वार्षिक परीक्षा हेतु कक्षा-5 पर्यावरण अध्ययन मॉडल प्रश्न पत्र-1

मॉडल प्रश्न पत्र-1  ll  Modal Question Paper-1

विषय –  पर्यावरण अध्ययन  ll Subject – Environmental Study 

कक्षा-5 वार्षिक परीक्षा 2024

बहुविकल्पीय प्रश्न (प्रश्न क्र. 1-5)
निर्देश- प्रत्येक प्रश्न के 4 विकल्प दिये गये है। सही विकल्प चुनकर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखें। प्रत्येक प्रश्न के लिये । अंक निर्धारित है।
प्र-1. 💧 दिए गए चित्र से हमें क्या संदेश मिल रहा है?
(A) वन संरक्षण
(B) जल संरक्षण
(C) मृदा संरक्षण
(D) वन्य प्राणी संरक्षण
उत्तर― (B) जल संरक्षण

प्र-2. रवि की माँ ने मिठाई कस कर बन्द होने वाले (एयरटाइट) डिब्बे में रखी एवं रवि ने मिठाई साधारण मिठाई वाले गत्ते के डिब्बे में रखी। दूसरे दिन रवि ने देखा कि बहुत सारी चीटियाँ रवि के गत्ते वाले डिब्बे में एकत्र हो गई हैं, इससे चीटियों की किस विशेषता का पता चलता है।
(A) चीटियों में सूंघने की क्षमता तीव्र होती है।
(B) चीटियाँ अपना भोजन ले जा सकती हैं।
(C) चीटियों का रंग काला होता है।
(D) चीटियाँ बहुत छोटी होती हैं।
उत्तर― (A) चीटियों में सूंघने की क्षमता तीव्र होती है।

प्र-3. राजू के पास कुछ चीजें थी जिसे राजू ने पानी से भरे टब में डालकर देखा तो कुछ चीजें पानी में डूब गई आप बताएँ कौन-सी वस्तु पानी में डूब गई होगी।
(A) सूखी पत्ती
(B) कागज
(C) सुई
(D) माचिस की तीली
उत्तर― (C) सुई

प्र-4. चित्र में दिया गया वाद्ययंत्र बनाने में निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है?
बीन 🎷🍭
(A) बाँस
(B) सूखा कदू
(C) सूखी लौकी
(D) प्लास्टिक पाइप
उत्तर― (C) सूखी लौकी

प्र-5. सोनू ने चार जगह चने अंकुरित करने के लिए रखे। इनमें से कौन से चने अंकुरित होंगे?
(A) कई दिनों तक पानी में डुबाकर रखे हुए चने।
(B) भिगोकर गीले कपड़े में लपेटकर रखे हुए चने।
(C) धोकर धूप में रखे हुए चने।
(D) उबालकर फ्रिज में रखे हुए चने।
उत्तर― (B) भिगोकर गीले कपड़े में लपेटकर रखे हुए चने।

रिक्त स्थान (प्रश्न क्र. 6-10)
निर्देश- रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये। प्रत्येक प्रश्न के लिये 1 अंक निर्धारित है।
प्र-6 साँप के बाहरी कान नहीं होते हैं वह बीन की धुन को ….. से सुन पाता है।
प्र-7 आजकल स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए ……. कार्ड बनाए जा रहे हैं।
प्र-8 मामिडी तान्ड्रा को ……….. कहा जाता है।
प्र-9 प्लास्टिक को खाली बॉटल पानी में ……… है।
प्र-10 दीपा की दादी ने कच्चे आम का बहुत चटपटा ……. बनाया है, जो वे साल भर खाने के साथ खा सकती है।
उत्तर― प्र-6 त्वचा
प्र-7 स्वास्थ्य
प्र-8 आम पापड़
प्र-9 तैरती
प्र-10 अचार

अति लघुउत्तरीय प्रश्न- (प्रश्न क्र. 11-16)
निर्देश- प्रश्नों के उत्तर 1 या 2 वाक्य में लिखिये। प्रत्येक प्रश्न के लिये 2 अंक निर्धारित हैं।
प्र-11 ऐसे दो पक्षियों के नाम लिखिए जो अपना भोजन हमसे चार गुना दूरी से देख पाते हैं?
उत्तर― (1) बाज (2) गिद्ध

प्र-12 पर्वतारोहण में इस्तेमाल की जाने वाली किन्हीं दो सामग्रियों के नाम लिखिए।
उत्तर― (1) हुक (2) रस्सी

प्र-13 मारिया की अम्मा पीने का पानी कुँए से भरकर लाती हैं आपके आसपास पानी कहाँ-कहाँ से लिया जाता है? दो स्रोतों के नाम लिखिए।
उत्तर― (1) हैण्डपम्प (2) ट्यूबवेल

प्र-14 साँप के जहर को खत्म करने वाली दवाई (सीरम) कैसे बनाई जाती है?
उत्तर― साँप के जहर को खत्म करने वाली दवाई (सीरम) साँप के जहर से ही बनाई जाती है

प्र-15 निम्नलिखित में से सुखाकर रखी जाने वाले खाद्य सामग्रियों को छांटकर लिखिए-
अचार, चिप्स, पापड़, मुरब्बा, शर्बत
उत्तर― चिप्स, पापड़

प्र-16 आपके स्कूल व आसपास बारिश का पानी गिरने के बाद कहाँ जाता है?
उत्तर― हमारे स्कूल व आसपास बारिश का पानी गिरने के बाद नदी एवं तालाब में जाता है।

लघुउत्तरीय प्रश्न- (प्रश्न क्र. 17-22)
निर्देश- प्रश्नों के उत्तर 35 से 50 शब्दों में लिखिये। प्रत्येक प्रश्न के लिये 3 अंक निर्धारित हैं।
प्र-17 वर्ग पहेली में से मच्छरों द्वारा होने वाली 3 बीमारियों के नाम खोजकर लिखिए।
ला ल प चि प क
त न व क रा ल
डें गू र न त प
म न स गु म त
क प ड़ा नि क र
म ले रि या न ल
उत्तर― (1) डेंगू (2) मलेरिया (3) चिकनगुनिया

प्र-18 राजू की दादी उसे क्यों कहती हैं कि खाना धीरे-धीरे चबाकर खाओ?
उत्तर― खाना धीरे-धीरे चबाकर खाने से भोजन छोटे-छोटे टुकड़ों में टूट जाता है जिससे पेट में पचाने में आसानी होती है। इसलिए राजू की दादी उसे खाना धीरे-धीरे चबाकर खाने को कहती है।

प्र-19 आपके घर आज पानी नहीं आया। आप कौन-कौन से कार्य नहीं कर पाएँगे? कोई तीन कार्य लिखिए।
उत्तर― (1) आज हम स्नान नहीं कर पाएंगे।
(2) कपड़े नहीं दो पाएंगे।
(3) भोजन नहीं बन पाएगा।

प्र-20 पर्वतारोहण के समय एक ग्रुप लीडर की कोई तीन जिम्मेदारियाँ लिखिए।
उत्तर― (1) ग्रुप लीडर सबसे पीछे चलते हुए मार्गदर्शन करेगा।
(2) टीम के सदस्यों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर उनकी पूर्ति करने का प्रयास करेगा।
(3) सदस्यों का उत्साहवर्धन करेगा।

प्र-21 गोपाल की मौसी ने उसे एक टॉफी दी जिसका स्वाद बिल्कुल संतरे के समान था। गोपाल को स्वाद का पता किस अंग से चला? हम और कौन-कौन से स्वाद पहचान पाते हैं?
उत्तर― गोपाल को टाफी के स्वाद का पता जीभ से चला। हम खट्टा, मीठा, नमकीन, कड़वा, कसैला स्वाद पहचान पाते हैं।

प्र-22 पानी में घुलने वाली तथा पानी में नहीं घुलने वाली 3-3 वस्तुओं के नाम लिखिए।
उत्तर― पानी में घुलने वाली वस्तुएँ ― नमक, शक्कर, सोडा
पानी में नहीं घुलने वाली वस्तुएँ ― कोयला, पत्थर, ईंट

दीर्घउत्तरीय प्रश्न- (प्रश्न क्र. 23-26)
निर्देश- प्रश्नों के उत्तर 75 से 100 शब्दों में लिखिये। प्रत्येक प्रश्न के लिये 5 अंक निर्धारित हैं।
प्र-23 (A) किसी बीज के अंकुरण से पौधा बनने की विभिन्न अवस्थाओं का चित्र बनाइए।
उत्तर― 🥜, 🌱, 🌿, 🌳

(B) अंकुरण के लिए आवश्यक परिस्थितियों को लिखिए।
उत्तर― अंकुरण के लिए निम्नलिखित आवश्यक परिस्थितियों हैं ―
1. पर्याप्त नमी (जल) हो।
2. पर्याप्त सूर्य का प्रकाश प्राप्त होता हो।
3. पर्याप्त मात्रा में वायु प्राप्त होती हो।

प्र-24 सोचिए और लिखिए-
(A) बछेन्द्री पाल ने चोटी पर तिरंगा क्यों गाड़ा होगा?
उत्तर― जब किसी भी देश का कोई नागरिक किसी साहसिक कार्य में विजय प्राप्त करता है तब अपने देश का नाम रोशन करने के लिए अपने देश के ध्वज को लहराता है।
बछेंद्री पाल ने भी एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने का साहित्यिक कार्य पूरा किया था। जब उन्होंने एवरेस्ट की चोटी पर विजय प्राप्त की तब अपने देश को गौरवान्वित करने एवं देश का नाम रोशन करने के लिए चोटी पर तिरंगा को गाड़ा होगा।

(B) झंडा कब-कब फहराते हैं?
उत्तर― झंडा राष्ट्रीय पर्व जैसे स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस के अवसर पर फहराते हैं।

(C) तिरंगे का चित्र बनाइए।
उत्तर― 🇮🇳

प्र-25 बरसात के मौसम में घरों के आसपास गड्ढों में पानी इकट्ठा हो जाता है-
(A) इस पानी में कौन-कौन जीव-जन्तु पैदा हो सकते हैं?
उत्तर― इस पानी में मच्छर एवं हानिकारक बैक्टीरिया पैदा हो सकते हैं।

(B) इन जीवों से कौन-कौन सी बीमारी हो सकती है?
उत्तर― इन जीवों से मलेरिया, डेंगू, हैजा, दस्त इत्यादि जैसे रोग हो सकते हैं।

(C) ये पैदा न हो इसके लिए आप क्या उपाय करेंगे?
उत्तर― यह पैदा न हो इसके लिए हम अपने घरों के आसपास गढ़ों में पानी नहीं भरने देंगे। यदि जिन गढ़ों में पानी भर गया है तो उन पर मिट्टी का तेल छिड़ककर उसकी एक परत बना देंगे जिससे मक्खी मच्छर जैसे हानिकारक कीट पैदा न हो।

प्र-26 दिए गए समूहों में दो-दो बीजों के नाम लिखिए-

(A) मसाले के रूप में प्रयोग किए जाने वाले बीज
उत्तर― (1) धनिया (2) जीरा

(B) अंकुरित करके खाए जाने वाले बीज
उत्तर― (1) चना (2) मूंग

(C) हवा में उड़कर दूर जाने वाले बीज
उत्तर― (1) अकोना (2) तुलसी

(D) आकार में चपटे बीज
उत्तर― (1) कद्दू (2) तुरैया

(E) आकार में लम्बे बीज
उत्तर― (1) ककड़ी (2) सीताफल

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *