माह दिसम्बर 2023 की स्कूली गतिविधियाँ || Academic Activities of month December

अभ्यास टेस्ट
कक्षा 5 वीं और 8 वीं के विद्यार्थियों को दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के लेखन अभ्यास हेतु टेस्ट श्रृंखला का संचालन करना।
समयावधि― 15 दिसम्बर 2023
उत्तरदायित्व― बीआरसीसी, शाला प्रमुख।
अर्द्धवार्षिक परीक्षा
राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार कक्षा 4, 5, 6, 7 व 8  की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन।
समयावधि― 20 से 28 दिसम्बर 2023
उत्तरदायित्व― शाला प्रमुख, समस्त शिक्षक।
वार्षिकोत्सव का आयोजन
समयावधि― दिसम्बर 2023
उत्तरदायित्व― डीईओ, डाइट, डीपीसी, बीआरसीसी, सीएसी।
उपचारात्मक शिक्षण
अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम का विश्लेषण उपरांत चिन्हित लर्निंग आउटकम पर उपचारात्मक शिक्षण।
समयावधि― दिसम्बर 2023 (पूर्ण माह)
उत्तरदायित्व― डाइट, शाला प्रमुख, समस्त शिक्षक।
विश्व दिव्यांग दिवस
‘विश्व दिव्यांग दिवस’ का आयोजन जिला स्तर पर।
समयावधि― 3 दिसम्बर 2023
उत्तरदायित्व― डीपीसी, एपीसी (आइईडी)।
प्रशिक्षण
नव नियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण (द्वितीय चरण)
समयावधि― दिसंबर 2023
उत्तरदायित्व― डीपीसी, एपीसी, डाइट, बीआरसीसी एवं सीएसी।
खेल गतिविधियाँ
खेल― कक्षा 1, 2 एवं 3 के लिए ―
(1) हुला हूप (रिंग को शरीर से घुमाना)
(2) टायर रोले (टायर को चलाना)
(3) साँप-सीड़ी
(4) लूडो
(5) बोरा दौड़
(6) स्थानीय खेल ― चंगा-अष्टा, अंडर / आर्म थ्रो एंड कैचिंग।
कक्षा 4 से 8 के लिए ―
(1) पीटी
(2) खो-खो
(3) कबड्डी
(4) स्पीड रन (50 मी)
(5) फुटबॉल
(6) क्रिकेट
(7) कैरम
(8) चेस
(9) लूडो
(10) व्यापार
(11) हेडबॉल
(12) वॉलीबाल
(13) बैडमिंटन
(14) स्थानीय खेल (सितोलिया, पिट्टो)
(15) दौड़ (100 मी. 200 मी.)
(16) बाधादौड़ (100 मी. 200 मी.)
(17) रिलेदौड़ (100 मी 4)।
समयावधि― दिसंबर 2023
उत्तरदायित्व― बीआरसीसी एवं सीएसी, शाला प्रमुख एवं प्रभारी शिक्षक
एक भारत श्रेष्ठ भारत
एक भारत श्रेष्ठ भारत मणिपुर राज्य का लोकनृत्य जो दैनिक जीवन एवं मौसम के आगमन, बच्चे के जन्म, शादी विवाह के अवसरों पर अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए किया जाता है। “लाई-हरोबा एवं “पुंग चोलम” नृत्यों कि संस्कृति पर आधारित गतिविधियों का आयोजन करना।
समयावधि― दिसंबर 2023
उत्तरदायित्व― बीआरसीसी एवं सीएसी, शाला प्रमुख एवं प्रभारी शिक्षक
ओजस क्लब
ओजस क्लब आपदा प्रबंधन क्लव अंतर्गत गैस ट्रेजडी के दुष्परिणाम पर निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, इको क्लब अंतर्गत बिजली की बचत पोस्टर प्रतियोगिता। पवन चक्की का मॉडल तैयार करना।
समयावधि― दिसंबर 2023
उत्तरदायित्व― बीआरसीसी एवं सीएसी, शाला प्रमुख एवं प्रभारी शिक्षक
जानकारी का स्रोत― राज्य शिक्षा केंद्र स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जारी वार्षिक गतिविधि शैक्षणिक कैलेंडर 2023.
Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *