Modal Qus Paper Class-5th Environment for Annual exam preparation

5th पर्यावरण अध्ययन (Environment)
Modal Question Paper Half Yearly Exam 2023-24
बहुविकल्पीय प्रश्न
निर्देश — प्रश्न को पढ़कर नीचे दिए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए –
प्रश्न 1.एक चींटी अपनी टोली की चींटी को पहचान पाती है क्योंकि—
(A) चीटियों में देखने की क्षमता होती है।
(B) चीटियों में सुनने की क्षमता होती है।
(C) चीटियों में सूॅंघने की क्षमता होती है।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
उत्तर— (C) चीटियों में सूॅंघने की क्षमता होती है।
प्रश्न 2. निम्न में से कौन सा सांप जहरीला नहीं होता है?
(A) अजगर
(B) करैत एवं नाग
(C) दुबोइया
(D) अफाई
उत्तर— (A) अजगर
प्रश्न 3. जीभ के कौन से हिस्से से स्वाद का ज्यादा पता चलता है?
(A) आगे
(B) पीछे
(C) दायीं
(D) बायीं
उत्तर— (A) आगे
प्रश्न 4. पैकेट वाली खाने-पीने की चीजों को कब खरीदना ही नहीं चाहिए?
(A) जब पैकेट में कम सामग्री हो।
(B) पैकेट में जब ज्यादा हवा भरी हुई हो।
(C) जब पैकेट हल्का लग रहा हो।
(D) पैकेट में समाप्ति तिथि खत्म हो गई हो।
उत्तर— (D) पैकेट में समाप्ति तिथि खत्म हो गई हो।
प्रश्न 5. किसके बीज की ऊपरी सतह खुरदरी नहीं होती है?
(A) आम
(B) भिण्डी
(C) पपीता
(D) धनिया
उत्तर— (B) भिण्डी
रिक्त स्थान पूर्ति प्रश्न
1. ताजा और साफ सुथरा जल हमें नलकूप से प्राप्त होता है।
2. शक्कर पानी में घुलनशील पदार्थ है।
3. प्राचीन काल के किलों में हवा एवं प्रकाश के लिए खिड़कियाॅं, रोशनदान और दरवाजे बनाए जाते थे।
4. अंतरिक्ष में सुनीता विलियम्स के बाल गुरुत्वाकर्षण की कमी के कारण खड़े थे।
5. पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ने का कारण इसके भंडार सीमित होना है।
अतिलघुउत्तरीय प्रश्न
निर्देश— नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर 1 या 2 शब्दों में लिखिए।
प्रश्न 1. काॅंसे की बनी कोई दो चीजों के  नाम लिखो।
उत्तर— मूर्ति, तोप
प्रश्न 2. पहाड़ों पर चढ़ने के लिए जिन चीजों की जरूरत पड़ती है उनमें से कोई दो चीजों के नाम बताओ।
उत्तर— रस्सी, पानी की बोतल।
प्रश्न 3. कौन से वाहनों का उपयोग करने पर प्रदूषण नहीं होगा? कोई दो के नाम लिखो।
उत्तर— साइकिल, तांगा
प्रश्न 4. पृथ्वी के मॉडल (नमूने) को क्या कहा जाता है?
उत्तर— ग्लोब
प्रश्न 5. किसी तालाब के किनारे खड़े होने पर आपको जो दिखाई देगा उनमें से कोई दो के नाम बताओ।
उत्तर— मछली, कमल का फूल
प्रश्न 6. मच्छर के काटने पर कौन सा रोग होता है?
उत्तर— मलेरिया।
लघुउत्तरीय प्रश्न
निर्देश— नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर 2 से 3 वाक्यों में लिखिए।
प्रश्न 1. पानी में निम्न चीजों को घोलने पर कौन-कौन सी चीज खुल जाएगी लिखो।
नमक, मिट्टी, कोयला, तेल, शक्कर, लकड़ी, गुड़, शहद, पत्थर, कागज, क्लोरीन, फिटकरी।
उत्तर— पानी में घुलने वाली चीजें— नमक, शक्कर, गुड़, शहद, क्लोरीन, फिटकरी।
प्रश्न 2. निम्न जानवरों में से उनके सोने का समय कितना है लिखो।
बिल्ली, गाय, जिराफ, अजगर
उत्तर— बिल्ली— 12 घंटे
गाय— 4 घंटे
जिराफ— 2 घंटे
अजगर— 12 घंटे
प्रश्न 3. बछेन्द्री ने चोटी पर तिरंगा क्यों गाड़ा होगा?
उत्तर— बछेन्द्री ने चोटी पर तिरंगा देश तथा महिलाओं के सम्मान में गाड़ा कि हम भी किसी से कम नहीं हैं।
प्रश्न 4. चाँद से जुड़े कौन-कौन से त्यौहार मनाए जाते हैं?
उत्तर— चाँद से जुड़े कई त्यौहार, जैसे—करवाचौथ, ईद, गणेश चतुर्थी, अहोई अष्टमी आदि मनाये जाते हैं।
प्रश्न 5. क्या तुम्हें या तुम्हारे आस-पास किसी को डॉक्टर ने अंकुरित खाना खाने की सलाह दी है? क्यों?
उत्तर— जी हाँ, डॉक्टर अंकुरित खाना खाने की सलाह देते हैं क्योंकि यह आहार पौष्टिक है।
प्रश्न 6. अपने ग्लूकोज कहां देखा है, इसका स्वाद कैसा होता है?
उत्तर— हमनें अस्पतालों में मरीजों को ग्लूकोज़ की बोतल चढ़ते देखा है। इसका स्वाद मीठा होता है।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
निर्देश— नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर 7 से 8 वाक्यों में लिखिए।
प्रश्न 1. क्या तुमने कभी किसी को छोटी दीवारों पर चढ़ते देखा है ? दीवार पर चढ़ने और ऊँची चट्टान पर चढ़ने में तुम्हें क्या अंतर लगता है?
उत्तर— जी हाँ, दीवारों पर चढ़ते देखा है। दीवारें सपाट होती हैं जबकि चट्टानें ऊबड़-खाबड़ होती हैं। दोनों में अंतर यह है कि दीवार सपाट होने के कारण उस पर चढ़ना थोड़ा कठिन होता है, परन्तु पहाड़ों पर चढ़ने में उतनी मुश्किल नहीं आती।
प्रश्न 2. मक्खी से कौन-कौन सी बीमारियाँ फैलती हैं। और कैसे?
उत्तर— मक्खी से टाइफाइड, हैजा, पेचिश आदि बीमारियाँ फैलती हैं। मक्खी जब गंदगी पर, प्रदूषित खाने पर बैठती हैं तो उनके पैरों में जीवाणु चिपक जाते हैं। फिर यही मक्खी खाने पर बैठती हैं तो पैर में चिपके हानिकारक जीवाणु खाने के द्वारा हमारे शरीर में पहुँच जाते हैं। इस तरह मक्खियाँ बीमारी फैलाती हैं।
प्रश्न 3. पापड़, चटनी, बड़ियाँ आदि तुम्हारे यहाँ कैसे बनाते हैं?
उत्तर— पापड़, चटनी तथा बड़ियाँ निम्नलिखित प्रकार से बनाते हैं—
पापड़— उड़द की दाल को पीसकर नमक, मिर्च, जीरा, कलौंजी आदि डालकर आटे की तरह गूँथ लेते हैं। आटा गूंथकर इसे तेल लगाकर मुलायम बनाया जाता है। फिर आटे की लोई बनाकर पापड़ बनाते हैं।
चटनी— हरा धनियाँ, हरी मिर्च, टमाटर, अदरक को अच्छे से धोकर मिक्सी के पॉट में डालते हैं। फिर नमक, जीरा, हींग, अमचूर पाउडर डालकर मिक्सी से पीसकर चटनी तैयार करते हैं।
बड़ियाँ— बड़ियाँ बनाने के लिए मूंग की दाल को रात भर भिगोते हैं। सुबह दाल पीसकर उसमें हींग मिलाते हैं। फिर धूप में कपड़ा बिछाकर छोटी-छोटी पकौड़ी जैसा आकार बनाते हैं। दो दिन धूप में सुखाने के पश्चात् बड़ियाँ तैयार हो जाती हैं।
प्रश्न 4. बीज किस-किस तरह बिखरते हैं ? किन्हीं दो तरीकों के बारे में अपने शब्दों में लिखो।
उत्तर— उत्तर-बीज पशु-पक्षियों, मनुष्यों, हवा और पानी के द्वारा बिखरते हैं।
(1) मनुष्य और पशु-पक्षी फल खाते हैं और उनके बीज इधर-उधर डाल देते हैं।
(2) कुछ बीज पानी में बहकर एक जगह से दूसरी जगह चले जाते हैं।
(3) कुछ हल्के बीज हवा द्वारा उड़कर एक जगह से दूसरी जगह चले जाते हैं।
Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *