SEAS 2023 : कक्षा 6 एवं 9 के विद्यार्थियों के अभ्यास हेतु हिन्दी के प्रश्न पत्र-4

प्रश्न 1 – शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-
(A) म्रत्यु
(B) र्मत्यू
(C) मृत्यु
(D) मृत्यू
उत्तर – मृत्यु

प्रश्न 2 – . ‘नंदन, तनुज’ पर्यायवाची है-
(A) पेड़ के
(B) देवता के
(C) कमल के
(D) पुत्र के
उत्तर – देवता के

प्रश्न 3 – एक-दूसरे के विपरीत या उल्टा अर्थ देने वाले शब्द कहलाते हैं-
(A) पर्यायवाची शब्द
(B) विलोम शब्द
(C) तत्सम
(D) देशज शब्द
उत्तर – विलोम शब्द

प्रश्न 4 – किसी भी वस्तु, व्यक्ति/प्राणी, गुण, भाव और स्थिति का नाम बताने वाले शब्द कहलाते हैं-
(A) क्रिया
(B) सर्वनाम
(C) संज्ञा
(D) कारक
उत्तर – संज्ञा

प्रश्न 5 – ‘हल’ का अर्थ होगा-
(A) सवाल
(B) हिलना
(C) समाधान
(D) समस्या
उत्तर – समाधान

प्रश्न 6 –‘कमर कसना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) मुकाबला करना
(B) बहुत परेशान होना
(C) काम के लिए तैयार होना
(D) गुस्सा करना
उत्तर – (C) काम के लिए तैयार होना

प्रश्न 7 –कौन सा समूह एक वचन का है-
(A) राधा, सीता, गीता
(B) गाँव, शहर, जिले
(C) पौधे, डालियाँ, पत्ता
(D) फल, फूल, पत्तियाँ
उत्तर – (A) राधा, सीता, गीता

प्रश्न 8 –अनुस्वार के प्रयोग से बनने वाला शब्द है-
(A) आचल
(B) अगद
(C) आख
(D) चाद
उत्तर – अगद

प्रश्न 9 – “कौन गा रहा है?” वाक्य में प्रयुक्त सर्वनाम भेद है—
(A) निश्चित वाचक
(B) अनिश्चित वाचक
(C) संबंध वाचक
(D) प्रश्नवाचक
उत्तर – प्रश्नवाचक

प्रश्न 10 –” मुकेश भोपाल पहुंच गया होगा।” वाक्य है
(A) विधि वाचक
(B) आज्ञा वाचक
(C) संबंध वाचक
(D) संदेह वाचक
उत्तर – (D) संदेह वाचक

प्रश्न 11 – रेफ का वह रूप है जो अन्य अक्षर के पहले जाने पर उसके मस्तक पर रहता है। सही उदाहरण है-
(A) प्रकार
(B) करम
(C) ट्रक
(D) कर्म
उत्तर – कर्म

प्रश्न 12 – मूल स्वर होते हैं
(A) तीन
(B) दो
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर – (C) चार

प्रश्न 13 – ‘वह एक सप्ताह के बाद आया’ इस वाक्य में क्रिया विशेषण है।
(A) वह
(B) एक
(C) बाद
(D) आया
उत्तर -(B) एक

प्रश्न 14 –भाषा के लिखित रूप में ठहरने के स्थान पर जो निश्चित संकेत चिन्ह लगाए जाते है,उन्हें कहते है-
(A) संज्ञा
(B) अलंकार
(C) अनुस्वार
(D) विराम चिन्ह
उत्तर – (D) विराम चिन्ह

प्रश्न 15 – ‘वह बालक होशियार है’ वाक्य में रेखांकित शब्द है-
(A) क्रिया
(B) विशेषण
(C) संज्ञा
(D) सर्वनाम
उत्तर -(B) विशेषण

प्रश्न 16 – धनवान शब्द के लिए वाक्यांश होगा-
(A) जो बहुत पैसे वाला हो
(B) जो पैसा पास ना रखता हूं
(C) जो पैसा खर्च न करता हो
(D) जो पैसा कमाता हो
उत्तर – (A) जो बहुत पैसे वाला हो

प्रश्न 17 – संज्ञा के जिस रूप से पुरूषत्व या स्त्रीत्व का बोध हो उसे क्या कहते है?
(A) वचन
(B) कारक
(C) लिंग
(D) क्रिया
उत्तर – (C) लिंग

प्रश्न 18 –सार्थक-निरर्थक युग्म शब्द का उदाहरण है-
(A) लेना-देना
(B) बाल-बच्चे
(C) भला-बुरा
(D) चाय-वाय
उत्तर – (D) चाय-वाय

प्रश्न 19 –शासकीय पत्र की विषय वस्तु में कौन सा घटक नहीं होता है?
(A) संबोधन
(B) अभिवादन
(C) स्थान का नाम
(D) दिनांक
उत्तर -अभिवादन

प्रश्न 20 – ‘सीमा ने कल……… काम नहीं किया था’ वाक्य में उचित निपात का चयन कीजिए-
(A) जी
(B) हां
(C) काश
(D) भी
उत्तर – (D) भी

प्रश्न 21 – निम्नलिखित में से कौन सा शब्द विदेशज नहीं है-
(A) तंबाकू
(B) चेचक
(C) इडली
(D) बाजार
उत्तर – (C) इडली

प्रश्न 22 – जिन शब्दों का रूप परिवर्तन होता रहता है वह कहलाते हैं-
(A) विकारी
(B) अविकारी
(C) वचन
(D) कारक
उत्तर – विकारी

प्रश्न 23 –‘दस्तूर’ शब्द में कौन सा उपसर्ग लगेगा?
(A) बद
(B) बद्
(C) बा
(D) ब
उत्तर – ब

प्रश्न 24 – अक्षर, अक्षरों की संख्या, मात्रा, गणना, यति, गति को क्रमबद्ध तरीके से लिखना कहलाता है-
(A) छंद
(B) गद्य
(C) कहानी
(D) नाटक
उत्तर – (A) छंद

प्रश्न 25 – ‘कन्यादान’ सामासिक पद का उपयुक्त विग्रह है-
(A) कन्या को दान
(B) कन्या के लिए दान
(C) कन्या का दान
(D) कन्या पर दान
उत्तर -(C) कन्या का दान

प्रश्न 26 – निम्नलिखित में से किस रस का स्थाई भाव रति है
(A) भयानक
(B) श्रृंगार
(C) रौद्र
(D) अद्भुत
उत्तर – (B) श्रृंगार

प्रश्न 27 –‘ आग’ का पर्यायवाची है–
(A) अनिल
(B) अंबू
(C) अनल
(D) इंदु
उत्तर – (C) अनल

प्रश्न 28 – जलज ,नीरज और पंकज पर्यायवाची हैं-
(A) पानी के
(B) कमल के
(C) व्योम के
(D) राकेश के
उत्तर -(B) कमल के

प्रश्न 29 –अरण्य का पर्यायवाची शब्द होगा –
(A) महल
(B) जंगल
(C) घर
(D) सूर्य
उत्तर – जंगल

प्रश्न 30 – नदी, सरिता का पर्यायवाची है
(A) तटिनि
(B) धरा
(C) रमणी
(D) नृप
उत्तर – (A) तटिनि

प्रश्न 31 – इनमें से सारंग का अर्थ है-
(A) तेल
(B) दीपक
(C) सारंगी
(D) सारस
उत्तर – दीपक

प्रश्न 32 – अनुस्वार के प्रयोग से बनने वाला शब्द है-
(A) कस
(B) मा
(C) हा
(D) चाद
उत्तर -(A) कस

प्रश्न 33 – ‘शिक्षक’ शब्द में संयुक्ताक्षर कौन सा है?
(A) शि
(B) श
(C) क्ष
(D) क
उत्तर – क्ष

प्रश्न 34 – प्रश्नबोधक निपात है-
(A) क्या
(B) जी
(C) तो
(D) मत
उत्तर -क्या

प्रश्न 35 – देशज शब्द है-
(A) कैम्प
(B) कसरत
(C) भिंडी
(D) अदालत
उत्तर – (B) कसरत

 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *