ओलम्पियाड प्रश्न बैंक 2023-24 माध्यमिक कक्षा 6 से 8 विज्ञान Part – 4

विज्ञान ओलम्पियाड माध्यमिक स्तर

प्र-151. हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए लाभदायक आहार है-

(A) डिब्बा बंद भोजन     (B) बिस्किट, केक, चिप्स

(C) पिज्जा एवं बर्गर        (D) अंकुरित आहार

प्र-152. पक्षी आसमान में आसानी से उड़ पाते हैं-

(A) उनकी हड्डियाँ खोखली होती हैं।        (B) उनके पंजे बड़े होते हैं।

(C) उनके पंख होते हैं।                           (D) कथन (A) और (C) दोनों ।

प्र. 153. ऐसे जीव जो पेड़ पौधों की पत्तिया भोजन के रूप में खाते हैं एवं अपने समान शिशु को जन्म देते हैं

(A) शेर             (C) चीता

(B) बकरी         (D) चूहा

प्र 154. यदि हमें डॉक्टर खट्टे रसीले फल खाने की सलाह देते हैं तो हमें रोग है

(A) रिकेट्स         (B) रतौंधी

(C) स्कर्वी            (D) बेरी-बेरी.

प्र 155. ऐसा जीव जिसके दांत काटने एवं कुतरने के कारण घिसते एवं हमेशा बढ़ते रहते हैं-

(A) उल्लू            (B) बंदर

(C) गाय             (D) गिलहरी

प्र-156. एनीमिया रोग से शरीर के घटक में कमी हो जाती है-

(A) पानी                (B) आक्सीजन

(C) हीमोग्लोबिन    (D) कार्बन डाइऑक्साइड

प्र-157. लौहतत्व की कमी को शरीर में पूर्ति करने के लिए अधिक मात्रा में भोजन में सम्मिलित करना चाहिए-

(A) अधिक नमक

(B) तेल मसाले वाला भोजन

(C) गुड़, आंवला और हरी पत्तेदार सब्जियाँ

(D) डिब्बाबंद खाना

प्र- 158. समुद्र से प्राकृतिक रूप से नमक प्राप्त करने के लिए समुद्र के किनारे जमीन पर क्यारियां बनाकर उसमें समुद्री जल भर दिया जाता है, कुछ दिनों बाद क्यारियों में नमक शेष बचता है। इसका कारण

(A) तेज धूप के कारण पानी सूख जाता है। एवं नमक के ढेर वहीं रह जाते हैं।

(B) पानी नमक में ही घुल जाता है।

(C) पानी को छानकर अलग किया जाता है। (D) उपरोक्त में सभी ।

प्र-159. सांप के काटने पर जहर के असर को खल करने के लिए दी जाने वाली दवाई, बनाई जाती है-

(A) घरेलू उपायों से       (B) जड़ी बूटियों से

(C) सांप के जहर से      (D) झाड फक से

प्र-160. सूक्ष्म वस्तुओं को देखने के लिए उपयोग किया जाता है।

(A) माइक्रोस्कोप    (C) स्टेथोस्कोप

(B) थर्मामीटर        (D) ग्लोब

प्र-161. भारत का ठंडा रेगिस्तान कहने वाला स्थान-

(A) लद्दाख           (B) राजस्थान

(C) कश्मीर         (D) मेघालय

प्र-162. ऐसा राज्य जहां सोयाबीन की फसल सबसे अधिक होती है इसलिए उसे ‘सोयाराज्य’ का नाम दिया गया है वह हैं-

(A) महाराष्ट्र           (B) मध्य प्रदेश

(C) गुजरात           (D) उत्तरप्रदेश

प्र-163. लोहे से बनी सुई आकार में छोटी होने पर भी पानी में डूब जाती है जबकि लोहे से बना जहाज पानी पर तैरता रहता है, क्योंकि

(अ) सुई का आकार छोटा होने के कारण क्षेत्रफल कम होता है।

(ब) सुई का क्षेत्रफल कम होने के कारण वह पानी को कम हटा पाती है।

(स) जहाज के द्वारा हटाया गया जल जहाज से अधिक भारी होता है।

(द) सुई का क्षेत्रफल जहाज से अधिक होता है।

(A) कथन (अ) और (ब)

(B) (ब) और (स)

(C) कथन (अ). (ब) और (स)

(D) केवल कथन (द)

प्र 164 पदार्थ की अवस्थाओं में से जो अलग है-

(A) ठोस      (B) द्रव

(C) गैस        (D) काँच

प्र-165. गुब्बारे में भरी जाने वाली गैस जिससे गुब्बारा अधिक ऊपर तक जाता है।

(A) हीलियम         (B) कार्बन डाइऑक्साइड

(C) नाइट्रोजन      (D) ऑक्सीजन

प्र-166. बूझो को बुखार आने पर डॉक्टर द्वारा उसकी धड़कन को मापने के लिए उपयोग किया गया उपकरण है-

(A) थर्मामीटर          (B) माइक्रोस्कोप

(C) स्टैथोस्कोप        (D) स्फाइग्नोमैनोमीटर

प्र-167. कुत्तों में विशेष शक्ति है-

(A) देखने    (B) सूंघने

(C) खाने     (D) पीने

प्र-168. मछलियां खतरे की चेतावनी एक-दूसरे को देती है-

(A) बिजली तरंगो से     (B) ध्वनि तरंगों से

(C) इशारों से               (D) आपस में बोलकर

प्र-169. हवा में हुए कंपन का अंदाजा लगाना और शिकार की स्थिति का पता करने में बाघ का कौन सा अंग मदद करते हैं-

(A) कान        (B) नाक

(C) मूंछ         (D) आंखें

प्र-170. पक्षी जब दोनों आंखें एक ही चीज में केंद्रित करते हैं तो-

(A) उनका देखने का दायरा कम होता है

(B) उनका देखने का दायरा बढ़ता है।

(C) उन्हें चीजों की दूरी का एहसास होता है

(D) उन्हें सब चीजें एक समान दिखती हैं

प्र- 171. निम्न में से कौन सा बाजा सूखी लौकी से नहीं बनाया जा सकता है-

(A) बीन          (B) तुवा

(C) ढोल         (D) खंजरी

प्र-172. मैं किसानों का मित्र कहलाता हूँ, किसानों की फसल चूहों से बचाता हूँ। एक त्यौहार पर किसान मेरी पूजा करते हैं-

(A) मेंढक        (C) नेवला

(B) सांप          (D) कुत्ता

प्र-173. भारत देश में पाए जाने वाले सांपों में से जहरीले सांपों का समूह है-

(A) नाग, करैत, घोड़ा पछाड़

(B) करैत, अजगर, दुबोईया

(C) अजगर, घोड़ा पछाड़, दुबोइया

(D) नापग, दुबोइया, करैत

प्र 174. इनमें से क्या खाने पर पेट में अम्लीयता बढ़ती है और खाना ना पचने की परेशानी होती है?

(A) उबला खाना खाने से

(B) मीठा खाना खाने से

(C) तला भुना, मसालेदार खाना खाने से

(D) सादा खाना खाने से

प्र-175. उल्टी दस्त होने पर पानी में नमक और चीनी घोलकर पीने को दिया जाता है। क्योंकि-

(A) शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती हैं

(B) शरीर में पानी की मात्रा बढ़ जाती है

(C) शरीर में नमक की मात्रा बढ़ जाती है।

(D) शरीर में चीनी की मात्रा बढ़ जाती है।

प्र 176. किस खाद्य पदार्थ के समूह को खाने से चटपटा और खट्टे मीठे का स्वाद का अनुभव होता है?

(A) पपीता, केला, चीकू           (B) गुड़, चीनी, शहद

(C) ब्रेड, रोटी, पूरी                 (D) चटनी, नीबू पानी, इमली

प्र 177. आम पापड़ बनाकर धूप में सुखाने का कारण-

(A) नमी दूर करने के लिए

(B) खट्टा मीठा बनाने के लिए

(C) पक्षियों के खाने के लिए

(D) स्वादिष्ट बनाने के लिए

प्र-178. आम से बनने वाली कौन सी खाने की चीज साल भर नहीं रखी जा सकती है

(A) आम का अचार (B) आम पापड़

(C) आम की कढ़ी (D) आम का मुरब्बा

प्र-179. मामिडी तान्दा किससे बनता है-

(A) आम   (B) केला

(C) सेव     (D) अंगूर

प्र-180. बंद पैकेट की खाने की वस्तुएँ खरीदते समय आप कैसे जानेंगे कि वह खाने योग्य है या नहीं-

(A) पैकेट की डिजाइन से

(B) पैकेट की कलर से

(C) पैकेट की नाम से

(D) पैकेट पर दी गई जानकारी से

प्र-181. चने को अंकुरित करने के लिए

(A) कई दिनों तक पानी में डूबोकर रखना चाहिए।

(B) भिगोकर गीले कपड़े में लपेट कर रखना चाहिए

(C) धोकर धूप में रख देना चाहिए

(D) उबालकर फ्रिज में रख देना चाहिए

प्र-182. प्रिया का पौधा मुरझा गया क्योंकि कुछ पौधे को

(A) पर्याप्त पानी नही मिला

(B) पर्याप्त धूप नहीं मिली

(C) पाईप्त हवा नहीं मिली

(D) पर्याप्त खाद नहीं मिली

प्र-183. इनमें से ‘शिकारी पौधा’ है

(A) कैक्टस        (B) नीपेन्थिस

(C) एलोवेरा       (D) लीची

प्र-184.घडसीसर में कितने तालाब एक दूसरे से आपस में जुड़े थे

(A) 5          (B) 8

(C) 9          (D) 7

प्र-185. मृत सागर का पानी होता है।

(A) खट्टा मीठा           (B) मीठा/नमकीन

(C) नमकीन/कड़वा  (D) खट्टा/कड़वा

प्र-186. स्टील की प्लेट और स्टील की चम्मच पानी में तैरेगी या डूबेगी

(A) दोनों तैरेगी 

(B) दोनों डूब जाएगी

(C) प्लेट डूब जाएगी चम्मच तैरेगी

(D) प्लेट तेरेगी चम्मच डूब जाएगी।

प्र-187. पानी में तैरने वाली चीजों के सही समूह को पहचानिए

(A) स्टील की चम्मच, लोहे की कील,.कागज की नाव

(B) कगज की नाव, प्लास्टिक की खाली, बोतल, प्लास्टिक की गेंद

(C) स्टील की चम्मच प्लास्टिक की गेंद,प्लास्टिक की खाली बोतल

(D) कागज की नाव, लोहे की कील,प्लास्टिक की गेंद

प्र-188. रजत को डॉक्टर ने खून की जांच कर मलेरिया से ग्रस्त बताया है इसका कारण है।

(A) एंडीज मच्छर      (B) मकड़ी

(C) मक्खी               (D) मादा एनाफिलीज मच्छर

प्र-189. आरती के रक्त की जांच में हिमोग्लोबिन की कमी पाई गई, उसे कौन सा रोग हुआ ?

(A) चेचक          (B) पेचिश

(C) एनीमिया     (D) टाइफाइड

प्र-190. आजकल स्कूल में बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए कौन सा कार्ड बनवाया जाता।

(A) राशन कार्ड         (B) जन्म प्रमाण पत्र

(C) हेल्थ कार्ड           (D) समग्र आईडी

प्र-191. निम्नलिखित में से ग्रुप लीडर की जिम्मेदारी नहीं है-

(A) रुकने के लिए जगह ढूंढना ।

(B) केवल अपने खाने का इंतजाम करना

(C) साथी के बीमार होने पर उसका ध्यान रखन

(D) पूरे ग्रुप के आगे बढ़ जाने पर ही आगे बढ़ना।

प्र-192. चटटान से उतरने को क्या कहते हैं?

(A) ट्रैकिंग        (B) राफ्टिंग

(C) रैपलिंग      (D) कैंप फायर

प्र-193. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला है।-

(A) पी.वी. सिंधु     (B) बछेंद्री पाल

(C) मैरी कॉम      (D) गीता फोगट

प्र-194. सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी है-

(A) ग्राम पंचायत की        (B) प्रशासन की

(C) हम सबकी                (D) चौकीदार की

प्र-195. श्रीधर ने किले में जिस तोप को देखा वह बनी थी

(A) पीतल की         (B) काँसे की

(C) ताँबे की           (D) लोहे की

प्र-196. किसी दुलान से पानी का नीचे की ओर बहने का मूल कारण है

(A) पृथ्वी का घूमना

(B) पृथ्वी का खिंचाव

(C) पृथ्वी का चपटा होना

(D) पृथ्वी का गोल होना

प्र-197 सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में गई थी

(A) ट्रेन से               (B) हवाई जहाज से 

(C) हेलीकॉप्टर से    (D) स्पेसशिप से

प्र-198. अंतरिक्ष से पृथ्वी दिखाई देती है

(A) गेंद की तरह         (B) सिक्के की तरह

(C) ग्लोब की तरह      (D) गुब्बारे की तरह

प्र-199. वाहनों में किस ईंधन का उपयोग करने 6से सबसे कम प्रदूषण होगा- 

(A) मिट्टी का तेल     (B) पेट्रोल

(C) सी.एन.जी         (D) डीजल

प्र-200. प्रदूषण रहित वाहनों का समूह है-

(A) ट्रक, मोटरसाइकिल, स्कूटर

(B) साइकिल, रिक्शा, घोडागाड़ी

(C) जहाज, कार, ऑटो रिक्शा

(D) बस, कार, रेलगाड़ी

Olympiad Science Part- 1

Olympiad Science Part- 2

Olympiad Science Part- 3

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *