SEAS 2023 : कक्षा 6 एवं 9 के विद्यार्थियों के अभ्यास हेतु हिन्दी के प्रश्न पत्र-2

प्रश्न 1 – शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-
(A) क्रपा
(B) कृपा
(C) किरपा
(D) कर्पा
उत्तर – (B) कृपा

प्रश्न 2 – सुधा का विलोमार्थी है-
(A) अमिय
(B) चन्द्रमा
(C) गरल
(D) निशा
उत्तर – (A) अमिय

प्रश्न 3 – . ‘बाजार में चाँदी की चमक बढ़ती जा रही है।’ वाक्य में चाँदी शब्द है।
(A) सर्वनाम
(B) विशेषण
(C) संज्ञा
(D) अव्यय
उत्तर – (C) संज्ञा

प्रश्न 4 – प्रकाश ने कहा-यह तो जानबूझ कर मुसीबतों में फंसना है।’ वाक्यांश के लिए उचित मुहावरा है-
(A) आग उगलना
(B) आग में कूदना
(C) आग बबूला होना
(D) आग लगाना
उत्तर – (B) आग में कूदना

प्रश्न 5 – एक वचन और बहुवचन में समान रूप से प्रयोग होने वाला शब्द है-
(A) पत्ता
(B) पुलिस
(C) घर
(D) कमरा
उत्तर – (B) पुलिस

प्रश्न 6 –अनुनासिक प्रयोग से बनने वाला शब्द है-
(A) अगड
(B) अग
(C) आच
(D) अन्य
उत्तर – (C) आच

प्रश्न 7 –निजवाचक सर्वनाम है-
(A) स्वयं
(B) तुम
(C) हम
(D) वह
उत्तर -(A) स्वयं

प्रश्न 8 – जो अकाल पीड़ित हैं, उनकी सहायता करना चाहिए’ वाक्य है-
(A) साधारण वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) मिश्रित वाक्य
(D) जटिल वाक्य
उत्तर – (C) मिश्रित वाक्य

प्रश्न 9 –. ‘ग्रह’ शब्द में ‘र’ का रूप है-
(A) स्वर रहित
(B) स्वर सहित
(C) ऋ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(B) स्वर सहित

प्रश्न 10 –हिन्दी वर्णमाला में व्यंजनों की कुल संख्या हैं –
(A) 34
(B) 35
(C) 39
(D) 41
उत्तर – (D)41

प्रश्न 11 – ‘अर्द्धविराम’ का चिह्न है :-
(A) ,
(B) !
(C) ;
(D) ?
उत्तर – (A) ,

प्रश्न 12 –क्रिया के जिस रूप से वर्तमान में चल रहे समय का बोध होता है उसे कौन सा काल कहते है ?
(A) भविष्य काल
(B) भूत काल
(C) वर्तमान काल
(D) पूर्ण भूत काल
उत्तर – (C) वर्तमान काल

प्रश्न 13 –सरसरी तौर पर पढ़ने या वाचन को कहते हैं-
(A) गंभीर वाचन
(B) आर्दश वाचन
(C) द्रुतवाचन
(D) मंद वाचन
उत्तर – (C) द्रुतवाचन

प्रश्न 14 –निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है?
(A) दया
(B) माया
(C) भाषा
(D) आभार
उत्तर – (D) आभार

प्रश्न 15 – पत्र में पुत्र के लिए उपयुक्त अभिवादन क्या है?
(A) प्रमाण
(B) सादर प्रणाम
(C) शुभाशीष
(D) सप्रेम नमस्कार
उत्तर -(C) शुभाशीष

प्रश्न 16 – ‘डकार’ किस प्रकार का शब्द है-
(A) तद्भव
(B) तत्सम
(C) देशज
(D) विदेशज
उत्तर -(C) देशज

प्रश्न 17 – ‘बहाव’ शब्द का प्रत्यय बताइए-
(A) बह
(B) हाव
(C) आव
(D) आवा
उत्तर – (C) आव

प्रश्न 18 –‘अपवाद ‘शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग का नाम बताइए-
(A) अपि
(B) अप
(C) अ
(D) आ
उत्तर – (B) अप

प्रश्न 19 –छंद पढ़ते समय आने वाले विराम को क्या कहते हैं?
(A)गति
(B) यति
(C) तुक
(D) गण
उत्तर – (B) यति

प्रश्न 20 –छंद पढ़ते समय आने वाले विराम को क्या कहते हैं?
(A) गति
(B) यति
(C) तुक
(D) गण
उत्तर -(B) यति

प्रश्न 21 –हिन्दी में कारक के भेद हैं-
(A) 4
(B) 5
(C) 8
(D) 7
उत्तर – (D)7

प्रश्न 22 – इनमें से रस का अंग कौन-सा नहीं है?
(A) अनुभाव
(B) विभाव
(C) स्थायी भाव
(D) समभाव
उत्तर – (D) समभाव

प्रश्न 23 – ‘हाथी धीरे-धीरे चल रहा है।’ वाक्य में क्रिया विशेषण है-
(A) चल
(B) धीरे-धीरे
(C) हाथी
(D) रहा है
उत्तर – (B) धीरे-धीरे

प्रश्न 24 – हिन्दी में कुल कितने काव्य रस है?
(A) आठ
(B) दस
(C) बारह
(D) सात
उत्तर – (B) दस

प्रश्न 25 – . ‘मनका’ का अर्थ क्या होगा?
(A) वजन
(B) मोती
(C) माला
(D) गजरा
उत्तर – (B) मोती

प्रश्न 26 –निश्चय वाचक सर्वनाम का उदाहरण है-
(A) कोई
(B) यह
(C) कुछ
(D) किसी
उत्तर -(B) यह

प्रश्न 27 –‘ट्रक’ में ‘र’ है-
(A) स्वर सहित
(B) स्वर रहित
(C) मिश्रित
(D) विविध
उत्तर -(A) स्वर सहित

प्रश्न 28 – . प्रश्न करने वाले वाक्यों के अंत में चिह्न लगाया जाता है-
(A) पूर्ण विराम
(B) प्रश्न वाचक
(C) विस्मयादि बोधक
(D) योजक
उत्तर -(B) प्रश्न वाचक

प्रश्न 29 –वर्तमान काल में वाक्य के अंत में कौस-सा शब्द आएगा।
(A) था
(B) खाऊगाँ
(C) रहा है
(D) जाएगा
उत्तर -(C) रहा है

प्रश्न 30 –गद्य रचना में किसी एक विशिष्ट विचार या भाव की पूर्णता वाले वाक्य समूह को कहते हैं-
(A) वाक्य
(B) अनुच्छेद
(C) पद
(D) पदबंध
उत्तर – (B) अनुच्छेद

प्रश्न 31 –गद्य में साधारणतः अभिव्यक्ति होती है-
(A) भावों की
(B) रस की
(C) अलंकार की
(D) विचारों की
उत्तर – (D) विचारों की

प्रश्न 32 – ‘उस तरफ मत जाना’ वाक्य में निपात है।
(A) उस
(B) मत
(C) तरफ
(D) जाना
उत्तर – (B) मत

प्रश्न 33 –तत्सम रूप है-
(A) पंख
(B) पक्ष
(C) पॉख
(D) पंखा
उत्तर – (B) पक्ष

प्रश्न 34 – निम्नलिखित में से कौन कारक नहीं है?
(A) अपादान
(B) संज्ञा
(C) संप्रदान
(D) कर्म
उत्तर – (C) संप्रदान

प्रश्न 35 – ‘को’ किस कारक का चिह्न है?
(A) कर्म
(B) सम्प्रदान
(C) सम्बन्ध
(D) करण
उत्तर – (A) कर्म

 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *