पीठासीन अधिकारी के लिए “मत प्रतिशत मोबाइल एप्प” की समस्त जानकारी

MAT PRATISHAT MOBILE APP ( मत प्रतिशत मोबाइल एप्प )

मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा पीठासीन अधिकारी के लिए “मत प्रतिशत मोबाइल एप्प” तैयार किया गया है। मत प्रतिशत एप्प पीठासीन अधिकारी अवश्य डाउनलोड करें जिससे मतदान संबंधी जानकारी की मॉनिटरिंग आसानी से कर सकते है। 

 

उद्देश
निर्वाचन के दौरान महत्वपूर्ण जानकारी सीधा पीठासीन अधिकारी के माध्यम से प्राप्त करना। उक्त एप्लीकेशन के माध्यम से पीठासीन अधिकारी महवपूर्ण गतिविधियों की जानकारी दर्ज करेगे।

 

क्या होता है मत प्रतिशत मोबाइल एप्प ?

(What is Mat Pratishat Mobile App)

मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान दिवस 17 नवम्बर 2023 को मतदान प्रतिशत की जानकारी संकलन के लिए “मत प्रतिशत मोबाइल एप्प” तैयार किया गया है। इस एप्प के माध्यम से पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदान केंद्र पर पहुँचने से लेकर मतदान समाप्ति तक की गतिविधियों की रिपोर्टिंग की जाना है। यह एप्प आप अभी डाउनलोड कर सकते है लेकिन यह  एप्प दिनांक 16/11/2023  से लॉग इन कर सकेंगे। अगर आप अभी मत प्रतिशत एप्प को डाउनलोड करेंगे तो आपको कुछ इस प्रकार का मेसेज आएगा।

 

मत प्रतिशत एप्प लॉग इन कैसे करें ? 

(How to get Login ID and Password)

मतदान केन्द्रों के लिए चुने गये पीठासीन अधिकारीयों का पंजीयन CEO ऑफिस भोपाल द्वरा किया जाएगा तथा पंजीकृत मोबाइल नम्बर दर्ज कर OTP के माध्यम से वेरिफिकेशन के बाद एप्प ओपन का संचालित किया जा सकेगा। जिसके उपरांत एप्लीकेशन को खोला जा सकेगा। इस एप के माध्यम से पीठासीन अधिकारीयों को 9 सूचनाएं और 6 रिपोर्ट्स दर्ज करनी है।

पीठासीन अधिकारी द्वारा ‘मत प्रतिशत एप्प’ के माध्यम से निम्न जानकारियां दर्ज की जावेगी –

Poll Party Dispatch – मतदान दल के रवाना होने की रिपोर्ट (दिनांक 16/11/2023)

Poll Party Reached – मतदान दल के मतदान केंद्रपर  पहुँचने की रिपोर्ट (दिनांक 16/11/2023)

Mock Poll Start – मोक पोल शुरू होने की जानकारी (मतदान दिवस को)

Mock Poll End – मोक पोल समाप्त होने की जानकारी (मतदान दिवस को)

CRC Done – CRC करने की रिपोर्ट 

Poll Start  – मतदान प्रारंभ होने की रिपोर्ट 

End of Poll – मतदान समाप्ति की जानकारी 

Reached to Material Deposit Center – मतदान सामग्री जमा केंद्र पर पहुँचने की रिपोर्ट 

मतदान सामग्री जमा होने की रिपोर्ट 

उपरोक्त सभी जानकारी हाँ / नहीं में दर्ज करना है।

(उपरोक्त सूचनाओं / जानकारियों / रिपोर्ट्स में बदलाव / अंतर हो सकता है, कृपया निर्वाचन आयोग द्वारा दी जाने वाली जानकारी को ही अंतिम मानिये)

 

मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट 

पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदान दिवस पर प्रातः 9 बजे से लेकर प्रति 2 घंटों पर मतदान कर चुके पुरुष और महिला मतदाताओं की संचयी जानकारी दर्ज करना होगी, जानकारी निर्धारित अवधि में ही दर्ज करना होगा (7 से 9 बजे तक के मतदान की जानकारी 9 बजकर 10 मिनट तक ही दर्ज की जा सकेगी) मतदान जानकारी दर्ज करने की समय अवधि इस प्रकार रहेगी –

07:00 AM to 09:00AM (प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक)

07:00 AM to 11:00 AM (प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक)

07:00 AM to 01:00 PM (प्रातः 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक)

07:00 AM to 03:00 PM (प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक)

07:00 AM to 05:00 PM (प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक)

07:00 AM to Poll Closed (प्रातः 7 बजे से मतदान समाप्ति तक)

समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा दिनांक 16.11.2023 को मतप्रतिशत एप के माध्यम से सामग्री वितरण केन्द्र से प्रस्थान एवं मतदान केन्द्र पर पहुँचने की जानकारी (हॉ / नहीं) उपलब्ध करायेंगे एवं डैशबोर्ड से सुनिश्चित भी कर लेंगे।

Mat Pratishat Mobile App Download करने की लिंक नीचे दी गयी है सभी पीठासीन अधिकारी मत प्रतिशत एप को जरुर इंस्टाल कर लेवें।
Mat Pratishat Mobile App (मत प्रतिशत मोबाइल एप्प)  Download करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *