SEAS की तैयारी हेतु राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किया आदेश

आज हम आपको अपने ब्लॉग educationpointe.com के माध्यम से बताएँगे कि स्टेट एजूकेशन अचीवमेंट सर्वे (SEAS) की तैयारी हेतु राज्य शिक्षा केंद्र ने आदेश जिला शिक्षा केंद्र के समस्त जिलों (म.प्र.) को जारी किया है। जिसका आदेश क्रमांक /रा.शि.के./मूल्याङ्कन/2023/6784 भोपाल दिनांक 8 सितम्बर 2023 है।

(विषय : स्टेट एजूकेशन अचीवमेंट सर्वे (SEAS) 2023 की तैयारी हेतु प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों का राज्य स्तर से विषयवार यू-ट्यूब लाईथ के माध्यम से उन्मुखीकरण विषयक।)

(संदर्भ : क्र. / राशिके/ मूल्यांकन / SEAS / 2023 / 6510 भोपाल दिनांक 22.08.2023)

स्टेट एजूकेशन अचीवमेंट सर्वे (SEAS) 2023 की तैयारी हेतु राज्य स्तर से राज्य शिक्षा केन्द्र के विषय विशेषज्ञों द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों का विषयवार उन्मुखीकरण किया जावेगा।  यू-ट्यूब लाईव के माध्यम से उन्मुखीकरण हेतु  समय-सारणी जारी की जा रहा है-

उन्मुखीकरण समय सारणी 

विषय, कक्षा  तिथि व् समय  उन्मुखीकरण हेतु लक्ष्य समूह  जिम्मेदारी 
गणित

कक्षा- 3, 5, 8

11 सितम्बर 2023

(दोप, 3 से 5 बजे तक )

शा.प्रा. शाला व मा.शा. के संबंधित ) विषय शिक्षक, संबंधित विषय के बी.ए सी. जनशिक्षक, डाईट फेकल्टी श्री बी.बी.पी. गुप्ता

श्री सुनील श्रीवास्तव

राज्य शिक्षा केन्द्र

 

विज्ञान कक्षा-8 12 सितम्बर 2023

(दोप, 3 से 4 बजे तक)

शा.प्रा. शाला व मा.शा. के संबधितविषय शिक्षक, संबंधित विषय के बी.ए सी. जनशिक्षक, डाईट फेकल्टी डॉ. आर.पी. त्रिपाठी

राज्य शिक्षा केन्द्र

सामाजिक विज्ञान

कक्षा-8

12 सितम्बर 2023

(दोप. 4 से 5 बजे तक)

शा.प्रा. शाला व मा.शा. के संबधितविषय शिक्षक, संबंधित विषय के बी.ए सी. जनशिक्षक, डाईट फेकल्टी श्री.बी.आर. सूर्यवंशी राज्य शिक्षा केन्द्र
पर्यावरण अध्ययन कक्षा- 3,5 13 सितम्बर 2023

(दोष 3 से 4 बजे तक)

शा.प्रा. शाला व मा.शा. के संबधितविषय शिक्षक, संबंधित विषय के बी.ए सी. जनशिक्षक, डाईट फेकल्टी डॉ. रश्मि जैन

राज्य शिक्षा केन्द्र

हिंदी

कक्षा- 3, 5, 8

13 सितम्बर 2023

(दोप. 4 से 5 बजे तक)

शा.प्रा. शाला व मा.शा. के संबधितविषय शिक्षक, संबंधित विषय के बी.ए सी. जनशिक्षक, डाईट फेकल्टी डॉ. लोकेश खरे

राज्य शिक्षा केन्द्र

मुख्य बिंदु –

  1. उन्मुखीकरण की लिंक SSA Official व्हाटसएप ग्रुप पर समस्त डी.पी.सी. को उपलब्ध करा दी जावेगी।
  2. प्रतिदिन अलग-अलग  लिंक शेयर की जाएगी।
  3. जिला परियोजना समन्वयक यह सुनिश्चित करेंगे कि समस्त शालाओं के विषय शिक्षक इस उन्मुखीकरण में अनिवार्य रूप से सहभागिता करें।

 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *