SEAS 2023 : कक्षा 6 एवं 9 के विद्यार्थियों के अभ्यास हेतु हिन्दी के प्रश्न पत्र-3

प्रश्न 1 – नीचे लिखे शब्दों में सही वर्तनी वाला शब्द है—
(A) आर्शीवाद
(B) आशीर्वाद
(C) आशीरवाद
(D) आर्शीवाद
उत्तर – (B) आशीर्वाद

प्रश्न 2 – पुत्र का पर्यायवाची होगा—
(A) तरू
(B) तनय
(C) जनक
(D) नृप
उत्तर – (B) तनय

प्रश्न 3 – कौन-सा विलोम युग्म गलत हैं?
(A) मूक – वाचाल
(B) सम्पन्न – विपन्न
(C) मितव्ययी – अल्पव्ययी
(D) सम्मुख – विमुख
उत्तर – (C) मितव्ययी – अल्पव्ययी

प्रश्न 4 – ‘भारत कृषि प्रधान देश है।’ इस वाक्य में ‘भारत’ है—
(A) जातिवाचक संज्ञा
(B) भाववाचक संज्ञा
(C) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(D) समूह वाचक संज्ञा
उत्तर – (C) व्यक्तिवाचक संज्ञा

प्रश्न 5 – उचित अनेकार्थी समूह है—
(A) जड़, मूर्ख, जंगल
(B) अर्क, रस, नीरस
(C) तीर, किनारा, तट
(D) अंक, योग, भाग
उत्तर – (C) तीर, किनारा, तट

प्रश्न 6 – ‘दाल न गलना’ मुहावरे का अर्थ है—
(A) मुकाबला करना
(B) बहुत परेशान होना
(C) सफल न होना
(D) कष्ट सहना
उत्तर – (C) सफल न होना

प्रश्न 7 – नीचे लिखे शब्दों में एक वचन शब्द है―
(A) महिलाएँ
(B) गुरूजन
(C) छात्रगण
(D) महिला
उत्तर – (D) महिला

प्रश्न 8 – निम्न में से किस शब्द में अनुस्वार का गलत प्रयोग किया गया है?
(A) कँस
(B) जंगल
(C) अंकित
(D) घातांक
उत्तर – (A) कँस

प्रश्न 9 – ‘रमेश के साथ कोई बैठा है’ वाक्य में सर्वनाम है―
(A) रमेश
(B) साथ
(C) कोई
(D) बैठा
उत्तर – (C) कोई

प्रश्न 10 – अर्थ के आधार पर वाक्य के प्रकार होते है―
(A) चार
(B) आठ
(C) सात
(D) दो
उत्तर – (B) आठ

प्रश्न 11 – स्वर रहित ‘र्’ को व्याकरण के भाषा में कहते हैं―
(A) ऋ
(B) र
(C) रेफ
(D) पदेन
उत्तर – (C) रेफ

प्रश्न 12 – द्विगुण व्यंजन हैं―
(A) ड, ढ
(B) ड़, ण
(C) ड़, ढ़
(D) ङ, ण
उत्तर – (C) ड़, ढ़

प्रश्न 13 – पास-पास क्रिया विशेषण शब्द है―
(A) स्थानवाचन
(B) रीतिवाचक
(C) कालवाचक
(D)परिमाणवाचक
उत्तर – (A) स्थानवाचन

प्रश्न 14 – शोक, हर्ष, घृणा, आश्चर्य इत्यादि भावों के लिए चिह्न प्रयोग किया जाता है―
(A) प्रश्न सूचक चिह्न
(B) निर्देशक चिह्न
(C) विस्मय सूचक चिह्न
(D) अवतरण चिह्न
उत्तर – (C) विस्मय सूचक चिह्न

प्रश्न 15 – ‘अच्छा’ शब्द —— विशेषण है―
(A) संख्या वाचक
(B) गुण वाचक
(C) परिमाण वाचक
(D) सार्वनामिक
उत्तर – (B) गुण वाचक

प्रश्न 16 – जब वाक्य में क्रिया समाप्त हो चुकी होती है, तब काल होता है―
(A) भूतकाल
(B) वर्तमान काल
(C) भविष्य काल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) भूतकाल

प्रश्न 17 – ‘द्रुतगामी’ शब्द का प्रयोग किस सब समूह के लिए किया जाता है?
(A) बहुत धीरे-धीरे चलने वाला।
(B) बहुत तेज चलने वाला।
(C) अपने गंतव्य पर पहुंचने वाला।
(D) समय पर न पहुंचने वाला।
उत्तर – (B) बहुत तेज चलने वाला।

प्रश्न 18 – दिन-दीन शब्द है―
(A) श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द
(B) विलोम शब्द
(C) पर्यायवाची शब्द
(D) पुनरूक्त शब्द
उत्तर – (A) श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द

प्रश्न 19 – भाषा के चार प्रमुख कौशलों का सही क्रम है―
(A) बोलना, सुनना, पढ़ना, लिखना
(B) सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना
(C) पढ़ना, लिखना, सुनना, बोलना
(D) बोलना, लिखना, पढ़ना, सुनना
उत्तर – (B) सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना

प्रश्न 20 – निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द उभयलिंगी है?
(A) डॉक्टर
(B) विद्वान
(C) अभिनेत्री
(D) गायक
उत्तर – (A) डॉक्टर

प्रश्न 21 – ‘गत-गति’ का क्रमशः सही अर्थ प्रकट करने वाला शब्द युग्म है―
(A) बीता हुआ, चाल
(B) गूढ़, बीता हुआ
(C) मापक, नक्षर
(D) चक्, चाल
उत्तर – (A) बीता हुआ, चाल

प्रश्न 22 – ‘ औपचारिक पत्र’ लिखे जाते हैं―
(A) मित्र को
(B) संबंधियों को
(C) अधिकारियों को
(D) परिचितों को
उत्तर – (C) अधिकारियों को

प्रश्न 23 – ‘वह पढ़ता तो है’ वाक्य में निपात है―
(A) वह
(B) पढ़ता
(C) तो
(D) है
उत्तर – (C) तो

प्रश्न 24 – इनमें से तद्भव शब्द है―
(A) हाथ
(B) पग
(C) मुख
(D) नासिका
उत्तर – (A) हाथ

प्रश्न 25 – विकारी शब्दों के प्रकार हैं―
(A) चार
(B) छ:
(C) सात
(D) तीन
उत्तर –

प्रश्न 26 – ‘छलिया’, ‘पठनीय’ और ‘कहानी’ में कौन-सा प्रत्यय निहित है?
(A) ईया, इय, आनि
(B) इला, वाला, ईला
(C) इत, ल, आवट
(D) इया, ईय, आनी
उत्तर – (D) इया, ईय, आनी

प्रश्न 27 – ‘निर्जीव’ में उपसर्ग का नाम बताइए―
(A) नि
(B) निर्
(C) नी
(D) न
उत्तर – (B) निर्

प्रश्न 28 – दोहा और रोला छन्द को क्रम से मिलाने पर कौन सा छंद बनता है?
(A) चौपाई
(B) सवैया
(C) छप्पय
(D) कुण्डलियाँ
उत्तर – (D) कुण्डलियाँ

प्रश्न 29 – जहाँ गुण की समानता के कारण उपमेय में ही उपमान का आरोप कर दिया जाए वहाँ अलंकार होता है―
(A) रूपक
(B) उपमा
(C) उत्प्रेक्षा
(D) यमक
उत्तर – (A) रूपक

प्रश्न 30 – इनमें से व्यंजन संधि नहीं है―
(A) महर्षि
(B) वागीश
(C) जगन्नाथ
(D) सद्भावना
उत्तर – (A) महर्षि

प्रश्न 31 – ‘कर्ता कारक’ का कारक चिह्न है―
(A) को
(B) ने
(C) से
(D) के लिए
उत्तर – (B) ने

प्रश्न 32 – जहाँ दोनों शब्दों में से कोई प्रधान नहीं होता और वे अन्य ही अर्थ (शब्द प्रधान) प्रकट करते हैं उसे कहते हैं―
(A) द्वन्द्व समास
(B) बहुब्रीहि समास
(C) द्विगु समास
(D) कर्मधारय समास
उत्तर – (B) बहुब्रीहि समास

प्रश्न 33 – इनमें से कौन समास का भेद नहीं है―
(A) द्विगु
(B) बहुब्रीहि
(C) तत्पुरुष
(D) सम्प्रदान
उत्तर – (D) सम्प्रदान

प्रश्न 34 – श्रृंगार रस के प्रकार हैं―
(A) तीन
(B) दो
(C) पाँच
(D) चार
उत्तर – (B) दो

प्रश्न 35 – श्रीकृष्ण के सुन वचन,
अर्जुन क्रोध से जलने लगे।
सब शोक अपना भूल कर
करतल युगल मलने लगे।
उक्त पंक्तियों में रस है―
(A) भयानक
(B) रौद्र
(C) हास्य
(D) वात्सल्य
उत्तर – (B) रौद्र

 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *