ओलम्पियाड प्रश्न बैंक 2023-24 माध्यमिक कक्षा 6 से 8 विज्ञान Part – 5

विज्ञान ओलम्पियाड माध्यमिक स्तर

प्र-201. पेट्रोल-डीजल का भंडार है.

(A) सीमित       (B) असीमित

(C) कम           (D) अधिक

प्र-202. चांगपा भेड़ बकरियों को रखने की जगह को किस नाम से बुलाते हैं ?

(A) लेखा         (B) रेवो

(C) टैट           (D) सराय       

प्र-203. आपको पहाड़ पर एक टैट में 2 दिन अकेले रहना हो तो आप अपने साथ लेकर जाएंगे

(A) चादर, ठंड के कपड़े, डंडा

(B) बैग, बिस्तर, बिस्किट

(C) पतली दरी सूती कपड़े, रोटी सब्जी

(D) पिंग बैग, गर्म कपड़े, सूखा खाना

प्र-204. भूकंप या अन्य आपदा के समय कुत्ते की मदद क्यों लेते हैं?

(A) उसके सूंघने की क्षमता के कारण

(B) उसके देखने की शक्ति के कारण

(C) उसके सुनने की शक्ति के कारण

(D) उसकी वफादारी के कारण।

प्र-205. मिजोरम में कितने प्रतिशत लोग जंगलों से जुड़े हैं ?

(A) 25%        (B) 40%

(C) 50%       (D) 75%

प्र-206. सूर्यमणि किस आंदोलन से संबंधित थे-

(A) झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन

(B) चिपको आंदोलन

(C) नर्मदा बचाओ आंदोलन

(D) उपरोक्त सभी

प्र-207. बाहर का तापमान ठंडा होने पर मुंह से निकलने वाली हवा होगी

(A) बाहर के तापमान से ठंडी

(B) बाहर के तापमान से गर्म

(C) बाहर के तापमान से बराबर

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्र-208. जलवाष्प पानी की बूंदों में बदल जाएगी-

(A) चिकनी सतह मिलने पर   (B) खुरदरी जगह मिलने पर

(C) गर्म जगह मिलने पर        (D) ठंडी जगह मिलने पर

प्र-209. घरों में वेंटिलेशन (जालियाँ) ऊपर लगाए जाते हैं-

(A) घर को सुंदर बनाने के लिए       (B) ठंडी हवा को बाहर निकालने के लिए

(C) गर्म हवा को निकालने के लिए   (D) घर में पक्षियों को अंदर आने के लिए

प्र-210. कुडुक भाषा में जंगल को कहते हैं?

(A) वन          (B) अभ्यारण्य

(C) तोरांग     (D) तुरंग

प्र-211.एक फसल काटने के बाद जमीन को कुछ साल आराम देते हैं, वह खेती है-

(A) मिश्रित खेती (B) झूम खेती कुछ

(C) यांत्रिक खेती (D) विशिष्ट खेती

प्र-212. पोलियों से बचाव के लिये कौन सा स्लोगन हैं-

(A) जिंदगी भर का इलाज   (B) दो बूंद जिंदगी की

(C) जिंदगी के बाद भी        (D) दोबारा जिंदगी न मिलेगी

प्र-213. मेंडल ने बगीचे में किन पौधों पर प्रयोग किये?

(A) चने के            (B) मटर के

(C) सोयाबीन के   (D) गेहूं के

प्र-214. कर्ज वसूलने का कार्य करता है।

(A) मुकादम         (B) खरीददार

(C) किरायेदार      (D) रिश्तेदार

प्र-215. रोजगार की तलाश में कुछ परिवार अपना घर छोड़ दूसरी जगह चले जाते हैं उसे कहते है

(A) निवास      (B) पलायन

(C) भ्रमण       (D) आवास

प्र-216 धनु का परिवार शक्कर के कारखाने के पास खेत में रहता था –

(A) मिट्टी से बने मकान में

(B) गन्ने के सूखे पत्ते और रस निकले गन्नों की झोपड़ी में

(C) सीमेंट से बने मकान में 

(D) लकड़ी से बने मकान में

प्र-217. मध्यप्रदेश में सबसे अधिक कौन सी फसल होती हैं-

(A) गेहूँ, बाजरा (B) गेहूँ, सोयाबीन

(C) मक्का, सरसों (D) धान, चना

प्र-218. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान स्थित है-

(A) उमरिया      (B) पचमढ़ी

(C) शिवपुरी     (D) मंडला

प्र-219……… खनिज से पेंसिल की लीड एवं स्लेट बनती है।

(A) ग्रेफाइट         (B) लोहा

(C) बॉक्साइट      (D) मैग्नीज

प्र-220. सोनू ने चीटियों की कतार के बीच में पेंसिल रखकर उनका रास्ता रोका, तो कुछ चीटियां अपनी कतार से अलग चलने लगती है, क्योंकि-

(A) वे रास्ता भटक जाती हैं।

(B) घबरा जाती है।

(C) वे उन्हें अपनी साथी चीटियों की गंध नहीं आती है।

(D) ये अपने साथियों को दृढ़ती हैं।

प्र-221. कुछ पक्षियों की दृष्टि इतनी तेज होती है कि ये हमसे चार गुना अधिक दूरी से वस्तु को देख पाते हैं। ऐसे पक्षियों का समूह कौन सा है-

(A) मोर, मुर्गा, चील

(B) गिद्ध, कौवा, तोता ,

(C) चील, गिद्ध बाज,

(D) मोर, बाज, कौवा

प्र-222, रात में जागने वाले जानवरों जैसे उल्लू. चमगादड़ आदि को सभी वस्तुओं का रंग दिखाई देता है।

(A) लाल और सफेद रंग       (B) सफेद और काला रंग

(C) लाल और काला रंग       (D) हरा और पीला रंग

प्र-223. अपने शरीर से उत्पन्न बिजली तरंगों के द्वारा खतरे की चेतावनी दे कर अपने साथियों को कौन-सा जीव सतर्क करता है?

(A) कुत्ता          (B) मछली

(C) बंदर          (D) पक्षी

प्र-224. रात के समय बाघ अपने शिकार की स्थिति का पता करने के लिए अपने शरीर के किस अंग की सहायता लेता है। –

(A) कान        (B) नाक

(C) मूँछे         (D) आँखें

प्र-225 यदि किसी मकान या दुकान में आग लग जाती है, तो आप इसकी सूचना सबसे पहले किसे देंगे

(A) पुलिस को

(B) दमकल केन्द्र को

(C) एंबुलेंस को

(D) स्वास्थ्य विभाग को

प्र-226. सर्दियों के दिनों में सामान्यतः हमें घरों में छिपकलियाँ दिखाई नहीं देती हैं, क्योंकि

(A) उन्हें भोजन नही मिल पाता है

(B) थक कर बैठ जाती है

(C) वे शीत निंद्रा में चली जाती हैं

(D) घर के बाहर घूमने निकल जाती हैं।

प्र-227. आपने देखा होगा कि हाथी के कान बहुत बड़े-बड़े होते हैं। हाथी अपने कानों को बार-बार हिलाता है। वह ऐसा क्यों करता है ?

(A) ऐसा करके वह अपने विशालकाय शरीर की गर्मी को कानों के द्वारा बाहर निकालता है तथा शरीर का रक्त संचार भी नियंत्रित करता है।

(B) ऐसा करके वह मक्खियां भगाता है।

(C) ऐसा करके वह छोटे जीवों को डराता

(D) कानों को बार-बार हिलाना उसकी आदत होती है।

प्र 228. केंचुए को किसान का परम मित्र कहा जाता है क्योंकि

(A) वह पक्षियों का भोजन होते हैं।

(B) वह मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाते हैं।

(C) वह दूसरे कीड़ों को मिट्टी के अंदर दबा देते हैं।

(D) वह चुपचाप सोते रहते हैं।

प्र-229. यदि आपको चित्र में दिया गया वाद्य यंत्र बनाने को दिया जाए तो आप निम्न में से किस सामग्री का उपयोग करते-

(A) बाँस              (B) सूखा कद्दू

(C) सूखी लौकी    (D) प्लास्टिक पाइप

प्र-230. राजू के खेत में साँप को देखकर, वहाँ 0 खड़े लोग उसे मारने का प्रयास करने लगे तो राजू ने उन्हें साँप को मारने से रोका और कहा कि साँप किसान का मित्र होता है क्योंकि

(A) वह किसानों का मनोरंजन करता है।

(B) वह फसल को हानि पहुँचाने वाले चूहों को खाता है।

(C) वह मिट्टी को उपजाऊ बनाता है।

(D) वह किसान को काटता नहीं है।

प्र-231. यदि किसी को साँप काट लेता है तो डॉक्टर के आने से पहले प्राथमिक उपचार के लिए आप क्या उपाय करें-

(A) तात्रिक के पास ले जाएंगे।

(B) डॉक्टर का इंतजार करेंगे।

(C) काटने वाली जगह के ऊपर-नीचे कपड़े को कस कर बाँधेगें।

(D) काटने की जगह पर कोई दवाई लग देंगे।

प्र-232. मीना जैम लगी ब्रेड को डिब्बे से बाहर निकालना भूल गई थी। एक सप्ताह बाद जब उसने डिब्बा खोला तो देखा कि-

(A) ब्रेड सूख गई थी।   

(B) ब्रेड पर शैवाल लग गई थी।

(C) ब्रेड पर बैक्टीरिया लग गए थे।

(D) ब्रेड पर फफूंद लग गई थी।

प्र-233. ऊँचे पहाड़ों पर चढ़ते समय पर्वतारोही अपने साथ ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर जाते हैं क्योंकि

(A) पहाड़ों पर खाना बनाने के लिए

(B) पहाड़ों पर चढ़ते समय सांस लेने के लिए

(C) पहाड़ों पर आग जलाने के लिए

(D) गुब्बारों में हवा भरने के लिए

प्र-234. रोशनी ने बहुत ही जतन से आम का अचार डाला । उसने आम के छोटे छोटे टुकड़ों को मसाला लगा कर बर्तन में भरकर रख दिया लेकिन अचार खराब हो गया क्योंकि

(A) अचार में नमक की मात्रा अधिक थी।

(B) अचार गीले हाथ या चम्मच सेनिकाला गया था।

(C) वर्तन धातु से बना था।

(D) अचार का बर्तन प्लाष्टिक का नहीं

प्र-235. इनमें से कौन सा पौधा जल के द्वारा अपने बीजों का प्रकीर्णन करता है ?

(A) आक            (C) आम

(B) नारियल        (D) कपास

प्र-236. कुछ पौधों के बीज पतले और रोंएदार होते हैं। ये बीज हवा के द्वारा फैलाए जाते हैं। इस प्रकार के बीज निम्नलिखित में से किसके होंगे-

(A) अमरूद      (B) कपास

(C) टमाटर        (D) कमल

प्र-237. चित्र में घर की छत पर गिरता हुआ वर्षा काजल इकट्ठा किया जा रहा है-

(A) तालाब में        (B) कुँए में

(C) बावड़ी में        (D) टैंक में

प्र-238. जल ही हमारा जीवन है, अतः जल की बचत करने के लिए नहाते समय आप क्या उपयोग करेंगे

(A) बाथ-टब         (B) पाइप

(C) फव्वारा          (D) बाल्टी और मग

प्र-239. पहाड़ी व ठंड़े क्षेत्रों में बने घरों या, मकानों की विशेषता होती है

(A) घरों में अधिक खिड़कियाँ होना

(B) घरों में अधिक दरवाजें होना

(C) घरों की मोटी-मोटी दीवारें होना

(D) घरों में बड़े-बड़े टाइल्स होना

प्र. 240. पहाड़ी व ठंडे क्षेत्रों जैसे लेंह, लद्दाख आदि में पाये जाने वाले जानवरों के शरीर की बनावट इस प्रकार की होती है कि जिससे वे अत्यधिक ठंड में भी जीवित रह सकें

(A) गर्दन का लंबा होना

(B) पैरों का गद्देदार होना

(C) शरीर पर घने व लंबे बाल होना

(D) विशालकाय भारी शरीर होना

प्र-241. इनमें से किस कार्य को डॉक्टर नहीं करते हैं ?

(A) रोगियों की जाँच करना

(B) रोगियों का उपचार करना

(C) रोगी की स्थिति की निगरानी करना

(D) रोगी का आधार कार्ड बनाना

प्र-242. सेठ कन्नूलाल के घर चोरी हो गई है। इसकी FIR दर्ज कराने के लिए सेठ जी को किसके पास जाना चाहिए ?

(A) अदालत           (B) पुलिस थाना

(C) वकील             (D) सरपंच

प्र-243. घास की जड़ें कैसी होती हैं?

(A) मजबूत और गहरी         (B) कमजोर और गहरी

(C) कमजोर और छोटी        (D) मजबूत और छोटी

प्र-244. वे लोग जो जंगलों में रहते हैं, जंगल से प्राप्त उत्पादों पर निर्भर होते हैं। उनके जीवनयापन के लिए उपयुक्त लघु उद्योग होगा

(A) मशीनें बनाना         (B) कम्प्यूटर बनाना

(C) टोकरी बनाना        (D) इमारतें बनाना

प्र-245 फसल कटने के बाद अनाज का सुरक्षित भंडारण आवश्यक होता है। यदि आप किसान होते तो अनाज को कीड़ों से बचाकर लंबे समय तक रखने के लिए इनमें से किसका प्रयोग करते ?

(A) गुलाब की पत्तियों का   (B) आम की पत्तियों का

(C) घास का                     (D) नीम की पत्तियों का

प्र-246. तीन टीन जमीन का अर्थ ऐसी जमीन से है जिस पर

(A) तीन टीन रखे जा सकें

(B) तीन टीन बीज बोये जा सकें

(C) तीन टीन लगायें जा सके

(D) तीन टीन पर जमीन रखी जा सके

प्र-247. यदि सारे जंगल नष्ट हो जाएं तो आपके विचार में पर्यावरण पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा ?

(A) पर्यावरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

(B) पर्यावरण का संतुलन बिगड़ जाएगा।

(C) वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ जाएगी।

(D) पर्यावरण अच्छा हो जाएगा।

प्र-248. मोहन एक किसान है। उसके खेत में लगी बाजरे की फसल पक कर तैयार हो गई है। बाजरे की बाली से दाना अलग करने के लिए, मोहन इनमें से किसका उपयोग करेगा ?

(A) सिल बट्टा     (B) ओखली मूसल

(C) सूपा-पत्थर   (D) मटकी-गिलास

प्र-249. हमारे अच्छे स्वास्थ्य और आवास के लिए कौन सा स्थान उपयुक्त है ?

(A) जहाँ आसपास कारखाने होते हैं।

(B) जहाँ आसपास पेड़ होते हैं।

(C) जहाँ आसपास अधिक गाड़ियाँ चलती हैं।

(D) जहाँ आस-पास बाजार होते हैं।

प्र-250. बर्फीले पहाड़ों पर चढ़ते समय पर्वतारोहियों को विटामिन सी और आयरन की गोलियों के साथ गरमा-गरम चॉकलेट वाला दूध नाश्ते में दिया जाता है-

(A) अधिक तापमान के लिए।

(B) घबराहट से बचने के लिए।

(C) ठंड से बचाव, स्फूर्ति व शक्ति के लिए।

.(D) गर्मी से बचाव और ताकत के लिए।

Olympiad Science Part- 1

Olympiad Science Part- 2

Olympiad Science Part- 3

Olympiad Science Part- 4

Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *