शिक्षकों का सीसीएलई (CCLE) प्रशिक्षण 26 मई से होगा प्रारंभ

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश क्रमांक / अकादमिक / सी०सी०एल०ई० / प्रशिक्षण / 2022/905 भोपाल दिनांक 17/05/2022 के अनुसार मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकण्ड्री  विद्यालयों के लिए सीसीएलई गतिविधियों का तीन दिवसीय सीसीएलई सतत और व्यापक अधिगम एवं मूल्यांकन (Continuous and comprehensive Learning & evaluation) प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा 

शिक्षकों को सतत् और व्यापक शिक्षा की मूल अवधारणाओं को समझने एवं शिक्षक कक्षा में रोचक एवं आनन्दमयी वातावरण में अपने कौशलों का विकास कर सके इस हेतु शिक्षक संवर्ग के लिए सीसीएलई प्रशिक्षण आवश्यक है।

अतः शिक्षण सत्र 2022-23 प्रारंभ होने के पूर्व प्रदेश के समस्त शासकीय हाई स्कूल से 02 शिक्षकों को जिला स्तरीय सीसीएलई प्रशिक्षण से प्रशिक्षिति किये जाने हेतु 26 मई से 16 जून 2022 तक जिलास्तरीय सीसीएलई प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रत्येक जिला मुख्यालय पर आयोजित होगा। 

जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 03 सत्रों में आयोजित किया जा रहा है. जिलेवार सीसीएलई प्रशिक्षण तिथियाँ ~

दिनांक 26 मई से 28 मई 2022 तक
जिले – भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, देवास, बैतूल, हरदा, होशंगाबाद, मंदसौर, रतलाम, आगर मालवा, शाजापुर, इंदौर, खंडवा, बुरहानपुर, धार, खरगोन
दिनांक 02 जून से 04 जून 2022 तक
जिले – छतरपुर, दमोह, पन्ना, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, कटनी, नरसिंहपुर, जबलपुर
दिनांक 14 जून से 16 जून 2022 तक
जिले – बालाघाट, छिन्दवाड़ा, सिवनी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, उज्जैन, नीमच, भिण्ड, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर

जिला स्तरीय प्रशिक्षण हेतु स्त्रोत शिक्षक ~

  1. प्रशिक्षण संस्था उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एवं जिलास्तरीय प्रशिक्षण व्यवस्था हेतु उनकी शाला के एक शिक्षक.
  2. 02 संगीत / गायन / नाट्य / नृत्य में निपुण शिक्षक 
  3. 02 क्राफ्ट शिक्षक 
  4. 02 ड्राइंग शिक्षक 
  5. 02 गणित एवं विज्ञान शिक्षक 
  6. 02 प्रश्नमंच / साहित्यिक गतिविधि / ईको क्लब प्रभारी 

प्रशिक्षण हेतु अन्य निर्देश ~

(1)समस्त जिला शिक्षा अधिकारी उनके जिले के प्रत्येक शासकीय हाई स्कूल से 02 प्रशिक्षणार्थियों का चयन कर उन्हें सूचित करेंगें, ताकि प्रशिक्षणार्थी नियत समय पर प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित हो सके।

(2) जिले में प्रशिक्षणार्थियों की संख्या 100 से अधिक होने पर प्रशिक्षण 2 से 3 सत्रों में प्रशिक्षण आयोजित किया जाये। प्रथम सत्र की तिथि उपरोक्त तालिका अनुसार रहेगी आवश्यकता अनुसार आगामी सत्रों की तिथियाँ जिला शिक्षा अधिकारी स्वयं नियत करें।

(3) प्रशिक्षण के दौरान 50-50 प्रशिक्षणार्थियों के दो सदन बनाये जाकर दो हॉल में प्रशिक्षण आयोजित किया जाये।

(4) प्रत्येक जिले में राज्यस्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त 12 सप्रेत शिक्षक होगे जिनमें से 6-6 सोत शिक्षकों के दो। समूह पृथक-पृथक दो सदनों में उनकी विधा का प्रशिक्षण देंगे।

(5) जिलास्तरीय प्रशिक्षण हेतु प्रति प्रशिक्षणार्थी प्रति दिवस राशि रूपये 300/- के मान से अर्थात तीन दिवस हेतु प्रति प्रशिक्षणार्थी कुल राशि रूपये 900/- के मान से आवास,भोजन,परिवहन हेतु तथा 12 स्रोत व्याक्तियों के लिए प्रति दिन राशि रूपये 250/- के मान से आवागमन एवं नेमैत्तिक व्यय हेतु वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक गतिविधि योजना से जिला शिक्षा अधिकारी को आवंटन प्रदाय किया जायेगा।

(6) जिलास्तरीय प्रशिक्षण पश्चात समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को उनके जिले में आयोजित प्रशिक्षण में सम्मिलित प्रशिक्षणार्थियों की संख्या एवं प्रशिक्षण का संक्षिप्त प्रतिवेदन एवं वास्तविक व्यय राशि का मांग पत्र उपलब्ध कराना आवश्यक होगा।

(7)सभी प्रशिक्षणार्थियों को टी0ए0 का भुगतान उनकी स्थापना से किया जाए। समस्त प्रतिभागियों को निर्देशित किया जाये कि वे प्रशिक्षण प्रारंभ होने की तिथि को प्रशिक्षण प्रारंभ होने के पूर्व प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

हाई स्कूल प्रशिक्षण पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *