Modal Qus Paper Class-4th Hindi for Annual exam preparation

Class 4th हिन्दी (Hindi) ब्लूप्रिंट आधारित हल मॉडल प्रश्न पत्र
Solved Model Question Paper अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2023-24
बहुविकल्पीय प्रश्न
निर्देश — प्रश्न को पढ़कर नीचे दिए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए –
प्रश्न 1. रविंद्र नाथ ठाकुर ने अपना विद्यालय किस स्थान पर खोला था?
(A) श्रीकांत निकेतन
(B) परमार्थ निकेतन
(C) शांति निकेतन
(D) प्रशांत निकेतन
उत्तर— (C) शांति निकेतन
प्रश्न 2. फूलों से हमें सीखना चाहिए—
(A) चिल्लाना
(B) हंसना
(C) सोना
(D) रोना
उत्तर— (B) हंसना
प्रश्न 3. निम्न में बहुवचन शब्द है।
(A) नदी
(B) नारी
(C) तालियाॅं
(D) बेटा
उत्तर— (C) तालियाॅं
प्रश्न 4. देश की सीमाओं की रखवाली कौन करता है?
(A) मजदूर
(B) विद्यार्थी
(C) किसान
(D) सैनिक
उत्तर— (D) सैनिक
प्रश्न 5. दीवाली पर पटाखे फोड़ते समय क्या नहीं करेंगे?
(A) अकेले में पटाखे नहीं फोड़ेंगे।
(B) लापरवाही से पटाखे फोड़ेंगे।
(C) बम पटाखे घर के अन्दर नहीं फोड़ेंगे।
(D) अनारदाना हाथ में लेकर नहीं चलाएँगे।
उत्तर— (B) लापरवाही से पटाखे फोड़ेंगे।
रिक्त स्थान पूर्ति प्रश्न
निर्देश― उपयुक्त शब्दों से नीचे दिए गए रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए—
1. प्रभु तेरा उपकार कि मैं भारत में रहता हूं।
2. जगदीशचन्द्र बसु को पेड़-पौधों और जीव-जन्तुओं से गहरा लगाव था।
3. समय की कीमत जानने वाला व्यक्ति रंक से राजा हो जाता है।
4. रविंद्र नाथ को गीतांजलि पुस्तक पर नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ था।
5. नर्मदा नदी का एक नाम रेवा भी है।
अतिलघुउत्तरीय प्रश्न
निर्देश— नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर 1 या 2 शब्दों में लिखिए।
प्रश्न 1. नर्मदा नदी किन दो पर्वतों के बीच बहती है?
उत्तर— विन्ध्य और सतपुड़ा।
प्रश्न 2. बालक कदम्ब के पेड़ को किस नदी के किनारे चाहता है?
उत्तर— यमुना
प्रश्न 3. “मेरे खूंटे ने इस घोड़े को जन्म दिया है।” यह बात किसने किससे कहीं
उत्तर— ठग ने बूढ़े बाबा से।
प्रश्न 4. माता जी को पत्र लिखने पर कि आदर्श सूचक शब्द का प्रयोग करेंगे?
उत्तर—पूजनीय
प्रश्न 5. किस यंत्र की सहायता से पता चलता है कि पेड़ पौधे भी हमारी तरह सुख-दुख का अनुभव करते हैं?
उत्तर— क्रेस्कोग्राफ
प्रश्न 6. कवि भारतवर्ष में किसे अपना सगा गिनना चाहता है?
उत्तर— प्रकृति, पुरूष एवं पशु पक्षी
लघुउत्तरीय प्रश्न
निर्देश— नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर 2 से 3 वाक्यों में लिखिए।
प्रश्न 1. आप रम्मू की जगह होते तो क्या करते?
उत्तर— यदि हम रम्मू की जगह होते तो माँ द्वारा दिये गये अपने हिस्से से सन्तुष्ट होते अथवा माँ से थोड़ी और मिठाई देने का आग्रह करते।
प्रश्न 2. समय की कीमत न जानने वाले व्यक्ति कैसे होते हैं?
उत्तर— समय की कीमत न जानने वाले व्यक्ति मूर्ख होते हैं, वे अपने जीवन में पिछड़ जाते हैं। उनका जीवन नष्ट हो जाता है।
प्रश्न 3. निम्नलिखित शब्दों का वाक्य में प्रयोग कीजिए—
शुभकामना, कर्त्तव्य
उत्तर- 1. शुभकामना— मेरी शुभकामना सदा तुम्हारे साथ रहेगी।
2. कर्त्तव्य— हमें सदैव अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए।
प्रश्न 4. जगदीशचन्द्र बसु का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
उत्तर— जगदीशचन्द्र बसु का जन्म 30 नवम्बर, 1858 को बंगाल प्रान्त में ढाका जिले के विक्रमपुर के पास राढ़ी खाल गाँव में हुआ था।
प्रश्न 5. निम्न शब्दों के विलोम शब्द लिखिए—
खट्टा, नरम, प्रिय, अपमान
उत्तर— खट्टा — मीठा
नरम — कठोर
प्रिय — अप्रिय
अपमान — सम्मान।
प्रश्न 6. रवीन्द्र को ‘कोकिलकण्ठी’ क्यों कहते थे?
उत्तर— रवीन्द्र बहुत अच्छा गाते थे। उनकी आवाज सुरीली थी, अत: सब उनको ‘कोकिलकण्ठी’ कहते थे।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
निर्देश— नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर 7 से 8 वाक्यों में लिखिए।
प्रश्न 1. नीचे दी गई पंक्तियों का संदर्भ एवं प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए—
तुम आँचल फैलाकर अम्मा,
हीं पेड़ के नीचे,
ईश्वर से कुछ विनती करतीं,
बैठी आँखें मींचे।
तुम्हें ध्यान में लगी देख,
मैं धीरे-धीरे आता,
और तुम्हारे फैले आँचल के
नीचे छिप जाता।
उत्तर- संदर्भ— प्रस्तुत पंक्तियाँ हमारी पाठ्य-पुस्तक ‘भाषा-भारती’ के ‘यह कदम्ब का पेड़’ नामक पाठ से ली गई हैं। इसकी रचयिता सुप्रसिद्ध कवयित्री ‘सुभद्राकुमारी चौहान’ हैं।
प्रसंग— इस कविता में कवयित्री ने बाल-मनोभावों व एक माँ के वात्सल्य-प्रेम का बड़ा ही सुन्दर वर्णन किया है।
व्याख्या— बालक अपनी मां से कहता है— हे माँ ! मेरी इस नादानी एवं हठ पर तुम परेशान हो, आँचल फैलाकर पेड़ के नीचे बैठ जातीं और आँखें बन्द करके भगवान से मेरी सलामती के लिए प्रार्थना करतीं। तुम्हें यूँ प्रार्थना में मग्न देख मैं धीरे-धीरे बिना आवाज किए कदम्ब से उतरकर नीचे आता और तुम्हारे ममतामयी आँचल के नीचे छिप जाता।
OR
आँख खोलकर सुबह-सुबह
मैं मन में कहता हूँ,
प्रभु तेरा उपकार कि
मैं भारत में रहता हूँ।
मेरी मातृभूमि है भारत,
मैं भारत के योग्य बनूँ,
मातृभूमि की प्रकृति, पुरुष,
पशु सबको अपना सगा गिनूँ।
उत्तर- संदर्भ— प्रस्तुत पंक्तियाँ हमारी पाठ्य-पुस्तक ‘भाषा-भारती’ के “प्रार्थना’ नामकपाठ से ली गई हैं। इसके रचयिता भवानी प्रसाद ‘मिश्र’ हैं।
प्रसंग— इस कविता में कवि ने स्वयं को भारत-भूमि पर जन्म देने के लिए ईश्वर का उपकार बताया है।
व्याख्या— कवि सबेरे नींद से उठकर सबसे पहले ईश्वर को धन्यवाद देते हुए कहता है कि भारत-भूमि पर रहना उसके लिए ईश्वर के उपकार के जैसा है। भारतवर्ष कवि की जन्मस्थली है। वह चाहता है कि वह अपने देश के लायक बनकर उसकी सेवा करे। साथ ही, यहाँ की प्रकृति, लोगों व पशु-पक्षियों इत्यादि को अपना ही भाई-बन्धु माने।
प्रश्न 2. दीपावली पर्व पर निबंध लिखिए—
उत्तर— हमारे देश की संस्कृति में त्यौहारों का विशेष महत्व है। भारतवर्ष में अनेक धार्मिक एवं राष्ट्रीय त्यौहार मनाये जाते हैं। इनमें से ‘दीपावली’ हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है। यह कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है।
कहा जाता है कि आज ही के दिन भगवान श्रीराम, जब चौदह वर्ष का वनवास पूरा करने के पश्चात् लंका विजय करके अयोध्या वापस आये थे, तो अयोध्यावासियों ने उनके स्वागत में घर-घर दीपक जलाये थे और रोशनी की थी।
दीपावली के पर्व पर घरों, दुकानों एवं कारखानों में सफाई की जाती है। दीवारों पर रंग-रोगन होता है। दीपावली के दिन शाम को लोग अपने घरों एवं दुकानों मैं लक्ष्मीजी का पूजन करते हैं। चारों ओर सजावट होती है, मिठाइयाँ खरीदी और खायी जाती हैं। बच्चे, बड़े सभी रंग-बिरंगी आतिशबाजी चलाते हैं।
वास्तव में दीपावली सुख-समृद्धि की प्रतीक लक्ष्मीजी के पूजन का पावन पर्व हैं।
OR
किसी पालतू पशु पर निबंध लिखिए—
गाय
भारतवर्ष में पशुओं को भी धन माना जाता है। देश में कई प्रकार के ऐसे पशु पाये जाते हैं जिन्हें लोग घरों में पालते हैं। गाय एक ऐसा ही पालतू पशु है।
हम गाय को ‘गोमाता’ कहते हैं। चार पैर का यह जानवर अत्यन्त सीधा होता है। यह हमारे लिए अत्यन्त लाभदायक है, क्योंकि इसके द्वारा हमें बहुत-सी उपयोगी चीजें मिलती हैं। गाय के चार पैर, दो सींग, दो आँखें, दो कान तथा एक लम्बी पूँछ होती है। यह सफेद, काली, बादामी, चितकबरी आदि कई रंगों में पायी जाती है। यह घास व भूसा खाती है और बदले में हमें सम्पूर्ण आहार रूपी ‘दूध’ देती है। गाय का दूध अत्यन्त पौष्टिक होता है। इसके गोबर से हम कण्डे बना सकते हैं जो ईंधन के रूप में उपयोग किये जा सकते हैं।
हमारे देश में गाय का धार्मिक महत्व भी है। इसके गोबर को शुद्ध माना जाता है। गोबर से घरों को लीपकर पवित्र किया जाता है। सम्पूर्ण भारतवर्ष में गाय की पूजा की जाती है।
प्रश्न 3. अपने कक्षा अध्यापक को दो दिन के अवकाश हेतु आवेदन पत्र लिखिए।
उत्तर—
सेवा में,
श्रीमान कक्षाध्यापक महोदय जी,
शासकीय प्राथमिक शाला, भोमा।
जिला सिवनी
विषय – 2 दिन के अवकाश हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
विनम्र निवेदन है कि मैं आपकी कक्षा में 4 थी का छात्र हूॅं। आगामी 22 दिसम्बर को मेरी बड़ी बहन की शादी है, अत: मैं 22 व 23 दिसम्बर को विद्यालय में उपस्थित नहीं हो सकूँगा। कृपया मुझे उपर्युक्त 2 दिनों का अवकाश प्रदान करने का कष्ट करें। उचित विनय सेवा में पेश है।
दिनांक-…… आपका आज्ञाकारी शिष्य
22 दिसम्बर 2023 …… मयूर
………………………….. कक्षा 4 थी
OR
अपनी माताजी को परीक्षा की तैयारी का विवरण देने हेतु पत्र लिखिए —
66, बारापत्थर, सिवनी (म.प्र.)
दिनांक 22/12/2023
पूजनीय माताजी,
सादर चरण स्पर्श।
मैं कुशलपूर्वक हूँ। आशा है आप सब भी सकुशल होंगे। माताजी, यहाँ मेरी पढ़ाई काफी जोरों से चल रही है। मेरी परीक्षाएँ नजदीक हैं। मुझे पूरी आशा है कि मैं अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होऊँगी। आप परीक्षा हेतु मेरी तैयारी को लेकर किसी भी प्रकार की चिन्ता मत करना।
गर्मी की छुट्टियों में आपके पास जरूर आऊंगी। शेष कुशल है। पिताजी को चरण स्पर्श।
.…..…..……………. आपकी पुत्री
.…..…..……………. पुनीता
प्रश्न 4. सोचिए और लिखिए—
क्या होगा यदि?
(क) किसान हल नहीं चलाएँ तो ——
(ख) छात्र पढ़ाई नहीं करें तो ———
(ग) सब मिलकर कार्य न करें तो ——-
(क) किसान हल नहीं चलाएँ तो ——
उत्तर— यदि किसान हल नहीं चलाएँगे तो खेतों में अन्न नहीं उपजेगा, अन्न के अभाव में मनुष्य, पशु-पक्षी जीवित नहीं बच सकेंगे। चारों ओर त्राहि-त्राहि मच जायेगी।
(ख) छात्र पढ़ाई नहीं करें तो ———
उत्तर— यदि छात्र पढ़ाई नहीं करेंगे, तो उन्हें ज्ञान प्राप्त नहीं होगा और न ही वे अच्छे व सुयोग्य नागरिक बन पायेंगे। इससे देश का विकास थम जायेगा और उसका भविष्य अन्धकारमय हो जायेगा
(ग) सब मिलकर कार्य न करें तो ——-
उत्तर— यदि सब मिलकर कार्य नहीं करेंगे, तो देश आगे नहीं बढ़ सकेगा। सब ओर खुशहाली नहीं आ पायेगी।
OR
बूढ़े बाबा ने ठग को कैसे झूठा सिद्ध किया?
उत्तर— ठग के कहने पर कि भला पानी में आग कैसे लग सकती है? बूढ़े बाबा ने कहा कि जब खूँटा किसी घोड़े को जन्म दे सकता है, तो भला पानी में आग क्यों नहीं लग सकती ? और यदि पानी में आग लगना सम्भव नहीं है, तो उसका यह कहना भी झूठ के सिवा कुछ नहीं है कि खूँटे ने घोड़े को जन्म दिया है। इस प्रकार बूढ़े बाबा ने ठग को झूठा सिद्ध कर दिया।
Education Point की जानकारी टेलीग्राम ग्रुप पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें एवं Telegram Group join करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point की सभी जानकारीयां Category Wise देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Education Point पर visit करने के लिए आपका धन्यबाद

क्या आपको जानकारी अच्छी लगी । कमेंट्स में अवश्य लिखे । आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें अवस्य बताए ।

🙏🏻 आपका दिन शुभ हो 🙏🏻

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *