मप्र की तरफ से स्‍वीकृत टेबलेट की राशि आयी या नहीं कैसे देखें?

आज हम आपको अपने ब्लॉग पोस्ट (educationpointe.com) के माध्यम से बताएँगे की मध्य प्रदेश के द्वारा टेबलेट क्रय हेतु प्रति शिक्षक 10,000रू. का बजट स्‍वीकृत किया गया है या नहीं? यह जानने के लिए आप पूरा ब्लॉग पढ़े एवं देखें की आपने खाते में राशि स्वीकृत हुई है या नहीं

मध्‍यप्रदेश में समग्र शिक्षा अभियान की टीचर्स रिर्सोस पैकेज योजना के अंतर्गत प्राथमिक स्तर के समस्त जिलों के समस्‍त शिक्षकों के लिए टेबलेट क्रय हेतु प्रति शिक्षक 10,000 रू. का बजट स्‍वीकृत किया गया है। आप अपनी स्वीकृत टेबलेट की राशि आयी या नहीं यह मोबाइल से भी देख सकते है। आपको बता दे की जिन शिक्षकों ने टेबलेट खरीद लिये है तथा आपको बीआरसी से स्वीकृत भी मिल गयी है ऐसे सभी समस्‍त शिक्षकों के लिए टेबलेट क्रय हेतु प्रति शिक्षक 10,000 रू. का बजट भोपाल की ओर से जारी होने लगा है।

लेकिन आपको बता दे कि सभी प्राथमिक शिक्षक परेशानी में है कि टेबलेट खरीद के लिए 10,000 रू. उनके खाते में डाले नही गये है तो आप कैसे चेक करेंगे की आपके टेबलेट क्रय हेतु 10,000 रू. जारी हो गये है या नहीं। हम आपको नीचे एक लिंक दे रहे है जिस पर आप क्लिक करके अपना राशि देख सकते है-

सबसे पहले आपको हमारे द्वारा दी गयी लिंक किसी भी ब्राउज़र में ओपन करनी है जैसे ही आप लिंक ओपन करेंगे आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा

अब आपको ऊपर दिखाई गयी इमेज अनुसार आपको सबसे पहले अपना जिला (District), ब्लॉक (Block) चुनना है जिला एवं ब्लाक चुनने के बाद आपको कैप्चा कोड डालना है और View School wise data पर क्लिक करना है जैसे ही आप सर्च करेंगे तो आपके जो अपने जिला, जिले के जो अपने ब्लॉक के सारे प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल ओपन हो जाएंगे जो भी आपका स्कूल होगा आप उस स्कूल को देख सकेंगे कि आपकी स्कूल में राशि 10,000 रू. आई है या नही और स्कूल में जितने शिक्षक हैं उनकी राशि जारी हुई या नहीं

शिक्षक टेबलेट क्रय की स्वीकृत राशि देखने के लिए यहाँ क्लिक 

Click Here for knowing the purchase amount of tablet  

 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *