ओलम्पियाड प्रश्न बैंक 2023-24 माध्यमिक कक्षा 6 से 8 विज्ञान Part – 3

विज्ञान ओलम्पियाड माध्यमिक स्तर

प्र 101. ऑस्ट्रेलिया के मरुस्थल में जब पानी नहीं होता था तो स्थानीय लोग पानी “रेगिस्तानी ओक” नाम के पेड़ के किस भाग से लेते थे ?

(A) तना               (C) शाखाएँ

(B) जड़ें                (D) पत्तियाँ

प्र-102. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है…

(A) 11 जुलाई        (B) 5 जून

(C) 21 जून           (D) 2 अक्टूबर

प्र-103. घास की जड़ें कैसी होती हैं?

(A) मजबूत और गहरी

(B) कमजोर और गहरी

(C) कमजोर और छोटी

(D) मजबूत और छोटी

प्र-140. पौधों की पत्तियाँ जल प्राप्त करती हैं-

(A) पौधे के फूलों से

(B) वर्षा जल से

(C) मिट्टी से जड़ों के माध्यम से

(D) दोनों (A) और (C)

प्र-105. मटर का पौधा एक …………..है।

(A) बेल         (C) जड़ी बूटी

(B) जड़        (D) झाड़ी

प्र-106…………….की जड़ें तनों से निकलकर बढ़ते हुए जमीन के अंदर चली जाती हैं एवं बहुत गहरी एवं मजबूत होती हैं।

(A) आम             (B) नीम

(C) जामुन          (D) बरगद

प्र-107. मूली एक-

(A) तना है         (B) पत्ती है

(C) जड़ है        (D) फल है

प्र 108 बिहू का त्योहार मनाया जाता है

(A) महाराष्ट          (C) उत्तराखंड

(B) बिहार             (D) असम

प्र-109. बोरा निम्नलिखित में से किस अनाज की सामान्य किस्म है?

(A) गेहू             (B) मक्का

(C) चावल         (D) रागी

प्र- 110. किसी भी त्योहार, पार्टी, सामाजिक एवं पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों का एक साथ मिलकर भोजन करना कहलाता है।

(A) एकल भोज          (B) सामूहिक भोज

(C) सामूहिक खेल     (D) सामूहिक त्यौहार

प्र-111. असम में बिहू त्योहार कब मनाया जाता है ?

(A) 12 और 13 जनवरी

(B) 14 और 15 जनवरी

(C) 12 और 13 फरवरी

(D) 14 और 15 फरवरी

प्र 112. बच्चों को स्कूल में खाली पेट पढ़ाई में ध्यान ठीक से नहीं लगता, इस कारण स्कूल में.. . योजना चलायी जा रही है।

(A) खेल-कूद

(B) पोषण आहार योजना

(C) स्वास्थ्य परीक्षण

(D) मध्यान्ह भोजन

प्र-113……… राष्ट्रीय त्यौहार है।

(A) गणतंत्र दिवस (B) होली

(C) दीवाली          (D) मकर संक्रांति

प्र- 114. कौन सा पौधा यह संकेत देता है कि मिट्टी की ऊपरी परत सूख गई है-

(A) यूनिकॉर्न         (B) पिचर

(D) क्रोटन            (C) लैवेंडर

115. गुरुद्वारे में कड़ा प्रसाद बांटा जाता है

(A) अरदास के बाद

(B) सुबह और सूर्यास्त के बाद

(C) अरदास के पहले

(D) दोपहर में

प्र 116. अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर………………. है?

(A) गुरुद्वारा          (B) चर्च

(C) मंदिर             (D) मस्जिद

प्र 117. लंगर से हमें क्या सीख मिलती है ?

(A) भोजन पकाना          (B) भोजन का वितरण

(C) सामुदायिक एकता  (D) इनमें से कोई नहीं

प्र-118. अगर आपको कोई काम जल्दी पूरा करना है तो

(A) आप अकेले उसे करेंगे

(B) आप उस काम को जल्दी-जल्दी करेंगे

(C) आसपास के लोगों की मदद से मिलकर करेंगे

(D) आप समय का ध्यान नहीं रखेंगें

प्र-119. खाद्य जाल में शामिल होते हैं

(A) निर्जीव       

 (B) सजीव

(C) (A) व (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

प्र-120. आपके घर या स्कूल में बनाया जाने वाला कोई भी नियम होना चाहिए

(A) केवल लड़कों के लिए

(B) केवल लड़कियों के लिए

(C) लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग

(D) लड़के और लड़कियों दोनों के लिए एक समान

प्र-121. पोचमपल्ली में अधिकांश लोग हैं-

(A) किसान

(B) बुनकर

(C) प्लंबर

(D) कारपेंटर

प्र-122. पोचमपल्ली……… राज्य में स्थित है।

(A) मध्य प्रदेश       (B) तमिलनाडु

(C) तेलंगाना          (D) केरल

प्र-123. हाथ से बनी सजावटी घरेलू वस्तुओं को कहते है

(A) हस्तशिल्प       (B) दीवाल घड़ी

(C) साड़ी              (D) पर्दे

प्र-124. पोचमपल्ली में पारंपरिक व्यवसाय है-

(A) पढ़ाई करना     (B) कालीन बनाना

(C) पेड़ लगाना      (D) सड़क बनाना

प्र-125. जो व्यक्ति धागों से कपड़ा बनाता है उसे कहते हैं-

(A) लोहार          (B) बढ़ई

(C) बुनकर         (D) कुम्हार

प्र-126. केवल रेत से बने पर्वत कहलाते हैं

(A) रेत पहाड़ियाँ        (B) रेगिस्तान पहाड़ियाँ

(C) रेत के टीले          (D) मिट्टी टीले

प्र-127. परिवहन का सबसे तेज साधन

(A) कार      (B) हवाई जहाज

(C) ट्रेन       (D) जल जहाज

प्र-128. केरल में पाए जाने वाले पेड़ों का समूह है 

(A) नारियल, केला, कटहल    (B) अमरुद, अंगूर, अनार

(c) सेब, पपीता, तरबूज          (D) जामुन, इमली, संतरा

प्र-129. सौंफ की विशेषता है-

(A) तेज गंध है

(B) आमतौर पर भोजन में पाउडर के रूप में जोड़ा जाता है

(C) मुंह ताजा करता है

(D) ये सभी।

प्र-130. कुट्टन के बगीचे में

(A) जीरा

(B) छोटी और बड़ी इलायची उगते हैं।

(C) लाल मिर्च

(D) धनिया पत्ते

प्र-131. लाल मिर्च की ज्यादा मात्रा होने पर भोजन का स्वाद होगा

(A) मीठा          (B) खट्टा

(C) कड़वा       (D) तीखा

प्र 132. जब दांत में दर्द होता है तो किस मसाले का उपयोग किया जाता है ?

(A) काली मिर्च          (B) लौंग

(C) जीरा                  (D) सौंफ   

प्र. 133. कौन से राज्य में सबसे ज्यादा मसालों का उत्पादन होता है?

(A) मध्यप्रदेश    (B) छत्तीसगढ

(C) केरल          (D) उत्तरप्रदेश

प्र-134. किस मसाले को काले मोती भी कहते हैं?

(A) लॉंग            (B) हल्दी

(C) काली मिर्च  (D) राई

प्र-135. थन्नामंडी किस राज्य में स्थित है।

(A) दिल्ली          (B) जम्मू कश्मीर

(C) उत्तराखंड    (D) पंजाब

प्र-136. हमारे देश के समुद्री क्षेत्र में रक्षा करने वाली सेना को कहते हैं.

(A) वायु सेना          (B) थल सेना

(C) अग्नि सेना         (D) जल सेना

प्र-137. किसी भी दुर्घटना के होने पर घायलों को दी जाने वाली आकस्मिक सहायता को कहते हैं-

(A) राहत राशि          (B) मेडिकल इमरजेंसी

(C) स्थायी आवास     (D) आहार

प्र-138. “स्किटपो पुल” गाँव में स्थित है?

(A) लद्दाख         (B) लेह

(C) मणिपुर       (D) मेघालय

प्र-139. अगर आपके स्कूल में कोई विकलांग बच्चा है तो वह स्कूल में कैसे प्रवेश करेगा ?

(A) चलकर         (B) रैंप एवं व्हीलचेयर द्वारा

(C) उठाकर       (D) इनमें से कोई नहीं

प्र-140. नौसेना दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 21 दिसंबर     (B) 16 दिसंबर

(C) 4 दिसंबर       (D) 8 दिसंबर

प्र-141. मेरे कान एवं पैर नहीं होते हैं, मैं पृथ्वी की कंपन से चीजों को पहचान एवं देख पाता हूँ। मेरा नाम है

(A) सांप        (C) चींटी

(B) गौरैया     (D) चूहा

प्र-142. गांधी जी की 150वीं वर्षगांठ पर “स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी एवं फर्ज है” समझने के लिए अभियान चलाया गया-

(A) भारत छोडो अभियान

(B) साक्षरता अभियान

(C) स्वच्छ भारत अभियान

(D) पढ़ना बढ़ना अभियान

प्र. 143. असम के घर जमीन से 8-10 फीट ऊंचे बास एवं लकड़ी से बनाए जाते है जिसका कारण है-

(A) असम में सर्दी बहुत होती है।     (B) असम में बारिश बहुत होती है।

(C) असम में गर्मी बहुत पड़ती है।   (D) (B) और (C)

प्र-144. पेट दर्द को ठीक करने के लिए किस घरेलू मसाले का उपयोग किया जाता है।

(A) अजवाइन    (B) मिर्ची

(C) मेथी             (D) शक्कर

प्र-145. पानी एवं स्पर्श से फैलने वाले रोगों को कहते हैं

(A) संक्रामक रोग (B) कैंसर

(C) जोड़ों का दर्द (D) बेरी-बेरी

प्र-146. पहेली के लिए कुएँ से बाल्टी खींचना आसान होगा

(A) घिरनी न होने पर     (B) घिरनी (पुल) होने पर

(C) चिकनी सतह से      (D) बिना रस्सी के

प्र-147. पहेली के पिताजी ने गेहूँ की फसल बोई जिसके साथ कुछ पौधे बिना बोए ही उग गए उन पौधों को कहेंगे-

(A) जड़              (B) तना

(C) खरपतवार   (D) झाड़ी

प्र 148. बूझो और पहेली का परिवार 10 दिनों के लिए पिकनिक पर जा रहा है वह भोजन के साथ क्या लेकर जाएगा जो लंबे समय तक खराब न हो-

(A) रोटी           (B) दाल

(C) चावल        (D) अचार एवं मुरब्बा

प्र 149 पत्तियों पर पाए जाने वाले ऐसे छोटे-छोटे छिद्र जो वातावरण से ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड का प्रदान करते हैं वे कहलाते हैं-

(A) फल      (B) रंध्र (स्टोमेटा)

(C) जड      (D) फूल

प्र-150 जड़ें पौधों के लिए कार्य करती हैं-

(अ) पोधों को जमीन से बाँधना

(ब) मृदा से जल एवं लवण को अवशोषित करना ।

(स) श्वसन क्रिया करना ।

(द) कोई कार्य नहीं करती है।

इनमें से सही कथन है-

(A) अ और स

(B) अ, ब और स

(C) स और द

(D) अ और ब

 

Olympiad Science Part- 1

Olympiad Science Part- 2

Olympiad Science Part- 4

Olympiad Science Part- 5

 

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *