ओलम्पियाड प्रश्न बैंक 2023-24 माध्यमिक कक्षा 6 से 8 विज्ञान Part – 2

विज्ञान ओलम्पियाड माध्यमिक स्तर

प्र-51. बच्चे के एक स्कूल से दूसरे स्कूल पर जाने के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र है

(A) जन्म प्रमाण पत्र             (B) परिचय पत्र

(C) स्थानांतरण प्रमाण पत्र    (D) चिकित्सा प्रमाण पत्र

प्र- 52.खो-खो के खेल में अगर कोई दूसरा आपको छू देता है तब क्या होता है ?

(A) खेल खत्म हो जाता है।                (B) खिलाड़ी बाहर हो जाता है

(C) कोई पॉइंट नहीं दिया जाता है।    (D) खिलाड़ी खेल में बना रहता है।

प्र-53. तबादला होने पर कौन बदल जाता है

(A) भाई-बहन        (B) माता-पिता

(C) दोस्त               (D) दादा-दादी

प्र-54. कर्णनम मल्लेश्वरी किस खेल के लिए प्रसिद्ध हैं-

(A) शतरंज     (B) बैडमिंटन

(C) खो खो      (D) वेट लिफ्टिंग

प्र-55. किस खेल के दौरान खिलाड़ी हु तू तू हु तू तू कहते हैं ?

(A) खो-खो        (B) कबड्डी

(C) फुट वाल     (D) गिल्ली डंडा

प्र-56. विद्यालय में बच्चों की 2 टीम एक खेल, खेल रही हैं, अचानक एक बच्चा चिल्लाता है सांस टूट

गई, बताओ बच्चा कौन सा खेल, खेल रहे हैं-

(A) क्रिकेट (B) खो-खो

(C) कबड्डी (D) फुटबॉल

प्र-57. टीम में खेल खेलने से बच्चों को शिक्षा मिलती है, निम्न में से कौन सा कथन गलत है-

(A) जीवन में नियम बनाना     (B) आपसी मतभेद भूलना

(C) समूह में काम करना        (D) सिर्फ जीत हासिल करना

प्र-58. आपकी दादी/नानी जब छोटी थी तब लड़कियों को कबड्डी का खेल नहीं खेलने देते थे क्योंकि

(A) इसमें छीना झपटी होती है।

(B) लड़कों वाले कपड़े पहनने पड़ते हैं।

(C) बाहर खेलने जाना पड़ता हैं

(D) उपरोक्त सभी

प्र-59. त्यौहार के समय मधुबनी पेंटिंग की डिजाइन बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाला सामान है-

(A) रासायनिक रंग   

(B) ऑयल पेंट

(C) प्रीत का रंग       

(D) पीसे चावल का घोल, नील, हल्दी एवं फूलों के रंग ।

प्र-60. मधुबनी जिला किस राज्य में है ?

(A) बिहार             (B) राजस्थान

(C) उत्तर प्रदेश    (D) मध्य प्रदेश

प्र-61. फूलों की घाटी स्थित है-

(A) जम्मू कश्मीर       (B) शिमला

(C) उत्तराखंड           (D) मनाली

प्र-62. …………औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है।

(A) गेंदा          (B) गुलाब

(C) लिली         (D) इनमें से कोई नहीं

प्र-63. उत्तर प्रदेश का ऐसा फूल जिसकी सब्जी खाई जाती है-

(A) सहजन      (B) कचनार

(C) गुलाब        (D) केला

प्र-64. उत्तर प्रदेश का कन्नौज जिला किसके लिए प्रसिद्ध है ?

(A) पान के लिए        (B) इत्र के लिए

(C) मिठाई के लिए    (D) ऊनी कपड़ों के लिए

प्र-65. पेड़ों का सबसे आकर्षक एवं रंगीन भाग कहलाता है-

(A) तना     (B) कली

(C) फूल     (D) पत्ती

प्र- 66. अंग्रेजों ने भारत में कितने वर्षों तक शासन किया था ?

(A) 100 वर्ष         (B) 200 वर्ष

(C) 300 वर्ष         (D) 50 वर्ष

प्र-67. घर की रंगाई रोगन करने के लिए आप किसे बुलाते हैं-

(A) पेंटर        (B) धोबी

(D) मिस्त्री      (C) पोस्टमैन

प्र-68. ……… लकड़ी के तख्ते में दीमक नहीं लगती है।

(A) सागौन         (B) बबूल

(C) आम            (D) कीकर और नीम

प्र-69 नदियों का पानी गंदा नहीं होगा जब आप

(A) नदी में कपड़े नहीं धोएंगे

(B) जानवरों को नहीं नहलायेंगे

(c) उसमें कचरा नहीं फेकेंगे

(D) उपरोक्त सभी

प्र-70. पानी में घुलने वाला पदार्थ है …

(A) प्लास्टिक      (B) शक्कर

(C) रेत               (D) सेल

प्र-71. पीने के पानी के मुख्य स्रोत हैं।

(A) पर्वत एवं पहाड़        (B) समुद्र

(C) नदियाँ एवं कुएँ         (D) महाद्वीप

प्र-72…………..के महीने में प्याज के बीज बोए जाते हैं।

(A) जून           (B) जुलाई

(C) अगस्त       (D) दिसंबर

प्र-73.खेती करने में ‘खुंटी’ का उपयोग किया जाता है-

(A) पौधों को लगाने में           (B) पौधों को पानी देने में

(C) मिट्टी को नरम करने में    (D) पौधों को निकालने में

प्र-74. फसल में खरपतवार क्या कार्य करता है-

(A) फसलों को बढ़ने में सहायक है।

(B) फसलों को कम कर देता है

(C) फसलों को कीड़ों से बचाता है।

(D) फसलों में पानी की कमी को दूर करता है

प्र-75. जब प्याज मिट्टी से निकालने के लिए तैयार हो जाते हैं

(A) पत्तियाँ हरी होने लगती हैं।

(B) प्याज का रंग लाल हो जाता है।

(C) पत्तियाँ सूख जाती है।

(D) प्याज मिट्टी के ऊपर दिखाई देता है

प्र 76 जमीन के नीचे उगने वाले सब्जियों का समूह है-

(A) गाजर मटर प्याज        (B) आलू प्याज गाजर

(C) पपीता लौकी मटर      (D) आलू फूलगोभी अदरक

प्र-77. प्याज की फसल में कितने दिनों में छोटे-छोटे पौधे निकल जाते है।

(A) 40 दिन में      (B) 10 दिन में 

(C) 50 दिन में      (D) 20 दिन में

प्र 78. पत्तेदार सब्जी है।

(A) बैंगन    (B) गाजर

(C) आम    (D) पालक

प्र-79. सब्जी बेचने वाले सब्जियों को रखने के लिए उन पर पानी छिड़कते हैं

(A) वासी         (B) ताजा

(C) स्वादिष्ट     (D) पौष्टिक

प्र-80 इनमें से किस सब्जी की महक बहुत तेज होती है?

(A) आलू          (B) ओकरा

(C) गाजर        (D) लहसुन

प्र-81. डॉक्टर भोजन में हरी सब्जियाँ खाने की सलाह देते हैं क्योंकि हरी सब्जियों में अधिक मात्रा में होता है।

(A) कार्बोहाइड्रेट       (B) वसा

(C) प्रोटीन                 (D) विटामिन

प्र-82. बेल में लगने वाली सब्जियों का समूह है-

(A) लौकी, पत्तागोभी      (B) बैंगन, करेला

(C) करेला, गिलकी        (D) पालक, मेथी

प्र-83. कौन सा फल जल्दी खराब नहीं होता है?

(A) केला       (B) अनानास

(C) चीकू      (D) अंगूर

प्र-84. पक्षी घोंसला बनाते हैं-

(A) अपने सोने के लिए

(B) तिनको को इकट्ठा करने के लिए

(C) अंडे देने के लिए

(D) ये सभी

प्र-85. कलचिडी (भारतीय रोबिन) अपना घोंसला बनाती है-

(A) जमीन पर पत्थरों के बीच    (B) एक ऊंचे पेड़ पर

(C) एक सुनसान घर के अंदर   (D) इनमें से कोई भी नहीं

प्र-86. कोयल बहुत मीठा गाती है पर वह अपना घोंसला नहीं बनाती है तब वह अपने अंडे कहां देती है?

(A) मैदान में                (B) पत्थर में

(C) कौए के घोंसले में  (D) घर में

प्र-87. पक्षी के अण्डे चुरा कर खा जाते हैं।

(A) गाय         (B) गिलहरी

(C) बंदर        (D) उपरोक्त सभी

प्र-88. निम्न में से कौन सा पक्षियों का समूह है?

(A) मोर, उल्लू और गिलहरी    (B) गौरेया, तोता और मोर

(C) चूहा, उल्लू, और कोयल    (D) मक्खी, तितली और तोता

प्र – 89. पक्षियों की संख्या में कमी होने का कारण

(A) पक्षियों का संरक्षण

(B) जानवरों की संख्या में वृद्धि

(C) शिकार एवं पेड-पौधों की कटाई

(D) पेड़ों की संख्या में वृद्धि

प्र-90. प्राचीन समय में संदेशवाहक के रूप में किस समूह के पक्षी का उपयोग किया जाता था ?

(A) मैना, मोर       (B) तोता, कौआ

(C) कबूतर, तोता (D) मोर, कौआ

प्र-91. गिजुभाई बधेका किस राज्य से थे?

(A) गुजरात      (B) असम

(C) बिहार        (D) राजस्थान

प्र-92. ऊँची इमारतों में रहने वाले लोग ऊपर से नीचे आने के लिए इलेक्ट्रॉनिक साधन का प्रयोग करते हैं-

(A) सीढ़ी      (B) रैम्प

(C) पैदल      (D) लिफ्ट

प्र-93. गंदा पानी पीने के प्रभाव

(A) शरीर स्वस्थ रहता है

(B) शरीर अस्वस्थ रहता है।

(C) दोनों (A) और (B)

(D) त्वचा चमकती रहती है।

प्र – 94. यदि पीने के पानी का पाइप गटर के पानी से मिल जाए तब बीमारी होती है-

(A) शुगर          (C) हैजा

(B) हृदयाघात   (D) कैंसर

प्र-95. जब किसी व्यक्ति को उल्टी दस्त होती है तब उसके इलाज के लिए किए जाने वाले उपाय-

(A) गुनगुना दूध   (B) शक्कर का घोल

(C) पल्स पोलियो (D) O.R.S. का घोल

प्र- 96. प्रतिदिन न्यूनतम हमें कितना पानी पीना चाहिए?

(A) 1-2 गिलास       (B) 2-3 गिलास

(C) 8-10 गिलास     (D) 15-16 गिलास

प्र-97. वाटर पार्क बनाए जाने का मुख्य कारण है?

(A) पानी के खेलो द्वारा लोगों का मनोरंजन

(B) पानी का संरक्षण

(C) पानी साफ करने के लिए

(D) लोगों को पानी पिलाने के लिए

प्र-98 पानी को शुद्ध करने के लिए करना चाहिए-

(A) मटका खुला रखना

(B) पानी को उबालकर छानना

(C) पानी को नहीं छानना

(D) पानी में नमक मिलाना

प्र-99. बीज को अंकुरित होने और जड़ें तथा तना उत्पन्न करने के लिए की आवश्यकता होती है।

(A) हवा         (B) सूरज की रोशनी

(C) पानी        (D) उपरोक्त सभी

प्र-100, इनमें से कौन सी वस्तु बढती है?

(A) पत्तियां     (B) मच्छर

(C) बच्चा       (D) उपरोक्त सभी

 

Olympiad Science Part- 1

Olympiad Science Part- 3

Olympiad Science Part- 4

Olympiad Science Part- 5

 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *