RTE ऑनलाइन प्रवेश, आज शाम 4 बजे तक करें ग्राम/वार्ड एवं पड़ोस की सीमा को अपडेट

राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा जारी पत्र क्रमांक / राशिके / आरटीई / 2022 / 3859 भोपाल दिनांक 23.06.2022 के अनुसार आरटीई ऑनलाइन सत्र 2022-23 के प्रवेश में आज दिनांक 24 जून 2022 को सायं 4.00 बजे तक ग्राम/वार्ड एवं पड़ोस की सीमा को अपडेट करने हेतु अंतिम समय-सीमा । 

 

पत्र का विषय :- आरटीई ऑनलाइन प्रवेश, सत्र 2022-23 में ग्राम/वार्ड एवं पड़ोस की सीमा को अद्यतन स्थिति में दिनांक 24 जून 2022 को सायं 4.00 बजे तक अपडेट करने हेतु अंतिम समय-सीमा।

 

ग्राम/वार्ड एवं पड़ोस की सीमा को करें अपडेट

शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के निःशुल्क प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सत्र 2022-23 वर्तमान में प्रचलित है। कुछ अशासकीय स्कूलों एवं पालको द्वारा अवगत कराया गया है कि उनके स्कूलों का ग्राम/वार्ड एवं पड़ोस सही प्रदर्शित नहीं हो रहे हैं। जबकि ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ करने के पूर्व प्रोविजनल सूची पोर्टल पर दावा आपत्ति हेतु प्रदर्शित की गई थी ताकि अपेक्षित संशोधन होने पर संशोधित किया जा सकें। लेकिन आपके द्वारा तत्समय अपेक्षित संशोधन नहीं किया गया। जिसके कारण कुछ स्कूलों के ग्राम/वार्ड एवं पड़ोस की सीमा सही प्रदर्शित नहीं हो रही है। छात्र हितों को ध्यान रखते हुए पोर्टल पर ग्राम/वार्ड एवं पड़ोस की सीमा अपडेट करने की सुविधा बीआरसीसी लॉगिन पर आज दिनांक 24.06.2022 सायं 4.00 बजे तक उपलब्ध कराई जा रही है। यदि किसी स्कूल की जानकारी संशोधन आवश्यक है तो सायं 4.00 बजे तक पूर्ण करें।

 

मैंपिंग  पोर्टल

इसके पश्चात् मैंपिंग हेतु पोर्टल बंद किया जाएगा एवं किसी भी प्रकार के संशोधन की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी यदपि छात्रों को विकल्प संशोधित करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। आपके द्वारा संशोधित सूची को अंतिम रूप से पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा। 

 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *