माहवार गतिविधियाँ सितम्बर 2023 । माहवार गतिविधियाँ सितम्बर 2023

माहवार गतिविधियाँ सितम्बर 2023

राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल, दिनांक 14/8/23 द्वारा सत्र 2023-24 में राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा संचालित समस्त गतिविधियों का वार्षिक गतिविधि कैलेण्डर जारी  ।

माहवार गतिविधियाँ सितम्बर 2023

सितम्बर 2023
गतिविधि समय सीमा उत्तरदायित्व
अकादमिक गतिविधियाँ
कक्षा 5 वी और 8 वी की वार्षिक परीक्षा 2023-24 हेतु शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के संस्था प्रमुखों के साथ बैठक सितम्बर 2023 (प्रथम सप्ताह) डीईओ, डीपीसी, वीआरसीसी
कक्षा पांचवी और आठवी का वार्षिक मूल्यांकन में श्रेष्ठ परिणाम | देने हेतु जिला स्तरीय रणनीति तैयार करना सितम्बर 2023 (द्वितीय सप्ताह) डीईओ, डाइट, डीपीसी
राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृति योजना चयन परीक्षा में पंजीकृत बच्चों की 100% उपस्थिति सुनिश्चित करना 24 सितम्बर 2023 बीआरसीसी एवं सीएसी
जिला स्तरीय ओलंपियाड का आयोजन 28-29 सितम्बर 2023 डीपीसी, डाइट, वीआरसीसी
FLN सर्वे कक्षा 2 एवं 3 सितम्बर 2023 डीपीसी, एपीसी, डाइट, वीआरसीसी एवं सीएसी
FLN मेला (प्राथमिक विद्यालय स्तर पर) सितम्बर 2023 शाला प्रमुख
खेल और सांकेतिक भाषा के लिए 8 दिवसीय शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण 11 at 18 सितम्बर 2023 डीपीसी, डाइट एपीसी (आइईडी)
दिव्यांग बच्चो के लिए उपकरण वितरण शिविरों का आयोजन 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2023 डीपीसी, डाइट एपीसी (आइईडी)
विशेष आवश्यकता वाले पात्र बच्चों को परिवहन अत्ता, मार्गरक्षण भत्ता, वाचक भत्ता तथा स्टायपेंड की टाशि दिए जाने हेतु उनकी प्रोफाइल विकासखण्ड स्तर से पोर्टल पर लॉक करना

प्रशस्त एपके माध्यम से दिव्यांग बच्चों की पहचान करना

 

15 सितम्बर 2023 डीपीसी, एपीसी (आइईडी)
प्रशिक्षण
डिजिटल प्रशिक्षण: दीक्षा पोर्टल पर प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाए कोर्स श्रृंखला अंतर्गत कोर्स – 3 पाठ का प्रभावी संचालन कोर्स का लांच व मॉनिटरिंग सितम्बर 2023, चतुर्थ सप्ताह डीपीसी, डाइट, बीआरसीसी
नामांकन
सत्र 2023-24 हेतु UDISE प्रविष्टि करना 30 सितम्बर 2023 बीआरसीसी, शाला प्रमुख

 

सितम्बर 2023
सह-अकादमिक गतिविधियाँ
खेल- कक्षा 1, 2 एवं 3 के लिए ट्रैफिक लाइट गेम (हरे में चलना व लाल में रुकना), पव्वा/ गिप्पा, स्थानीय खेल, बाधा दौड़ … बॉल को बाल्टी में डालना, हूला हूप को किसी केन में डालना (टिंग को किसी वस्तु में डालना) / बॉल ड्रिबलिंग, बच्चे आपस में बॉल को फेंके तथा कैच ले।

कक्षा 4 से 8 के लिए बच्चे आपस में बाल को फेंके तथा कैच ले, बाल ड्रिबलिंग, आँख मिचोली, छुपम छिपाई, फ्री डांस (जुम्बा), सितोलिया (पिट्टू), रस्सा-कशी, बैंडमिंटन, कैरम बोर्ड, साँप सीढ़ी | ओर स्थानीय खेल।

सितंबर 2023 बीआरसीसी एवं सीएसी, शाला प्रमुख एवं प्रभाटी शिक्षक
एक भारत श्रेष्ठ भारत साझेदार राज्यों की संस्कृति को जानना । सितंबर 2023 बीआरसीसी एवं सीएसी, शाला प्रमुख एवं प्रभारी शिक्षक
ओजस यूथ क्लब स्वच्छता क्लब अंतर्गत कक्षा एवं विद्यालय की साफ सफाई एवं साज-सज्जा सार्वजानिक स्थलों पर गंदगी फैलाने के विरुद्ध जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन। स्वच्छता संबंधी स्लोगन प्रतियोगिता एवं रैली निकाल कर समुदाय को जागरूक करना। सितंबर 2023 बीआरसीसी एवं सीएसी, शाला प्रमुख एवं प्रभाटी शिक्षक
स्वच्छता पखवाड़ा 1 से 15 सितम्बर 2023 शाला प्रमुख
नोट: 14 सितम्बर 2023 को राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाए इस दिन वाद विवाद, निबंध और कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *