति

प्र – 129. भारतीय संविधान के जनक जिन्हें ‘सिम्बल ऑफ नॉलेज’ के नाम से भी जाना जाता है

(A) जवाहर लाल नेहरू

(B) डॉ. भीमराव अंबेडकर

(C) बालगंगाधर तिलक

(D) महात्मा गाँधी

उत्तर : (B) डॉ. भीमराव अंबेडकर

प्र-130. भारत के किस राज्य में जनजातीय समुदाय नहीं है-

(A) हरियाणा

(B) उड़ीसा

(C) छत्तीसगढ़

(D) झारखण्ड

उत्तर : (A) हरियाणा

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *