Class 5th & 8th Result – School के सभी Students के Score Card  एक साथ कैसे देखें 

RSKMP Portal पर Class 5th & 8th का Result देखना

RSK पोर्टल पर कुछ टेक्निकल समस्या के कारण विद्यार्थी छात्रवार रिजल्ट नहीं देख पा रहे है  इसलिए RSK द्वारा Samagra ID दर्ज कर छात्र का रिजल्ट देखने की सुविधा अभी कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई है लेकिन इसके साथ ही आप पूरे स्कूल के विद्यार्थियों का रिजल्ट एक साथ डाउनलोड कर सकते है 

एक साथ कैसे डाउनलोड करें विद्यार्थियों का रिजल्ट :-

सबसे पहले आपको अपनी यूनिक आई डी और पासवर्ड (जन्मतिथि) से लॉग इन करना है 

पोर्टल पर लॉगइन के बाद 5-8 Annual Exam आप्शन के अंतर्गत Result – School Summary – इस आप्शन से स्कूल रिजल्ट की समरी देखी जा सकती है और Result – Students Wise Details – इस आप्शन से Students Wise Details देख सकते हैं

Result – Students Wise Score Card – इस आप्शन से आप एक साथ शाला के सभी विद्यार्थियों के स्कोर कार्ड देख सकते हैं  इस आप्शन पर क्लिक करने पर शाला के DISE कोड के साथ Class सेलेक्ट कर View पर क्लिक करने पर Students Score Card शो होंगे आपको स्क्रीन पर केवल दो ही स्टूडेंट्स के स्कोर कार्ड शो होंगे. अगला पेज देखने के लिए आप ऊपर की साइड आपको Pagination का साइन (>) दिया गया है आप उस पर क्लिक करके अगला पेज देख सकते है 

Result – Students Wise Score Card देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Result – School Summary – इस Option के अंतर्गत आप कक्षावार अपने स्कूल के स्टूडेंट्स की समरी देख सकते है कि कितने विधार्थी पास हुए है एवं कितने फ़ैल इसके साथ की आपकी कक्षा के विद्यार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत कितना है 

Result – School Summary देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *