निष्ठा (FLN 3.0) बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान पर आधारित कोर्स शृंखला अब दीक्षा ऐप पर उपलब्ध है, link पर क्लिक करके पूरा करें कोर्स

 कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों के लिए –

 


निष्ठा (FLN 3.0) बुनियादी साक्षरता और संख्या
ज्ञान पर आधारित कोर्स शृंखला अब दीक्षा ऐप पर उपलब्ध है।

 

कोर्स शुरू करने की तिथि –

1 नवंबर 2021

कोर्स समाप्त करने की तिथि –

30 नवंबर 2021

 

कोर्स पर जाने हेतु कृपया लिंक पर क्लिक करें –👇👇

 

3.बच्चों की सीखने
की प्रक्रिया को समझना : बच्चे कैसे सीखते हैं
?

 

https://bit.ly/3EtJmAC

 

4. बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में समुदाय
एवं अभिभावकों की सहभागिता

 

https://bit.ly/3pQTsaz

 

यह दोनों कोर्स कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों के साथ ही जिला अधिकारियों, डाइट फेकल्टी, ब्लॉक अधिकारियों सहित
सभी जनशिक्षकों के लिए अनिवार्य हैं।

 

महत्वपूर्ण बिंदु :-

 

1कोर्स करने हेतु
दीक्षा ऐप पर अपने यूनीक आईडी (जो आप एमशिक्षा मित्र एप पर उपयोग करते है) से ही
लॉग इन करें।

 

2) उक्त दोनों कोर्स राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा निर्देशित समय-सीमा में पूर्ण
करना आवश्यक है।

 

3) कोर्स में दी गई पोर्टफ़ोलियो गतिविधियों को पूर्ण करें तथा अपने शिक्षक
साथियों से साझा करें।

 

4) सर्वोच्च महत्वपूर्ण : प्रत्येक कोर्स की सीख को अपनी कक्षा के बच्चों को
सिखाने की दिशा में लेकर जाए।

 

5) आप  सभी कोर्स आरंभ
करने से पहले अपने दीक्षा एप को अपडेट जरूर कर लेवे।

6) आपको सभी कोर्स क्रमशः करना है। कोर्स करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना हैकि पहले एक कोर्स पूर्ण कर लेने के पश्चात ही दूसरा कोर्स
प्रारंभ करें।

 

7) कोर्स को करने के बाद हमें कोर्स की प्रश्नोत्तरी भी करना
होती है तो प्रश्नोत्तरी करते समय हमें यह ध्यान रखना है कि प्रश्नोत्तरी का जो
स्कोर
 है वह 70% से कम नहीं होना
चाहिए यदि स्कोर
 70% से कम रहता है तो
सर्टिफिकेट नहीं आएगा और ना ही हमारा कोर्स पूरा माना जाएगा। हमें प्रश्नोत्तरी
करने के लिए तीन प्रयास दिए जाते हैं तो सभी लोग कोर्स ध्यान से सुने और कोर्स की
डायरी भी आवश्यक रूप से बनाए। जिससे कि हमें प्रश्न करने में सुविधा हो।

 

8) सभी शिक्षक साथियों को कोर्स विद्यालय समय में नहीं करना है। कोर्स करने के
लिए हमें विद्यालय समय के बाद दूसरा समय निकालना है जिसमें हमें कुछ पूर्ण करना
है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *