SCIENCE PRACTICE PAPER-2 for Annual Evaluation Class-8

PRACTICE PAPER SAMPLE-2

for Annual Evaluation Class-8

Subject- Science

Note: All questions are compulsory.

 

प्रश्न 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए –

(i) निम्नलिखित में से मानव निर्मित रेशा है –

(अ) कपास

(ब) रेशम

(स) नाइलॉन

(द) ऊन

(ii) निम्नलिखित में से किसको पीटकर पतली चादरों में परिवर्तित किया जा सकता है?

(अ) जिंक

(ब) फॉस्फोरस

(स) सल्फर

(द) आक्सीजन

(iii) मलेरिया परजीवी का वाहक है –

(अ) मादा एनॉफ्लीज मच्छर

(ब) कॉकरोच

(स) घरेलू मक्खी

(द) तितली

(iv) एक टेडपोल जिस प्रक्रम द्वारा वयस्क में विकसित होता है वह है –

(अ) निषेचन

(ब) कायातंरण

(स) रोपण

(द) मुकुलन

(v) सूर्य से सबसे दूरी वाला ग्रह है – –

(अ) बुध

(स) मंगल

(ब) पृथ्वी

(द) नेप्ट्यून

प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए –

(i) धनुष को खींचने के लिए धनुर्धर द्वारा लगाया गया बल बल का उदाहरण है।

(ii) जलना प्रारम्भ होने से पहले ईंधन को उसके गर्म करना आवश्यक है। ताप तक

(ii) फसल उगाने से पहले प्रथम चरण मिट्टी की होती है।

(iv) सूक्ष्मजीवों को की सहायता से देखा जा सकता है।

प्रश्न 3. अतिलघुउत्तरीय प्रश्न

(i) ऐसे दो उदाहरण दीजिए जिनमें लगाए गए बल द्वारा वस्तु की आकृति में परिवर्तन हो जाए।

(ii) ग्रहों के अतिरिक्त सौर परिवार के अन्य दो सदस्यों के नाम लिखिए ।

(iii) सीएनजी और एलपीजी का ईंधन के रूप में उपयोग करने के क्या लाभ हैं? एक-एक लाभ लिखिए।

(iv) रेड डाटा पुस्तक क्या है?

(v) युग्मनज और गर्भ में एक भिन्नता दीजिए।

(vi) सिंचाई किसे कहते हैं? जल संरक्षित करने वाली दो विधियों के नाम लिखिए ।

प्रश्न 4. लघुउत्तरीय प्रश्न

(i) तरल में गति करने वाली वस्तुओं की आकृति विशेष प्रकार की क्यों बनाते हैं, वर्णन कीजिए।

(ii) क्या शुद्ध जल विद्युत का चालन करता है? यदि नहीं, तो इसे चालक बनाने के लिए हम क्या कर सकते हैं?

(ⅲ) थर्मोप्लास्टिक और थर्मोसेंटिंग प्लास्टिक के मध्य अन्तर को स्पष्ट कीजिए ।

प्रश्न 5. मोमबत्ती की ज्वाला का नामांकित (चिन्हित ) चित्र बनाइए।

अथवा

समझाइए कि CO₂ किस प्रकार आग को नियंत्रित करती है।

प्रश्न 6. पादप कोशिका का नामांकित चित्र बनाइए ।

अथवा

जन्तु कोशिका एवं पादप कोशिका में अंतर लिखिए।

प्रश्न 7. यौवनारम्भ के समय होने वाले शारीरिक परिवर्तनों की सूची बनाइए ।

अथवा

किशोरावस्था को परिभाषित कीजिए । किशोरावस्था में किस प्रकार का आहार सर्वोत्तम है?

प्रश्न 8. भूकम्प क्या होता है? भारत के तीन राज्यों (प्रदेशों) के नाम लिखिए, जहाँ भूकम्पों के झटके अधिक संभावित हैं।

अथवा

आवेशित गुब्बारा दूसरे आवेशित गुब्बारे को प्रतिकर्षित करता है, जबकि अनावेशित गुब्बारा आवेशित गुब्बारे द्वारा आकर्पित किया जाता है। व्याख्या कीजिए।

प्रश्न 9. (i) शोर तथा संगीत में क्या अंतर है? क्या कभी संगीत शोर बन

सकता है?

(ii) निम्नांकित वाद्ययंत्रों में उस भाग को पहचानिए जो ध्वनि उत्पन्न करने के लिए कंपित होता है –

(अ) ढोलक    (ब) सितार   

अथवा

(i) मानव वाक्यंत्र का चित्र वनाइए ।

(ii) अपने वातावरण में ध्वनि प्रदूषण के स्त्रोतों के नाम लिखिए ।

प्रश्न 10. (i) नियमित तथा विसरित परावर्तन में अन्तर बताइए। 

(ii) पार्श्व-परिवर्तन किसे कहते हैं?

अथवा

(i) यह दर्शाने के लिए कि आपतित किरण, परावर्तित किरण तथा आपतन बिन्दु पर अभिलम्ब एक ही तल में होते है, एक क्रियाकलाप का वर्णन कीजिए।

(ii) प्रकाश का विक्षेपण किसे कहते है?

प्रश्न 11. (i) धातु और अधातुओं के भौतिक गुणों में अन्तर लिखिए। (कोई पाँच)

(ii) आयरन और मैग्नीशियम की ऑक्सीजन के साथ निम्नलिखित अभिक्रियाओं को पूरा करिए – 

(अ) आयरन (Fe) + ऑक्सीजन (O₂) + जल (H₂O) →?

(ब) मैग्नीशियम (Mg) + ऑक्सीजन (O₂) ?

अथवा

(i) धातु और अधातुओं के उपयोग लिखिए। (कोई पाँच) 

(ii) फास्फोरस को जल में क्यों रखा जाता है?

प्रश्न 12. (i) स्वच्छ पारदर्शी जल सदैव पीने योग्य होता है। टिप्पणी लिखिए । 

(ii) जल प्रदूषण के कोई दो कारण लिखिए ।

अथवा

(i) शुद्ध वायु तथा प्रदूषित वायु में अंतर स्पष्ट कीजिए। 

(ii) वायु को प्रदूषित करने वाली दो गैसों के नाम लिखिए । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *