FLN मेला माताओं का समूह निर्माण कैसे करें

आज हम आपको अपने ब्लॉग पोस्ट educationpointe.com के माध्यम से बताएँगे कि 9 फरवरी को FLN मेला का आयोजन किया जाना है जिसके अंतर्गत हमें क्या-क्या करना है ब्लॉग के माध्यम से देखते है।

*आप यह जानकारी educationpointe.com पर देख रहे है।* 

माताओं अर्थात अभिभावक के समूह निर्माण का रजिस्टर ठीक है तो इस रजिस्टर को कैसे तैयार करेंगे। इस पोस्ट के माध्यम से जानते हैं जैसा कि आपको ज्ञात है राज्य शिक्षा केंद्र के दिशा निर्देशानुसार 9 फरवरी को FLN मेला का आयोजन किया जाना है इसके पूर्व की तैयारी के अंतर्गत हमें

  • माताओं का समूह निर्माण करना है जिसकी जानकारी रजिस्टर में संधारित करके रखना है तो रजिस्टर में किस प्रकार से हम खंड बना कर के जानकारी को संधारित करके रख सकते हैं। इस बारे में हम जानते हैं ऊपर आप प्रपत्र में देख पा रहे होंगे कि कुल खंडों की संख्या है वो 13 है यहां कुछ खंड आगे हैं अभी हम आपको इसके बारे में बताएंगे तो सबसे पहले ऊपर आप देख रहे हैं यहां पर जो प्रारूप के रूप में हमने लिखा है और शीर्षक जो दिया है कि माता अर्थात अभिभावक समूह FLN मेला फरवरी 2024 ठीक है यहां पर शीर्षक दे देंगे।

 

  • इसके पश्चात सामान्य जानकारी के अंतर्गत विद्यालय का नाम विद्यालय का डाइस कोड संकुल या जन शिक्षा केंद्र का नाम विकासखंड का नाम जिला का नाम फिर संस्था प्रमुख का नाम यहां पर मोबाइल नंबर दे सकते हैं एफएलएन शिक्षक का नाम उनका मोबाइल नंबर आगे हम दे सकते हैं तो आइए खंडों पर हम चर्चा करते हैं जिनकी संख्या कुल 13 है तो पहले क्रम पर क्रमांक आ जाएगा।

 

  • इसके पश्चात बच्चे की माता यानी अभिभावक का नाम यानी माता का नाम यहां पर आ जाएगा यानी खंड क्रमांक दो में इसके पश्चात उनके पति का नाम क्या है यहां पर आ जाएगा ठीक है फिर माता की शैक्षणिक योग्यता यानी उच्चतम योग्यता कोई माता मान लो स्नातक है तो यहां स्नातक लिखेंगे यदि कोई माता हायर सेकेंडरी तो हायर सेकेंडरी लिखेंगे कोई माता अगर आठवी है तो आठवीं लिखेंगे यदि कोई माता बिल्कुल नहीं पढ़ी है मान लो तो हम नव साक्षर भी लिख सकते हैं यहां पर ठीक है ना यदि वो अभी जो नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत अध्ययन कर रही हैं तो नव साक्षर भी यहां पर हम लिख सकते हैं तो उच्चतम कक्षा जो है उन्होंने यदि पढ़ा है तो उस उच्चतम कक्षा को यहां पर लिख देना है उनकी शैक्षणिक योग्यता को यहां पर लिख देना है इसके पश्चात माता का प्रकार यानी उनका पद क्या होगा यानी उस समूह निर्माण में उस समूह में उसका पद क्या है क्या वह एंकर माता है अर्थात जो लीडर माता उस समूह के लीडर हैं तो यहां पर उनका लिखना है एंकर या लीडर माता या यदि वो लीडर नहीं है एंकर नहीं है तो सदस्य हम लिखेंगे यहां पर एक तो अंकर लिखना है यानी कोई एक माता के लिए ही आएगा एंकर और बाकी माताओं के लिए सदस्य ठीक है।

 

  • इसके पश्चात माता का मोबाइल नंबर ठीक है यदि माता का स्वयं का मोबाइल नंबर नहीं है किंतु व अपने पति का मोबाइल नंबर भी उपयोग कर सकती हैं तो उसको भी हम यहां अंकित कर सकते हैं क्योंकि एक परिवार में निश्चित तौर से पति-पत्नी एक ही मोबाइल से कार्य करते हैं तो यदि दोनों उपयोग करते हैं तो हम पूछ करके बराबर उस मोबाइल नंबर को यहां पर अंकित कर लेंगे ठीक है इसके पश्चात मोबाइल का प्रकार क्या वह स्मार्टफोन है या की पैड वाला है ठीक है तो ये लिख लेंगे किंतु यदि मोबाइल नंबर नहीं है तब यहां पर लागू नहीं है लिख देंगे ठीक है इसके पश्चात आगे देखेंगे माता के बच्चों की संख्या यानी उस माता के बच्चों की संख्या कितनी है कक्षा पहली में कितने बच्चे हैं तो संख्या आ जाएगी दूसरे में कितने बच्चे हैं तो संख्या आ जाएगी और उनका योग आ जाएगा यदि किसी माता का एक ही बच्चा है और कक्षा पहले में पढ रहा है तो यहां पर हम एक लिख लेंगे और दूसरे में डेस करके योग में भी एक लिख लेंगे यदि किसी माता का के दो बच्चे एक पहले में पढ़ रहा है एक दूसरी में पढ़ रहा है तो यहां पर एक आ जाएगा एक आ जाएगा टोटल करेंगे तो यहां आ जाएगा दो ठीक है तो इस तरह यहां पर माता के बच्चों की संख्या अंकित कर दी जाएगी और आगे आप देखेंगे यहां पर फिर समूह का नाम ठीक है यानी उस समूह का क्या नाम है उन्होंने क्या नाम रखा है उनसे पूछ करके आप देख लें और उस समूह का नाम लिख ले मान लो हो सकता है कि समूह का नाम सरस्वती समूह हो सकता है दुर्गा समूह हो सकता है और भी बहुत सारे समूह हो सकते हैं रानी लक्ष्मीबाई समूह हो सकता है तो जो भी समूह उन्हें अच्छा लगे वो समूह रख कर के उस समूह का नाम यहां पर दे देंगे इसके पश्चात यह जो समूह है वह किस वार्ड या मोहल्ले का हैकिस ग्राम का है मान लिया जाए कोई ग्राम बहुत छोटा सा है ठीक है तो उस छोटे से ग्राम का ग्राम काही नाम यहां हम दे सकते हैं कि किस ग्राम का समूह है किस वार्ड का या किस मोहल्ले का समूह है उस मोहल्ले या वार्ड या गांव का नाम यहां पर हम दे देंगे और यदि कोई अतिरिक्त जानकारी हो तो रिमार्क में अंकित कर देंगे तो इस तरह से हम माताओं के समूह के लिए रजिस्टर तैयार कर सकते हैं और साथियों यह रजिस्टर हमको तैयार इसलिए रखना चाहिए क्योंकि आगामी वर्षों में भी एलन मेले के आयोजन की संभावना है या इस तरह के मेले का आयोजन होगा तो यह जो जानकारी है हमारे विद्यालय में संधारित रहना चाहिए।

 

 आपको हमारी ब्लॉग पोस्ट के द्वारा जानकारी कैसी लगी कमेंट में अवश्य बताएं।

 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *