SCIENCE PRACTICE PAPER-1 for Annual Evaluation Class-8

PRACTICE PAPER SAMPLE-1

for Annual Evaluation Class-8

Subject- Science

Note: All questions are compulsory.

प्रश्न 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए –

(i) खरपतवार हटाने की प्रक्रिया है –

(अ) कटाई

(ब) निराई

(स) भण्डारण

(द) फटकना

(ii) हाइड्रा में प्रजनन होता है –

(अ) मुकुलन द्वारा

(ब) द्विखंडन द्वारा

(स) संलयन द्वारा

(द) कायांतरण द्वारा

(iii) थर्मोसेटिंग प्लास्टिक है –

(अ) PVC

(ब) पॉलीथीन

(स) बैकेलाइट

(द) पॉलिएस्टर

(iv) ईंधन के अपूर्ण दहन से कौन सी गैस उत्पन्न होती है –

(अ) सल्फर

(ब) कार्बन मोनो ऑक्साइड

(स) आक्सीजन

(द) नाइट्रोजन

(v) धनुष को खींचने के लिए धनुर्धर द्वारा लगाये गये वल का उदाहरण है –

(अ) गुरुत्व बल का

(व) चुंबकीय बल का

(स) असम्पर्क बल का

(द) पेशीय बल का

प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए –

(i) सूर्य के सबसे समीप का ग्रह …………… है।

(ii) हैजा ……………  के द्वारा होने वाला रोग है।

(iii) चीनी को एल्कोहल में परिवर्तित करने का प्रक्रम ……………  कहलाता है।

(iv) धातुएँ अम्लों से अभिक्रिया कर …………… गैस बनाती है।

प्रश्न 3. अतिलघुउत्तरीय प्रश्न

(i) स्थिर वैद्युत बल किसे कहते हैं?

(ii) तारामण्डल किसे कहते है? कोई दो तारामण्डलों के नाम लिखिए।

(iii) कोलतार के कोई तीन उपयोग लिखिए।

(iv) हमें जैव विविधता का संरक्षण क्यों करना चाहिए?

(v) जरायुज जंतु किसे कहते हैं? दो उदाहरण लिखिए।

(vi) उर्वरक तथा खाद में तीन अंतर लिखिए।

प्रश्न 4. लघुउत्तरीय प्रश्न

(i) सर्पी घर्पण, स्थैतिक घर्षण से कम क्यों होता है? व्याख्या कीजिए ।

(ii) तेज वर्षा के समय किसी लाइनमैन के लिए बाहरी मुख्य लाइन के विद्युत तारों की मरम्मत करना सुरक्षित नहीं होता है? व्याख्या कीजिए ।

(iii) समझाइए, थर्मोसेंटिग प्लास्टिक से निम्नलिखित क्यों बनाये जाते हैं-

(अ) डेगची के हत्थे        (ब) विद्युत प्लग/स्विच

प्रश्न 5. एल.पी.जी. लकड़ी से अच्छा घरेलू ईंधन है, कारण लिखिए ।

अथवा

अम्ल वर्षा किसे कहते हैं?

प्रश्न 6. ‘सजीवों में कोशिका मूलभूत संरचनात्मक इकाई है’ । समझाइए ।

अथवा

मानव तंत्रिका कोशिका का रेखाचित्र बनाइए ।

प्रश्न 7. पाँच अंतःस्त्रावी ग्रंथियों के नाम तथा उनके द्वारा स्त्रावित हार्मोन्स के नाम लिखिए।

अथवा

यौवनारम्भ के समय होने वाले शारीरिक परिवर्तनों की सूची बनाइए ।

प्रश्न 8. तड़ित से अपनी सुरक्षा के कोई पाँच उपाय लिखिए।

अथवा

आवेशित गुब्बारा दूसरे आवेशित गुब्बारे को प्रतिकर्षित करता है, जबकि अनावेशित गुब्बारा आवेशित गुब्बारे द्वारा आकर्षित किया जाता है। व्याख्या कीजिए ।

प्रश्न 9. (i) श्रव्य तथा अश्रव्य ध्वनियों से आप क्या समझते हैं?

(ii) दोलन आवृत्ति किसे कहते हैं?

अथवा

(i) ध्वनि प्रदूषण मानव के लिए किस प्रकार हानिकारक है? वर्णन कीजिए।

(ii) एक दोलक 4 सेकंड में 40 बार दोलन करता है। इसका आवर्तकाल ज्ञात कीजिए।

प्रश्न 10. (i) कैलाइडोस्कोप की रचना का वर्णन कीजिए।

(ii) कैलाइडोस्कोप का एक उपयोग लिखिए ।

अथवा

(i) मानव नेत्र का नामांकित रेखाचित्र बनाइए।

(ii) परावर्तन के नियम लिखिए।

प्रश्न 11. (i) क्या आप नींबू के अचार को ऐल्यूमिनियम पात्रों में रख सकते हैं? स्पष्ट कीजिए । 

(ii) सोडियम और पोटेशियम को मिट्टी के तेल में क्यों रखा जाता है? 

अथवा

(i) धातु और अधातु में निम्नलिखित गुणों के आधार पर अंतर बताइए – 

(अ) दिखावट    (ब) कठोरता   (स) आघातवर्धनीयता  (द) तन्यता   (इ) उष्मा तथा विद्युत के चालक

(ii) ऐलुमिनियम की पन्नी का उपयोग खाद्य सामग्री को लपेटने में क्यों किया जाता है?

प्रश्न 12. (i) पेयजल क्या होता है? जल को शुद्ध कैसे किया जाता है?

(ii) जल प्रदूषण के कोई दो कारण लिखिए ।

अथवा

(i) पौधा घर प्रभाव का अपने शब्दों में वर्णन कीजिए। (5)

(ii) दो गैसों के नाम लिखिए जो पौधाघर प्रभाव में योगदान करती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *