National Achievement Survey क्लास वाइज MOCK TEST PDF डाउनलोड करके देखें परीक्षा का पैटर्न एवं से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी

 NAS के सम्बन्ध में महत्पूर्ण बातें शिक्षक को पढ़ना हैं ओर
समझना हैं-

NAS

N = नेशनल ( राष्ट्रीय )

A = अचीवमेंट ( उपलब्धि )

S =  सर्वे  ( सर्वे )

परीक्षा
की
दिनांक  = 12 नवम्बर 2021

NAS का सर्वे है यानि नेशनल अचूवमेन्टड सर्वे हिंदी में बोले तो
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे
l

 

कौन-कौन
सी कक्षा के बच्चे परीक्षा में भाग लेंगे

कक्षा 3 के बच्चें

कक्षा 5 के बच्चें

कक्षा  8 के बच्चें

कक्षा 10 के बच्चें

 

कक्षा के अनुसार परीक्षा में आने
वाले विभिन्न विषय

कक्षा 3 – हिंदी, गणित, पर्यावरण

कक्षा 5 – हिंदी, गणित, पर्यावरण

कक्षा 8 हिंदी, गणित,विज्ञान, सामाजिक
विज्ञान

 

परीक्षा का समय

प्रतिदिन 10.30 से 2.30.तक 3री, 5वीं, 8 वीं की NAS की क्लास लेना हैंl

 

12 तारीख को जो परीक्षा होंगी उसमे सभी विषय के 15-15 प्रश्न आएंगे ओर सभी के 4 वैकल्पिक उत्तर भी होंगेl 
बच्चों को एक उत्तर का चयन करना हैं ओर उत्तर पर निशान
लगाना हैं
l

 

क्लास  3 री ओर क्लास 5 वीं के बच्चों को तो
उत्तर का निशान उसी प्रश्न बुक में लगाना हैं जो उनको दी जाएगी
l परन्तु क्लास 8 th के बच्चो को उत्तर का
निशान जो
OMR शीट प्रश्न बुक
के साथ आएगी उस पर लगाना हैं
l

 

सभी स्कूल में क्लास 3, 5, 8 की प्रश्न बैंक की बुक
दी गई जिसमे बच्चों की तैयारी करवाना हैं
l एक ही बुक में सभी NAS से सम्बंधित विषय के प्रश्न तैयारी हेतु दिए हैं l ओर जो प्रश्न दिए गए हैं
वो उस विषय के
LO यानि लर्निंग
आउटकम्स हिंदी में बोले तो सीखने का प्रतिफल के आधार पर तैयार किये गए हैं
l सभी लर्निंग आउटकम्स

प्रश्न बैंक मे विषय प्रश्न के बाद दिए है l

 

NAS के लिए जो कक्षा वार विषय दिए गए हैं उनके LO (लर्निंग आउटकम्स) इस
प्रकार हैं जो सभी साथियो को याद रखना हैं उनको अपने रजिस्टर में लिखना मेप करना
हैं
l

 

कक्षा 3 री हिंदी के LO हैं =13

   गणित
के
LO = 12

  
पर्यावरण
LO = 15

 

कक्षा  5 वीं  हिंदी LO = 17

   गणित
के  =
8

      पर्यावरण के = 13

 

कक्षा 8 वीं हिंदी LO = 23

      गणित = 20

      विज्ञान = 15

      सामाजिक विज्ञान = 39

 

NAS की तैयारी तो प्रश्न बैंक से हो रही हैं परन्तु बीच – बीच
में परीक्षण के लिए
3 बार “मॉक
-टेस्ट ” हुऐ

दिनांक 20 से 26 सितम्बर में मॉक – टेस्ट –1

दिनांक 4 से 9 अक्टूबर में मॉक – टेस्ट –2

दिनांक 18 से 23 में मॉक टेस्ट –3

इन तीनो मॉक – टेस्ट के पेपर बच्चों से करवाकर,जांच कर 3, 5, 8, विषय वार विश्लेषण तैयार
करना था बच्चोंवार नाम लिख कर प्रत्येक विषय के
15 – 15 प्रश्नों का तीनो मॉक – टेस्ट के l

अब अभ्यास टेस्ट की बात करें अभ्यास टेस्ट जो
सप्ताह
1 से लगाकर सप्ताह
9 तक के हैं जिसमे से
बच्चों के मान से आपको सप्ताह
1 से 7 तक दे भी दिए हैं l सप्ताह 8 ओर 9 के हमको मिलने पर आपको देंगे नहीं तो एक कॉपी व्हाट्सप्प
पर भेज दी जाएगी
l

अभ्यास टेस्ट के पेपर केवल बच्चों के अभ्यास
करवाने के लिए हैं
l आप वो अभ्यास
टेस्ट के पेपर घर के लिए भी सभी दे सकते हैं ओर उनको जांच ले वो केवल अभ्यास हैं
इसीलिए तो उसमे
10-10 प्रश्न ही हैं l अभ्यास का विश्लेषण बनाने
की आवश्यकता नहीं हैं विश्लेषण केवल   मॉक
– टेस्ट का ही बनाकर शाला स्तर पर रखे
l


कक्षा – 3,5,8 एवं 10 के NAS MOCK TEST  डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गयी link कर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है

नेशनल अचीवमेंट सर्वे MOCK TEST सम्पूर्ण विषय कक्षा-3

नेशनल अचीवमेंट सर्वे MOCK TEST सम्पूर्ण विषय कक्षा-5

नेशनल अचीवमेंट सर्वे MOCK TEST सम्पूर्ण विषय कक्षा-8

नेशनल अचीवमेंट सर्वे MOCK TEST सम्पूर्ण विषय कक्षा-10


*आप यह जानकारी Education Point पर देख रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *