HS एवं HSS के अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए – रुक जाना नहीं योजना 2022 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ।

Ruk Jana Nahi Yojna Exam 2022

रुक जाना नहीं योजना परीक्षा : अब 20/05/2022 तक कर  सकते हैं ऑनलाइन आवेदन।

मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 वी और 12 वी की परीक्षा में फ़ैल हुए छात्रों को आगे बढ़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक अहम् कदम उठाया गया है. इसमें फेल हुए छात्रों को एक बार और परीक्षा देकर आगे बढ़ने का मौका दिया जायेगा


High School एवं Higher Secondray अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए पुनः परीक्षा, fail Students को अब दूसरा अवसर।

कई बार ऐसा होता है की छात्र अपनी अपनी परीक्षा में फैल हो जाते है तो आगे की पढ़ाई जारी नहीं रखते ऐसे में उन्हें आगे शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना सरकार का मुख्य उद्देश्य है. उन्हें दोबारा मौका प्रदान करना की वह आगे इस दिए गए अवसर का फायदा उठा सके और मन लगाकर पढ़ाई कर के इस परीक्षा को पास कर सके। 10वी – 12वी बोर्ड परीक्षा में फेल विद्यार्थियों के लिए मध्यप्रदेश राज्य ओपन बोर्ड से “रुक जाना नहीं” योजना – अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने का एक और अवसर उपलब्ध कराया गया है, विद्यार्थी जिन विषयों में अनुत्तीर्ण रहे है केवल उन विषयों की परीक्षा दे सकते हैं।

Ruk Jana Nahi Yojna – कक्षा 10वी / 12वी के अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए”रुक जाना नहीं योजना” बहुत ही अच्छी योजना है।

रुक जाना नहीं योजना – 2022 प्रथम  चरण की परीक्षा के लिए आवेदन करने संबधी जानकारी

Ruk Jana Nahi Yojna  2022 – रुक जाना नहीं योजना परीक्षा 2022 के प्रथम चरण के लिए आवेदन प्रारंभ हो गए हैं, ऑनलाइन आवेदन, शुल्क, पाठ्यक्रम, Ruk Jana Nahi Exam टाइम टेबल आदि की पूरी जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़िए।

अनुत्तीर्ण विद्यार्थी (Fail Student ) भर सकते हैं ‘रुकजाना नहीं’ योजना के  लिए परीक्षा फॉर्म – MP Board की वर्ष 2022 की कक्षा 10 वी / 12 वी के अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के साथ ही अनुपस्थित रहे विद्यार्थी भी रुक जाना नहीं योजना परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

रुक जाना नहीं योजना के बारे मे अधिक जानकारी

‘रुक जाना नहीं योजना’ को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है.

“रुक जाना नहीं” योजना  वर्ष 2016 से प्रारम्भ की गई. इस योजना में माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को म. प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद् भोपाल (MP Open School Board)  द्वारा पुनः अवसर दिया जाता है। इस योजना में अब तक 2,00,000 से अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण होकर लाभान्वित हुए हैं।रुक जाना नहीं योजना की सफलता को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश भोपाल से अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए शासन निर्देशानुसार इसे निरंतर किया गया है।

“Ruk Jana Nahi Yojna – 2022” – इस योजना में कौन – कौन से विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकते हैं?

रुक जाना नहीं योजना  को इस वर्ष भी जारी रखा गया है. इसमें MP Board की वर्ष 2021-22 की कक्षा 10 वी / 12 वी के अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के साथ ही अनुपस्थित रहे विद्यार्थी  भी  आवेदन कर सकते है।

Ruk Jana Nahi Exam High School शुल्क संबंधी जानकारी –

 

हाई स्कूल विषय संख्या  सामान्य छात्र BPL कार्डधारी/अ.जा./. BPL कार्डधारी/अ.जा./अ.ज.जा./महिला एवं 40% या अधिक विकलांगएक
एक विषय  605 रु. 415 रु.
दो विषय 1210 रु. 835 रु.
तीन विषय   1500 रु.  1010 रु.
चार विषय   1760 रु. 1160 रु.
पांच विषय  2010 रु.  1310 रु.
छः विषय    2060रु.  1360 रु



Ruk Jana Nahi Exam Higher Secondary शुल्क संबंधी जानकारी –

हायर सेकेण्डरी विषय संख्या  सामान्य छात्र  BPL कार्डधारी/अ.जा./अ.ज.जा./महिला एवं 40% या अधिक विकलांग
एक विषय  730 रु. 500 रु.
दो विषय 1460 रु. 960 रु.
तीन विषय   1710 रु.  1110 रु.
चार विषय   1960 रु. 1260 रु.
पांच विषय  2210 रु.  1410 रु.



Ruk Jana Nahi Yojana Exam Online पंजीयन कैसे करें – ऑनलाइन आवेदन हेतु कक्षा 10 वी / 12 वी (MP Board) का रोल नम्बर दर्ज करना होगा। योजनान्तर्गत पात्र विद्यार्थी mponline कियोस्क के माध्यम से अथवा स्वयं ऑनलाइन निर्धारित शुल्क जमा कर परीक्षा हेतु पंजीयन करा सकते हैं।

Ruk Jana Nahi Yojana आवेदन की अंतिम तिथि

  • कक्षा 10 वी के लिए  आवेदन की अंतिम तिथि – 20/05/2022
  • कक्षा 12 वी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि – 20/05/2022

प्रश्न पत्र एवं पाठ्यक्रम :- “रुक जाना नहीं” योजना  अंतर्गत आयोजित होने वाली परीक्षा के प्रश्नपत्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश (mpbse) के पाठ्यक्रम अनुसार ही होंगे तथा केवल अनुत्तीर्ण विषयों की ही परीक्षा देनी होगी।अंकसूची म. प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद् भोपाल द्वारा ही दी जाएगी, जिसमें पूर्व में उत्तीर्ण विषयों के प्राप्तांक प्रदर्शित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *